---विज्ञापन---

ज्योतिष

Numerology: इन 5 मूलांक वालों का आज होगा बंपर लाभ, पढ़ें अंकज्योतिष भविष्यफल

Numerology: 2 जुलाई के अंकों का योग 9 है। अंक 9 मंगल का माना जाता है। वहीं, आज का दिन बुधवार है। इसके कारण बुध और मंगल ग्रह की संयुक्त एनर्जी का प्रभाव इस दिन पर होगा। आइए जानते हैं कि आपके लिए आज का दिन कैसा रहने वाला है?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Mohit Tiwari Jul 2, 2025 06:12
Numerology
आज का अंकज्योतिष भविष्यफल

Numerology: 2 जुलाई 2025, बुधवार का दिन अंकज्योतिष के हिसाब से जोश, स्मार्टनेस और नए मौकों से भरा है। इस दिन के नंबर्स का योग 9 है (2+7+2+0+2+5=18, 1+8=9), और 9 के स्वामी मंगल हैं, जो एनर्जी, हिम्मत और कुछ कर दिखाने का जज्बा देते हैं। आज का दिन बुधवार है, इसलिए बुध की स्मार्ट और बातचीत वाली ताकत भी असर डालेगी। मंगल का जोश और बुध की स्मार्टनेस मिलकर ये दिन सभी मूलांक वालों के लिए खास बनाएंगे। जॉब, रिश्ते और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए ये दिन ढेर सारे मौके देगा। आइए, जानते हैं कि 2 जुलाई 2025 हर मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा?

मूलांक 1 (महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख को जन्मे लोग)

मूलांक 1 के स्वामी सूर्य हैं। मंगल की ताकत और बुध की स्मार्टनेस आपकी लीडरशिप को टॉप लेवल पर ले जाएगी। जॉब में आपके फैसले और प्लान सबको इम्प्रेस करेंगे। नया प्रोजेक्ट शुरू करने या अपनी बात को कॉन्फिडेंस से रखने का बेस्ट टाइम है। रिश्तों में पार्टनर से खुलकर बात करें और गुस्से पर कंट्रोल करें।

---विज्ञापन---

मूलांक 2 (महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख को जन्मे लोग)

मूलांक 2 के स्वामी चंद्रमा हैं। बुध की एनर्जी आपकी फीलिंग्स और इंट्यूशन को और शार्प करेगी। फैमिली या दोस्तों के साथ टाइम स्पेंड करने से मन को राहत मिलेगी। जॉब में आपका कूल और कोऑपरेटिव नेचर सबको पसंद आएगा। लव लाइफ में इमोशन्स गहरे होंगे पर ओवरथिंकिंग से बचें।

मूलांक 3 (महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)

मूलांक 3 के स्वामी बृहस्पति हैं। मंगल का जोश और बुध की स्मार्टनेस आपकी क्रिएटिविटी को फुल बूस्ट देगी। राइटिंग, टीचिंग या प्रेजेंटेशन में आप छा जाओगे। सोशल मीडिया या नेटवर्किंग से नए ऑपर्च्युनिटी मिल सकते हैं। रिश्तों में अपनी पॉजिटिव वाइब्स बनाए रखें।

---विज्ञापन---

मूलांक 4 (महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख को जन्मे लोग)

मूलांक 4 के स्वामी राहु हैं। मंगल की एनर्जी और बुध की स्मार्टनेस आपके प्रैक्टिकल अप्रोच को और बेहतर बनाएगी। जॉब में टेक्निकल या स्ट्रैटेजिक कामों में आपकी तारीफ होगी। रिश्तों में साफ और शांत कम्युनिकेशन रखें। पैसे के डील्स में थोड़ा ध्यान रखें।

मूलांक 5 ( महीने की 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)

मूलांक 5 के स्वामी बुध हैं। बुध की डबल एनर्जी और मंगल का जोश आपकी स्मार्टनेस को पीक पर ले जाएगी। जॉब में नई आइडियाज पेश करने या ट्रैवल के लिए दिन शानदार है। रिश्तों में फन और फ्रेश वाइब्स बनाए रखें।

मूलांक 6 (महीने की 6, 15, 24 तारीख को जन्मे लोग)

मूलांक 6 के स्वामी शुक्र हैं। मंगल और बुध की ताकत आपकी क्रिएटिविटी और चार्म को बढ़ाएगी। फैमिली गेट-टुगेदर या डेकोरेशन के काम में आपकी वाहवाही होगी। लव लाइफ में डीप और स्पेशल मोमेंट्स आएंगे।

मूलांक 7 (महीने की 7, 16, 25 तारीख को जन्मे लोग)

मूलांक 7 के स्वामी केतु हैं। मंगल की ताकत आपकी गहरी सोच और इंट्यूशन को और शार्प करेगी। रिसर्च, स्टडी या अकेले सोचने के लिए दिन अच्छा है। रिश्तों में सच्ची और गहरी बातें करें।

मूलांक 8 (महीने की 8, 17, 26 तारीख को जन्मे लोग)

मूलांक 8 के स्वामी शनि हैं। मंगल का जोश और बुध की स्मार्टनेस आपकी मेहनत को और पावरफुल बनाएगी। जॉब में बड़े डिसीजन्स या लॉन्ग-टर्म प्लान्स के लिए टाइम अच्छा है। रिश्तों में सीरियस और लॉयल रहें।

मूलांक 9 (महीने की 9, 18, 27 तारीख को जन्मे लोग)

मूलांक 9 के स्वामी मंगल हैं। मंगल की डबल एनर्जी आपके पैशन को सुपरहाई करेगी। जॉब में नए टास्क या कॉम्पिटिशन में आपका जोश सबको दिखेगा। रिश्तों में खुलकर और एनर्जी से बात करें।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें- इन 6 राशियों पर होगी पैसों की बारिश, गजलक्ष्मी योग से होगा मोटा फायदा

First published on: Jul 02, 2025 06:12 AM

संबंधित खबरें