Diwali 2023 Peeli Kaudi Upay: दिवाली का पर्व कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है। पंचांग के मुताबिक अमावस्या तिथि की 12 नवंबर को यानी आज दोपहर 2 बजकर 12 मिनट से 13 नवंबर को दोपहर 2 बजकर 41 मिनट तक मान्य है। ऐसे में दिवाली का पर्व 12 नवंबर को यानी आज ही मनाया जा रहा है। जैसा कि सभी जानते हैं दिवाली के दिन मां लक्ष्मी, भगवान गणेश समेत मां काली की पूजा की जाती है। ताकि पूरे साल घर में सुख-सुमृद्धि और बरकत होती रहे। आइए आज दिवाली पर जानते हैं कि लक्ष्मी पूजन के बाद तिजोरी में किस एक चीज को रखने से धन की कमी नहीं होती है।
दिवाली पर लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त
पंचांग के मुताबिक आज यानी 12 नवंबर को स्थिर लग्न वृष राशि में शाम 5 बजकर 23 मिनट से 7 बजकर 19 मिनट तक है। प्रदोष काल से युक्त यह शुभ मुहूर्त दीप जलाने के लिए भी श्रेष्ठ माना जा रहा है। ऐसे में इस दौरान मां लक्ष्मी समेत भगवान गणेश की पूजा करने के हर मनोकामना पूर्ण होगी।
यह भी पढ़ें: दिवाली शुभ चौघड़िया मुहूर्त, स्थिर लग्न, प्रदोष काल, निशीथ काल समेत घर-ऑफिस-फैक्ट्री में पूजा का समय जानिए
पीली कौड़ी का उपाय
ज्योतिषाचार्य पं. मणिभूषण झा के मुताबिक, दिवाली पर आज प्रदोष काल में मां लक्ष्मी की पूजा के बाद तिजोरी में पीले रंग की कौड़ी को रखना बेहद शुभ और लाभकारी साबित होगा। दरअसल ऐसा करने से तिजोरी हमेशा पैसों से भरी रहती है। ध्यान रहे कि मां लक्ष्मी की पूजा के बाद पीली कौड़ी को लाल कपड़ें में बांधकर रखना है। इसके अलावा अगर भाई दूज तक उसकी पूजा की जाए तो और अधिक शुभ फल की प्राप्ति हो सकती है।
डिस्क्लेमर:यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।