Dussehra 2023: पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, रावण एक महान ज्ञानी पंडित के साथ तमाम तरह की विद्याएं और साधनाओं में प्रांगण था। कहा जाता है कि रावण ज्योतिष और तंत्र-मंत्र की विद्या का तो प्रकांड विद्वान था। रावण अपने तंत्र और मंत्र की विद्या रावण संहिता में लोगों की समस्याओं का समाधान और सभी इच्छाओं की पूर्ति के लिए बताया गया है। तो आज इस खबर में रावण संहिता के कुछ चमत्कारी मंत्रों के बारे में, जिसका जाप करने के बाद आपकी किस्मत संवर सकती है। तो आइए विस्तार से जानते हैं।
आर्थिक तंगी दूर करने के उपाय
जो जातक आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं, और ढ़ेर सारा मेहनत करने के बाद भी आप धन इकट्ठा नहीं कर पा रहे हैं। तो आप भगवान कुबेर का इस मंत्र ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवाणाय, धन धन्याधिपतये धन धान्य समृद्धि मे देहि दापय स्वाहा इस मंत्र का से दशहरे के दिन जाप करें। मान्यता है कि जो जातक दशहरे पर भगवान कूबरे के इस मंत्र का जाप कर लेता है, उस पर कुबेर भगवान की कृपा बरसती है। साथ ही घर में धन का भंडार भरा रहता है। यदि आप मां लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं, तो दशहरे के दिन ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं नम: ध्व: ध्व: स्वाहा मंत्र का रुद्राक्ष की एक माला से जाप करें।
यह भी पढ़ें- नवरात्रि में करें महिषासुर मर्दनी स्तोत्र का पाठ, मिलेगा मां दुर्गा का आशीर्वाद
शिव तांडव स्तोत्र
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, रावण को भगवान शिव का अनन्य भक्त माना गया है। मान्यता है कि रावण भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए कठिन तपस्या किया था। रावण भगवान शिव की भक्ति में शिव तांडव की रचना भी किया था। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, रावण द्वारा बनाए गए शिव तांडव स्तोत्र का पाठ जो जातक करता है, उस पर भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है। साथ ही जीवन की सारी बाधांए भी दूर हो जाती है। मान्यता है कि जो जातक शिव तांडव स्तोत्र का पाठ करता है, उस जातक की कुंडली में नवग्रहों से जुड़े दोष समाप्त हो जाता है। साथ ही सुख-सौभाग्य में भी वृद्धि होती है।
यह भी पढ़ें- आज से अगले एक महीने तक दोनों हाथों से धन बटोरेंगे 5 राशियों के लोग! सूर्य देव दिलाएंगे जबरदस्त उन्नति
रावण संहिता मंत्र
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, रावण संहिता स्तोत्र का पाठ बहुत ही शक्तिशाली माना गया है। मान्यता है कि जो जातक किसी को अपनी ओर आकर्षित करना चाहता है या समाज में मान-सम्मान बढ़ाना चाहते हैं। तो ऐसे में आपको रावण संहित में बताए गए कुछ उपायों को करना होगा। रावण संहिता के अनुसार, आपको एक बेलपत्र को पीसकर उसका तिलक लें। मायन्ता है कि जो जातक बेलपत्र का तिलक लेता है, उसका समाज में मान-सम्मान और यश में वृद्धि होती है।
यह भी पढ़ें- आज बना है शक्ति और शनि का शुभ संयोग, 2 उपाय से मिलेंगे शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती से मुक्ति
डिस्क्लेमर:यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।