Grah Gochar: वैदिक ज्योतिष के सभी 9 ग्रह आकाश मंडल में 12 राशियों और 27 नक्षत्रों के बीच गोचर करने के दौरान युति-प्रतियुति और विभिन प्रकार के योग-संयोग बनाते हैं। इनमें कुछ योग-संयोग सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव वाले भी होते हैं, तो कुछ बेहद दुर्लभ होते है। ऐसा ही एक योग है बुध और शनि का द्विद्वादाश योग। ग्रहों की खास स्थितियों से बनने वाले योगों में द्विद्वादाश बेहद शुभ माना गया है। यह योग तब बनता है जब दो ग्रह एक-दूसरे से 2वें और 12वें भाव में स्थित होते हैं। बुध और शनि के इस विशेष योग से उनके बीच सामंजस्यपूर्ण ऊर्जा का बनती है।
बुध-शनि के द्विद्वादाश योग का ज्योतिष महत्व
बुध बुद्धि, वाणी, व्यापार और संचार के कारक हैं, जबकि शनि कर्म, अनुशासन और स्थायित्व के कारक हैं। जब ये दोनों ग्रह द्विद्वादाश योग में आते हैं, तो यह व्यक्ति के जीवन में अनुशासित सोच, व्यवस्थित कार्यशैली और दीर्घकालिक सफलता प्रदान करते हैं। शनिवार 8 फरवरी, 2025 की रात में 3 बजकर 25 मिनट पर बुध और शनि द्विद्वादाश योग का निर्माण करेंगे। ज्योतिषी शास्त्र की गणितीय गणना के अनुसार, जब बुध और शनि एक दूसरे से मात्र 30 की डिग्री की दूरी पर स्थित होंगे, तब यह योग बनेगा। बुध-शनि के इस योग को बुद्धि और अनुशासन का मेल कहा है। यह योग व्यक्ति को व्यावहारिक और तार्किक दृष्टिकोण अपनाने में मदद करता है। व्यापार और करियर में उन्नति के योग बनते हैं।
ये भी पढ़ें: Vastu Shastra: सावधान! कहीं आपने भी तो नहीं रखा है इस दिशा में फिश एक्वेरियम, कंगाल होते नहीं लगेगी देर!
बुध-शनि के द्विद्वादाश योग का राशियों पर असर
बुध-शनि का द्विद्वादाश योग जीवन के विभिन्न पहलुओं में स्थिरता और सफलता प्रदान करता है। यह योग व्यक्ति को व्यवस्थित और तार्किक दृष्टिकोण अपनाने में मदद करता है। 8 फरवरी को बनने वाले बुध-शनै के इस योग का असर यूं तो सभी राशियों पर पड़ेगा, लेकिन विशेष रूप से 5 राशियों के जातकों के जीवन में यह योग नई ऊर्जा और सकारात्मक बदलाव लेकर आएगा। आइए जानते हैं, इन 5 राशियों पर इसका प्रभाव कैसा रहेगा?
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए यह योग करियर और धन लाभ के नए द्वार खोलने वाला सिद्ध होगा। नौकरीपेशा जातकों को करियर में उन्नति और प्रमोशन का योग बन रहा है। उच्च अधिकारियों से प्रशंसा मिलेगी, जिससे आत्मविश्वास बढ़ेगा। व्यापार से जुड़े लोग किसी बड़ी डील को हासिल करने में सफल होंगे। नए साझेदार मिल सकते हैं और व्यापार का विस्तार होने की संभावना है। रुके हुए कार्यों में तेजी आएगी और धन लाभ के नए स्रोत बनेंगे। निवेश से बड़ा लाभ मिलने के संकेत हैं। बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और सेल्स-मार्केटिंग से जुड़े लोगों को खास लाभ होगा।
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए यह योग पारिवारिक जीवन और आर्थिक स्थिति में स्थायित्व लाएगा। आर्थिक मजबूती से पारिवारिक सुख में बढ़ोतरी होगी। घर-परिवार में शांति और समृद्धि आएगी। पारिवारिक विवादों का समाधान होगा और रिश्तों में सामंजस्य बढ़ेगा। पैतृक संपत्ति से लाभ मिलने के प्रबल योग हैं। यह समय निवेश करने के लिए भी शुभ है, जिससे दीर्घकालिक लाभ होगा। जो लोग नया व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए यह समय अनुकूल रहेगा। रियल एस्टेट, कृषि और कंस्ट्रक्शन के काम में तेजी आएगी और खूब लाभ होगा।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए यह योग शिक्षा और करियर में बड़ी सफलता लेकर आएगा। विद्यार्थियों और नौकरीपेशा लोगों के लिए यह समय काफी लाभकारी सिद्ध हो सकता है। छात्रों के लिए यह समय अत्यधिक अनुकूल रहेगा। प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलने की प्रबल संभावना है। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या वेतन वृद्धि का लाभ मिल सकता है। जो लोग नई नौकरी की तलाश में हैं, उनके लिए अच्छे अवसर मिलेंगे। अपने कौशल और ज्ञान के कारण समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी। लोग आपकी सलाह और निर्णयों का सम्मान करेंगे।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह योग स्वास्थ्य और रिश्तों के लिहाज से बहुत शुभ रहेगा। जो लोग लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं से परेशान थे, उन्हें अब राहत मिलेगी। मानसिक और शारीरिक रूप से ताजगी महसूस होगी। पुराने विवाद खत्म होंगे और परिवार एवं मित्रों के साथ संबंध बेहतर होंगे। उधार दिया हुआ धन वापस मिलेगा और धन संबंधी परेशानियां समाप्त होंगी। शिक्षा, प्रशासन, आईटी, हेल्थकेयर, साइकोलॉजी और रिसर्च के काम से जुड़े लोगों की इनकम में जबरदस्त वृद्धि होगी।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए यह योग नई शुरुआत और बड़े बदलाव का संकेत है। व्यापार में विस्तार के प्रबल योग हैं। लंबे समय से रुके हुए प्रोजेक्ट पूरे होंगे और नए प्रोजेक्ट की शुरुआत होगी। नौकरीपेशा जातकों को नई जिम्मेदारियां मिलेंगी, जो भविष्य में उन्नति का मार्ग प्रशस्त करेंगी। घर-परिवार में शुभ कार्य होने की संभावना है, जैसे विवाह या नए सदस्य का आगमन। मैन्युफैक्चरिंग, निर्माण उद्योग, इंफ्रास्ट्रक्चर और मैनेजमेंट के सेक्टर में विशेष सफलता मिलेगी।
ये भी पढ़ें: Video: छाया ग्रह केतु से क्यों लगता है डर, 2025 में किस पर होगा कैसा असर? पंडित सुरेश पांडेय से जानें
डिस्क्लेमर: यहां दी गई ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।