Chandra Grahan 2023: हिंदू पंचांग के अनुसार, साल का आखिरी चंद्र ग्रहण अक्टूबर मास के अंत में लगने वाला है। पंचांग के अनुसार, शरद पूर्णिमा पर 28 अक्टूबर 2023 दिन शनिवार को चंद्र ग्रहण लग रहा है। शास्त्रों के अनुसार, यह एक मात्र चंद्र ग्रहण है, जो भारत में दिखाई देगा। पंचांग के अनुसार, भारत में 28 अक्टूबर और 29 अक्टूबर की मध्य रात्रि में लगने वाला है।
चंद्र ग्रहण का सूतक काल दोपहर के बाद ही शुरू हो जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, चंद्र ग्रहण काल और सुतक काल को किसी भी शुभ कार्य के लिए अशुभ माना गया है। ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार चंद्र ग्रहण के दौरान कुछ नियमों का पालन करना बेहद ही जरूरी होता है। मान्यता है कि उन गलतियों से बचना बेहद जरूरी होता है। तो आइए उन गलतियों के बारे में जानते हैं।
यह भी पढ़ें- दशहरे के दिन जरूर करें 5 काम, पूरे साल जीवन में रहेंगे खुशहाल
चंद्र ग्रहण के दौरान भूलकर ना करें ये गलती
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जब चंद्र ग्रहण लगता है, तो उस दौरान भोजन-पानी दूषित हो जाता है, उसे दूषित होने से बचाने के लिए तुलसी की पत्तियां डाल देनी चाहिए। तुलसी की पत्तियां डालने से हानिकारक किरणों दूर रहती है।
चंद्र ग्रहण के दौरान तुलसी से जुड़े कुछ नियम होते हैं, जिन्हें भूलकर भी नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है। साथ ही कई सारी विपत्तियां सामने आने लगती है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चंद्र ग्रहण के दौरान तुलसी के पौधे को कभी भी भूलकर स्पर्श नहीं करना चाहिए। मान्यता है कि तुलसी की पूजा भी नहीं करनी चाहिए और न ही जल अर्पित करना चाहिए।
जब चंद्र ग्रहण लगता है, तो उस दौरान भूलकर भी तुलसी की पत्तियों को छूने चाहिए। न ही तोड़ना चाहिए। मान्यता है कि जब चंद्र ग्रहण का सूतक काल शुरू से पहले ही तुलसी की पत्तियां तोड़कर रख लें। ताकि तुलसी के पत्तियों को भोजन-पानी में डाल सकें।
यह भी पढ़ें- नवरात्रि में मां दुर्गा के नाम पर रखें अपनी बेटी का नाम, आपके पूरे हो जाएंगे सारे अरमान
डिस्क्लेमर:यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।