Dudh Ke Upay: दूध सेहत के लिए बहुत ही अधिक फायदेमंद माना गया है। दूध का फायदे का जिक्र आयुर्वेद और विज्ञान दोनों में भी किया गया है। साथ ही दूध का महत्व धार्मिक दृष्टि में भी बहुत अधिक माना गया है। इसके साथ ही किसी भी पूजा-पाठ में कच्चा दूध का प्रयोग भी किया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव को दूध से अभिषेक करने की परंपरा माना गया है साथ ही दूध को चंद्रमा का कारक भी माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चंद्र देव की पूजा में भी दूध चढ़ाया जाता है। यहां तक की तंत्र-मंत्र की साधनाओं में भी कच्चे दूध का प्रयोग किया जाता है। तो आइए कच्चे दूध के ज्योतिष उपायों के बारे में जानते हैं।
कच्चे दूध के उपाय
आर्थिक तंगी से मुक्ति पाने के लिए
लोग लाख कोशिश करने के बाद भी अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार नहीं ला पाते हैं। व्यक्ति इसके लिए दिन रात मेहनत या नौकरी भी करते हैं, लेकिन कोई फायदा नहीं होता है। यहां तक की जो जातक नौकरी करते हैं, उनको भी प्रमोशन नहीं मिल पाता है।
तो इन सभी परेशानियों से मुक्ति के लिए सबसे पहले आपको रविवार की रात एक गिलास दूध लेना होगा। इसके बाद दूध को सोते समय सिर के पास रखें और सो जाए। इस बात का ध्यान रखें कि दूध दाहिने हाथ की ओर रखा होना चाहिए।
यह भी पढ़ें- घर की उत्तर दिशा में कभी भी भूलकर ना करें लाल रंग का इस्तेमाल, वरना हो पल भर में हो जाएंगे कंगाल
मान्यता है कि अगले दिन प्रातकाल उठकर बिनी किसी की नजर में आए छुपके से दूध को बबूल के पेड़ की जड़ में अर्पित कर दें। आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि ये सब काम करते हुए कोई आपको न देखें। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यह उपाय आपको करीब 11 रविवार तक करना होग। मान्यता है कि ऐसा उपाय करने से आर्थिक तंगी से मुक्ति मिल जाएगी। साथ ही आपके घर में कभी भी धन से संबंधित किसी भी तरह की समस्या नहीं हो पाएगी।
दूध से करें ग्रह शांति
यदि किसी जातक की कुंडली में ग्रहों की स्थिति कमजोर है और ग्रह अशुभ चाल चल रहे हैं, जिसके कारण आपको किसी भी काम में सफलता नहीं मिल पाती है, तो ऐसे में आपको सोमवार के दिन नियमित रूप से शिवलिंग पर कच्चा दूध अर्पित करें। मान्यता है कि ऐसा लगातार 7 सोमवार तक करना होगा। तभी आपकी कुंडली से ग्रहों की स्थिति ठीक हो जाती है।
यह भी पढ़ें- करवा चौथ पर पति अपनी पत्नी को भूलकर न दें 3 तोहफा, वैवाहिक जीवन में बिगड़ सकता है रिश्ता
डिस्क्लेमर:यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।