Diwali 2023 Ghee or Oil Deepak Niyam: हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल दिवाली का त्योहार 12 नवंबर को यानी कल मनाया जाएगा। लोग इस दिन को बेसब्री से इंतजार करते हैं, क्योंकि दिवाली के दिन मां लक्ष्मी भगवान गणेश की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। मान्यता है कि जो कोई दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा-अर्चना और कथा-आरती करता है, उसके जीवन में अंधकार मिट जाता है। दिवाली को लेकर मान्यता है इस दिन लक्ष्मी-गणेश की पूजा के अलावा दीपक जलाने से घर-परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है। इतना ही नहीं, वास्तु शास्त्र तो यह भी कहता है कि दिवाली के दिन सही दिशा दिया जलाने से वास्तु दोष भी दूर होते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि दिवाली की पूजा में घी या तिल किसका दीपक जलाना शुभ है और इस दिन दीया जलाने के खास नियम क्या हैं।
दिवाली पर दीपक जलाने के खास नियम
अक्सर लोग इस बात को लेकर कंफ्यूजन में रहते हैं कि आखिर दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करते वक्त घी या तेल किस चीज का दीपक जलाना ज्यादा अच्छा है। ऐसे में यहां जानना जरूरी होगा कि दिवाली के दिन घी और तेल दोनों के दीपक जलाए जा सकते हैं। हालांकि दिवाली के दिन मां लक्ष्मी के समक्ष जो दीया जलाया जाता है, उसे व्यक्ति को अपने बाएं हाथ की ओर जलाना चाहिए। यानी इस दिन जलाया जाने वाला दीपक देवता की दाईं तरफ होना चाहिए। जबकि तेल के दीपक को अपने दाएं हाथ की ओर रखना चाहिए। जबकि तेल का दीपक अपने दाएं हाथ की ओर जलाना चाहिए। ऐसा करना शुभ माना गया है।
कैसी रहे दीपक की बाती
शास्त्रीय मान्यता के अनुसार, घी के दीपक में सफेद खड़ी बाती का इस्तेमाल करना चाहिए। ध्यान रहे कि तेल के दीपक की बाती लंबी होनी चाहिए। पूजा में विशेष फल की प्राप्ति के लिए तिल के तेल का दीपक जलाना चाहिए। साथ ही यह बात ध्यान रखना चाहिए कि उसमें लाल या पीली रंग की बाती लगी हो।
यह भी पढ़ें: दिवाली पर बनेंगे 5 राजयोग, नोट करें पूजा मुहूर्त और पूजन की पूरी सामग्री
घी का दीपक किन देवी-देवताओं के सामने जलाएं
धार्मिक मान्यता के अनुसार, मां लक्ष्मी, भगवान गणेश, भगवान विष्णु, मां दुर्गा और भगवान विष्ण की पूजा करते वक्त घी का दीपक जलाना अधिक उपयुक्त माना गया है। हालांकि ऐसा नहीं है कि तिल या सरसों के तेल का दीपक जलाने से शुभ फल प्राप्त नहीं होगा, लेकिन कोशिश यही करनी चाहिए कि जो उपयुक्त हो उसको प्राथमिकता दें।
दीपक जलाने का मंत्र
दीप ज्योति परम ज्योति दीप ज्योति जनार्दन:।
दीपो हरतु मे पापं दीप ज्योति नमोस्तुते।।
शुभं करोति कल्याणं आरोग्यं सुख सम्पदा ।
डिस्क्लेमर:यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।