Chandra Gochar 2025: चंद्रमा एक शुभ ग्रह है, जिसे ज्योतिष शास्त्र में सूर्य, गुरु, बुध और शुक्र ग्रह आदि के समान ही स्थान प्राप्त है। जिन लोगों के ऊपर चंद्र देव मेहरबान होते हैं, उनका मन गलत चीजों की तरफ नहीं भटकता है। व्यक्ति मन लगाकर अपना कार्य करता है और उसमें सफलता हासिल करता है। इसके अलावा उसकी मेंटल हेल्थ भी अच्छी रहती है। वहीं, चंद्र के बलवान होने की सबसे अहम निशानी है कि व्यक्ति का अपनी मां से रिश्ता मजबूत रहता है। व्यक्ति अपनी मां के काफी निकट होता है और उन्हें अपने दिल की हर बात बताता है। हालांकि, जब-जब चंद्र का राशि गोचर और नक्षत्र परिवर्तन होता है, तब-तब राशियों के जीवन में परिवर्तन आता है।
द्रिक पंचांग के अनुसार, 13 अगस्त 2025 को सुबह 10 बजकर 32 मिनट पर चंद्र देव ने उत्तराभाद्रपद नक्षत्र से निकलकर रेवती नक्षत्र में गोचर किया है। बुध देव को रेवती नक्षत्र का स्वामी माना जाता है, जो ग्रहों के राजकुमार हैं। हालांकि इस दौरान चंद्र देव मीन राशि में मौजूद हैं। 12 अगस्त को चंद्रमा ने मीन राशि में गोचर किया था, जहां पर वह 14 अगस्त 2025 की सुबह तक मौजूद रहेंगे।
चंद्र गोचर का राशियों पर प्रभाव
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के आने वाले दिन चंद्र कृपा से अनुकूल रहेंगे। नौकरी कर रहे जातकों को कमाई को बढ़ाने का मौका मिलेगा, जिससे आर्थिक स्थिति को बल मिलेगा। जबकि कारोबारियों को नए साझेदारों से लाभ होगा और कारोबार को आगे बढ़ाने का मौका मिलेगा। घर के बुजुर्गों के स्वास्थ्य का ध्यान रखेंगे तो उनकी सेहत ज्यादा खराब नहीं होगी। इसके अलावा महीने के अंत तक घरेलू विवाद खत्म हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें- Mangal Gochar: अगस्त नहीं सितंबर में मिलेगी इन 3 राशियों को सफलता, 3 बार होगा मंगल गोचर
सिंह राशि
मेष के अलावा सिंह राशिवालों के लिए भी अगस्त का महीना कई मामलों में चंद्र कृपा से अच्छा रहने वाला है। जमीन से जुड़े निवेश से कारोबारियों का जहां लाभ होगा, वहीं दुकानदारों को नए संपर्कों से मोटा मुनाफा होगा। इसके अलावा नौकरी कर रहे जातकों की यात्रा सुखद रहेगी। विवाहित जातकों का पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा। घर के मुखिया बच्चों के साथ समय बिताएंगे, जिससे उन्हें मानसिक शांति मिलेगी।
वृश्चिक राशि
अगस्त माह में वृश्चिक राशि के दुकानदारों को नए साझेदारों से लाभ होगा। पारिवारिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने से विवाहित जातकों को मानसिक शांति मिलेगी। साथ ही रिश्तेदारों से मेलजोल बढ़ेगा। युवा वर्ग सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ेंगे तो अच्छा रहेगा। कारोबारियों के काम को नई दिशा मिलेगी, जिससे मुनाफा बढ़ेगा। जो लोग जॉब बदलना चाहते हैं, उन्हें किसी दोस्त की मदद से किसी बड़ी कंपनी में इंटरव्यू देने का मौका मिलेगा। यदि आप अच्छे से इंटरव्यू की तैयारी करेंगे तो इसे आसानी से क्लियर कर लेंगे।
ये भी पढ़ें- Video: मंगल-शनि के अशुभ प्रभाव के कारण इस राशिवालों के बिगड़ेंगे रिश्ते, पेट भी रहेगा खराब
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।