Diwali 2023 Lucky Picture: दिवाली का पर्व इस साल 12 नवंबर को मनाया जाएगा। मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा के लिए दिवाली का दिन बेहद शुभ माना गया है। मान्यता है कि इस दिन विधिवत मां लक्ष्मी और भगवान की पूजा करने से जीवन में आर्थिक संपन्नता बनी रहती है। इसके अलावा मान्यता है यह है कि इस दिन कुछ उपायों को करने से भी मां लक्ष्मी और गणेश जी की कृपा प्राप्त होती है। जिसके परिणामस्वरूप जीवन में धन और ऐश्वर्य के साधनों की कोई कमी नहीं होती। वैसे तो सभी जानते हैं कि दिवाली के दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्ति या तस्वीर खरीदनी चाहिए, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिवाली के दिन इन चीजों के अलावा और क्या खरीदना चाहिए। आइए जानते हैं दिवाली के दिन किन 5 तस्वीरों को घर लाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।
तोता
वास्तु शास्त्र के अनुसार, दिवाली के दिन तोते की तस्वीर खरीदकर घर लाना शुभ है। ज्योतिषीय गणना में तोता बुध और शुक्र ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है। ऐसे में दिवाली पर इस तस्वीर को घर लाने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। साथ ही साथ ऐश्वर्य के साधन भी बढ़ते हैं। वास्तु नियम के मुताबिक हरे तोते की तस्वीर को बेडरूम में भी लगा सकते हैं।
सात घोड़ों वाली तस्वीर
वास्तु एक्सपर्ट के मुताबिक दिवाली पर 7 घोड़ों वाली तस्वीर लाने से सौभाग्य बढ़ता है। इसके साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा भी मिलती है। कहा जाता है कि दिवाली पर घर में सात घोड़ों वाली तस्वीर लगाने से अटके हुए कार्यों में गति मिलती है। ध्यान रहे कि इस तस्वीर को दिवाली के दिन घर के मुख्य द्वार पर या किसी ऐसी जगह लगाएं जहां सबकी नजर इस पर पड़े।
यह भी पढ़ें: 59 साल बाद धनतेरस पर ग्रहों का दुर्लभ संयोग, मेष समेत 5 राशि वालों पर कुबेर करेंगे धनवर्षा!
उल्लू
वास्तु शास्त्र के अनुसार, दिवाली पर मां लक्ष्मी की वैसी तस्वीर खरीदनी चाहिए जिसमें उल्लू भी नजर आए। दरअसल शास्त्रों में उल्लू को मां लक्ष्मी का वाहन माना गया है। ऐसे में इस तस्वीर को घर में लगाने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होगी। साथ ही साथ घर की नकारात्मक ऊर्जा भी नष्ट हो जाएगी। ध्यान रहे कि दिवाली पर पूजन के बाद इस तस्वीर को धन रखने वाले स्थान पर रखना अच्छा माना गया है।
कुबेर की मूर्ति
वैसे तो दिवाली पर हर कोई मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्ति खरीदता है, लेकिन अधिकांश लोग इस दिन कुबेर देव की मूर्ति खरीदना भूल जाते हैं। अगर दिवाली पर मां लक्ष्मी, भगवान गणेश और कुबेर देव की एक साथ मूर्ति न मिले तो उनकी अलग-अलग मूर्तियां या तस्वीर खरीद सकते हैं।
महालक्ष्मी यंत्र
दिवाली के दिन लक्ष्मी यंत्र खरीदकर उसकी पूजा करने का भी विधान है। ऐसे में दिवाली के दिन महा लक्ष्मी यंत्र को खरीदकर जरूर लाएं और उसकी विधिवत पूजा करें। मान्यता है कि दिवाली के दिन महालक्ष्मी यंत्र की पूजा करने से मां लक्ष्मी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।