Diwali 2023 Remedy: दिवाली कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को यानी आज 12 नवंबर 2023, रविवार को पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रही है। शास्त्रों में इस पर्व का बेहद पौराणिक और खास महत्व बताया गया है। पौराणिक मान्यता है कि दिवाली पहली बार सतयुग में मनाई गई थी। तब से लेकर आज तक दिवाली का पावन पर्व मनाया जाता है। शास्त्रीय मान्यता के आनुसार, दिवाली का पर्व मां लक्ष्मी और भगवान गणेश को समर्पित है। इस दिन मां लक्ष्मी और गणेश की पूजा इसलिए की जाती है ताकि घर में सुख-समृद्धि बनी रहे। ऐसे में आइए जानते हैं आज दिवाली की रात में किन4 छोटे-छोटे कार्यों को करने से घर में सुख-समृद्धि एक काम को करने से आर्थिक तंगी दूर हो सकती है।
घर में सुख-समृद्धि के लिए
दिवाली पर रात में मां लक्ष्मी की पूजा के वक्त उन्हें 9 गोमती चक्र अर्पित करें। इसके बाद उसे पूजा के बाद घर में धन रखने वाले स्थान पर चुपचाप रख दें। मान्यता है कि दिवाली की रात पूजन के समय उस उपाय को करने से मां लक्ष्मी की कृपा से घर-परिवार हमेशा खुशहाल रहता है।
कर्ज इत्यादि से मुक्ति के लिए
ज्योतिषीय मान्यता के मुताबिक दिवाली की रात 5 कौड़ी, 5 सुपारी, 5 गोमती चक्र और 5 हल्दी की गांठ लेकर लाल कपड़े में बांधकर तिजरी में या धन रखने वाले स्थान पर रखने पर रखने से आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होती है। जिसके परिणामस्वरूप कर्ज इत्यादि की समस्या से भी मुक्ति मिल जाती है।
यह भी पढ़ें: आज दिवाली पर कब और कैसे करें लक्ष्मी-गणेश का पूजन? जानिए शुभ चौघड़िया मुहूर्त और सबकुछ
धन लाभ के लिए
दिवाली के दिन यानी आज लक्ष्मी पूजन के समय मां लक्ष्मी को कमल का फूल, कौड़ी, धनिया, खीर पान का पत्ता कमलगट्टा इत्यादि अर्पित करें। इसके साथ ही श्रीयंत्र की भी पूजा करें। मान्यता है कि दिवाली की रात ऐसा करने से धन के भंडार कभी खाली नहीं होते।
सौभाग्य की प्राप्ति के लिए
दिवाली के दिन मां लक्ष्मी, भगवान गणेश की की पूजा के बाद लक्ष्मी सूक्त और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना चाहिए। मान्यता है कि दिवाली के दिन ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर अपने भक्तों को सुख और सौभाग्य का आशीर्वाद प्रदान करती हैं।
डिस्क्लेमर:यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।