---विज्ञापन---

ज्योतिष

इन 3 राशियों का लगा जैकपॉट, मीन में बना शुभ योग बढ़ाएगा ठाठ-बाट!

25 अप्रैल 2025 के दिन ज्योतिषीय स्केल पर एक बड़ा इवेंट हुआ है। इस दिन मीन राशि में चंद्रमा पहुंच गए हैं। इस कारण मीन राशि में बुध, शुक्र, राहु, और शनि का चंद्रमा के साथ मेल हो गया है। इससे पंचग्रहों के योग का निर्माण हो गया है। ये ग्रहों का धमाकेदार कॉम्बो कुछ राशियों के लिए लक, सक्सेस, और न्यू बिगिनिंग्स लेकर आया है। इससे इन राशियों के ठाठ-बाट बढ़ जाएंगे।

Author Edited By : Mohit Tiwari Updated: Apr 25, 2025 21:58
Chandra Gochar 2025

मीन राशि के स्वामी बृहस्पति हैं। यह एक इमोशनल, क्रिएटिव, और स्पिरिचुअल वाइब वाली राशि है। 25 अप्रैल 2025 के दिन मन और माता के कारक चंद्रमा मीन राशि में प्रवेश कर गए हैं। इन्होंने मीन में ग्रहों के राजकुमार बुध, धन और वैभव के दाता शुक्र , मायावी राहु , और न्यायाधीश शनि के साथ संयोग बनाया है। इस संयोग से पंचग्रही योग का निर्माण हो गया है।

चंद्रमा और शुक्र की सॉफ्ट एनर्जी रिश्तों और क्रिएटिविटी को बूस्ट करेगी, बुध आपकी थिंकिंग को शार्प बनाएगा, राहु सरप्राइजिंग ऑपर्चुनिटीज लाएगा,और शनि लॉन्ग-टर्म सक्सेस के लिए सॉलिड बेस देगा। इस कारण ये कॉस्मिक एनर्जी कुछ राशियों के लिए लव, करियर, और फाइनेंस में गेम-चेंजिंग मोमेंट्स लाएगी। आइए जानते हैं कि ये कॉम्बिनेशन किन राशियों के लिए जैकपॉट साबित होने वाला है।

---विज्ञापन---

कर्क राशि

कर्क वालों के लिए यह योग नवम भाव में बनेगा। यह भाव लक, ट्रैवल, हायर एजुकेशन का होता है। चंद्रमा इस राशि के स्वामी हैं, मीन में इनकी कर्क राशि वालों के लिए लकी वाइब्स लाएगी। शुक्र और बुध का कॉम्बो ट्रैवल, स्टडी, या स्पिरिचुअल ग्रोथ के लिए न्यू डोर्स ओपन करेगा।

फॉरेन ट्रिप या न्यू कोर्स जॉइन करने का प्लान है तो ये दिन आपके लिए परफेक्ट है। राहु का प्रभाव सरप्राइज ऑपर्चुनिटीज लाएगा, जैसे कोई रैंडम जॉब ऑफर, न्यू फ्रेंडशिप, या मेंटर का सपोर्ट मिल सकता है। शनि आपके डिसीजन्स को प्रैक्टिकल और स्ट्रक्चर्ड बनाएगा, ताकि आपका लक लॉन्ग-टर्म में काम आए। इसके साथ ही स्टडी या जॉब में अनएक्सपेक्टेड सक्सेस मिलने की संभावना है। ट्रैवल प्लान्स स्मूद होंगे। न्यू फ्रेंड्स या मेंटर्स से कनेक्शन बनेंगे।

---विज्ञापन---

वृश्चिक राशि

वृश्चिक वालों के लिए मीन में ग्रहों का ये तगड़ा कॉम्बिनेशन पांचवें भाव मतलब रोमांस, क्रिएटिविटी, इनवेस्टमेंट के घर पर अपना इंपैक्ट डालेगा। चंद्रमा और शुक्र की युति आपकी लव लाइफ में रोमांटिक फील्स का तड़का लगाएगी। सिंगल्स के लिए न्यू लव इंटरेस्ट पॉप-अप हो सकता है, और कपल्स अपने रिश्ते को डीप कर सकते हैं। बुध आपके क्रिएटिव आइडियाज को इतना शार्प बनाएगा कि बॉस या क्लाइंट्स आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे।

खासकर अगर आप आर्ट, राइटिंग, या डिजाइनिंग की फील्ड में हैं तो यह समय आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा। राहु का टच स्टॉक मार्केट, क्रिप्टो, या रिस्की इनवेस्टमेंट में अनएक्सपेक्टेड प्रॉफिट का चांस लाएगा। शनि आपके क्रिएटिव प्रोजेक्ट्स और फाइनेंशियल मूव्स को लॉन्ग-टर्म सक्सेस के लिए सॉलिड ग्राउंड देगा। इस योग से लव लाइफ में न्यू स्पार्क या डीपर बॉन्डिंग होगी। क्रिएटिव फील्ड्स में सक्सेस मिलेगी। इनवेस्टमेंट्स से प्रॉफिट के चांस बढ़ेंगे।

मीन राशि

मीन राशि में ही यह योग बना रहा है। आपके पहले भाव यानी सेल्फ, पर्सनैलिटी के घर में लगा इन ग्रहों का जमावड़ा आपको सुपरचार्ज करेगा। चंद्रमा और शुक्र आपको इमोशनली और स्टाइलिशली कॉन्फिडेंट बनाएंगे। हर जगह लोग आपकी वाइब के फैन होंगे। बुध आपके कम्युनिकेशन को इतना स्मूथ और इंप्रेसिव बनाएगा कि मीटिंग्स, इंटरव्यूज, या सोशल इवेंट्स में आप छा जाएंगे।

राहु आपको बोल्ड डिसीजन्स जैसे नया बिजनेस स्टार्ट करना, जॉब स्विच करना, या लाइफ में बड़ा चेंज लाने आदि के लिए पुश करेगा। शनि आपके प्लान्स को रियलिस्टिक और सॉलिड बनाएगा, ताकि आपकी मेहनत फ्यूचर में पे-ऑफ करे। कॉन्फिडेंस और चार्म लेवलअप होगा। करियर में न्यू प्रोजेक्ट्स या लीडरशिप रोल्स में सक्सेस मिलेगी। लोग आपकी वाइब की ओर अट्रैक्ट होंगे।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्रों की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें- 26 अप्रैल इन 3 राशियों के लिए रहेगा टफ डे, कर सकते हैं बड़ी चुनौतियों का सामना!

HISTORY

Edited By

Mohit Tiwari

First published on: Apr 25, 2025 09:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें