Chaturgrahi Yoga In Tula Rashi: हिंदू पंचांग के अनुसार, 18 अक्टूबर 2023 दिन बुधवार को ग्रहों की युति से विभिन्न प्रकार के योग का निर्माण हो रहा है। अक्टूबर माह कई मामले में बहुत ही खास हो रहा है, क्योंकि इस दिन ग्रहों की स्थिति परिवर्तन के से राशियों पर शुभ और अशुभ प्रभाव पड़ेगा। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अक्टूबर में शुक्र ग्रह तुला राशि में प्रवेश कर चतुर्ग्रही योग का निर्माण बना रहे हैं। शास्त्र के अनुसार, 18 अक्टूबर को सूर्य और 19 अक्टूबर को बुध तुला राशि में प्रवेश कर रहे हैं, जिसके कारण तुला राशि में चतुर्ग्रही योग का निर्माण हो रहा है। कई राशियों को जीवन में परेशानियां उठानी पड़ सकती है। वहीं कुछ राशियों को धन लाभ भी हो सकता है। तो आज इस खबर में जानेंगे कि किस तरह चतुर्ग्रही योग का निर्माण बनता है। इसके साथ ही चतुर्ग्रही योग का लाभ कैसे पा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- सफलता के लिए संघर्ष क्यों है जरूरी? जया किशोरी से जानिए जिंदगी जीने का सही तरीका
कैसे बनता है चतुर्ग्रही योग
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब एक ग्रह चार ग्रह में प्रवेश करते हैं, तो चतुर्ग्रही योग के नाम से जाना जाता है। चतुर्ग्रही योग में सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र ग्रह आपस में मिलते हैं। इन चारों ग्रहों को मिलने से चतुर्ग्रही योग का निर्माण होता है। ऐसी मान्यता है कि जब चतुर्ग्रही योग का निर्माण होता है जो जातक के जीवन में सर्वाधिक लाभ की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही जातक को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होती है। तो आइए जानते हैं 18 अक्टूबर को बन रहे चतुर्ग्रही योग किन राशियों के लिए लाभदायक होने वाला है। आइए विस्तार से जानते हैं।
यह भी पढ़ें- सर्व पितृ अमावस्या पर दुर्लभ संयोग! पता करें तिथि, समय पूजा, विधि और महत्व
चतुर्ग्रही योग से इन राशियों को मिलेगा लाभ
ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, चतुर्ग्रही योग से कुल तीन राशि वालों को अधिक लाभ होगा। जिसमें सिंह, कन्या और धनु राशि शामिल हैं। इन राशि के जातकों को चतुर्ग्रही योग का बेहद शुभ परिणाम प्राप्त होगा। जिसके परिणाम स्वरूप नौकरी, व्यवसाय में तरक्की, नौकरी में प्रमोशन, वैवाहिक जीवन में खुशहाली, लव लाइफ में तरक्की मिल सकती है। ऐसे में चतुर्ग्रही योग इन राशियों के लिए वरदान के सामान साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें- नवरात्रि में 4 राशियों को मिलेगा राजयोग जैसा सुख, 1 ग्रह संवार के देगा किस्मत
डिस्क्लेमर:यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।