---विज्ञापन---

Gemstone: मंगल ग्रह का रत्न इन 2 राशियों के लिए भाग्यशाली, जानें किसे नहीं करना चाहिए धारण?

Gemstone: मंगल ग्रह का रत्न मूंगा कुछ राशि के लिए फायदेमंद माना जाता है तो कुछ के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। आइए जानते हैं किसके लिए मूंगा किसे पहनना चाहिए और किसे नहीं?

Edited By : Simran Singh | Updated: Jan 13, 2025 16:59
Share :
Gemstone Coral stone of Mars is lucky for these 2 zodiac signs know who should not wear it
मूंगा किसे पहनना चाहिए और किसे नहीं?

Gemstone: Moonga Ratan Ke Fayde: रत्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति अपने कमजोर ग्रह को मजबूत बनाने के लिए रत्न को धारण कर सकता है। हालांकि, जो ग्रह पहले से मजबूत हैं उनके लिए उस रत्न को धारण करना फलदायी नहीं हो सकता है। बात करें ग्रहों के सेनापति मंगल की तो इस ग्रह की मजबूती या दोष को दूर करने के लिए रत्न धारण किया जा सकता है। मंगल ग्रह का रत्न मूंगा कुंडली में मांगलिक दोष मुक्ति दिलाने के लिए धारण किया जा सकता है।

ज्योतिष शास्त्र में मूंगा रत्न को कुछ राशि के लोगों के लिए भाग्यशाली माना गया है तो कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनके लिए मूंगा का रत्न धारण करना नुकसानदायक हो सकता है। आइए जानते हैं किसे मूंगा रत्न पहनना चाहिए और किसे नहीं?

---विज्ञापन---

इन 2 राशियों के लिए भाग्यशाली

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगल का रत्न यानी मूंगा, मेष राशि और वृश्चिच राशि के लिए भाग्यशाली माना जाता है। अंक ज्योतिष शास्त्र में मूलांक 6 वालों के लिए मूंगा पहनना शुभ होता है। इसके अलावा मांगलिक दोष के असर को कम करने या दूर करने के लिए भी मूंगा रत्न को पहनने की सलाह दी जाती है।

किसे नहीं पहनना चाहिए मूंगा?

धनु और मकर राशि के लोगों को मूंगा नहीं पहनना चाहिए। इसके अलावा अगर आपने हीरा पहन रखा है तब भी मूंगा न पहनें। मंगल ग्रह अगर कुंडली में पहले से मजबूत है तो मूंगा रत्न धारण न करें। मूंगा एक प्रभावशाली रत्न माना जाता है जिसके शुभ व अशुभ प्रभाव जीवन पर पड़ सकते हैं। इसलिए किसी ज्योतिष को कुंडली दिखाने के बाद ही कोई भी रत्न धारण करना जरूरी होता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- शनि का रत्न इन 2 राशियों को बनाता है मालामाल! जानें किन राशियों को बना सकता है कंगाल?

कैसे और कब करें मूंगा धारण?

रत्न ज्योतिष के अनुसार जन्म कुंडली को दिखाने के बाद ही मूंगा धारण करें। मूंगा को चांदी या सोने की अंगूठी बनवाकर धारण किया जा सकता है। मूंगा भी अलग-अलग रंग के साथ मिलता है तो ये भी जरूर सलाह कर लें कि लाल, भूरे, सिंदूरी कौन से रंग का मूंगा पहनना शुभ हो सकता है। मंगलवार के दिन मूंगा रत्न धारण किया जाता है। इसे पहनने से पहले दूध में कुछ देर रत्न को रखें और धूप और गंगाजल आदि से शुद्ध करने के बाद अनामिका उंगली में मूंगा रत्न को पहन लें।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Jan 13, 2025 04:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें