Chandra Gochar 2025: चंद्र एक शुभ ग्रह है, जिसकी बदली चाल से सभी राशियों के जीवन में उतार-चढ़ाव आते हैं। जिन लोगों की कुंडली में चंद्र देव मजबूत स्थिति में विराजमान होते हैं, उन्हें मानसिक शांति मिलती है और भाग्य मजबूत होता है। इसके अलावा जीवन में सफल होने की संभावना बढ़ जाती है। वहीं जिन लोगों की कुंडली में चंद्र ग्रह मजबूत स्थिति में विराजमान नहीं होते हैं, वो हर समय परेशान रहते हैं। व्यक्ति परिवार से दूर जाने लगता है और अकेले में ज्यादा समय बिताता है। उसके अपनी मां से संबंध अच्छे नहीं रहते हैं।
द्रिक पंचांग के अनुसार, आज 25 जुलाई 2025 को दोपहर 04 बजे चंद्र देव कर्क राशि में रहते हुए अश्लेषा नक्षत्र में गोचर करेंगे। आज दोपहर से लेकर कल यानी 26 जुलाई को दोपहर 03 बजकर 51 मिनट तक चंद्र देव अश्लेषा नक्षत्र में रहेंगे। हालांकि इस समय चंद्र देव पुष्य नक्षत्र और कर्क राशि में मौजूद हैं। चलिए जानते हैं आज होने वाले चंद्र गोचर से किन-किन राशियों के लिए सफलता के नए द्वार खुलने के योग हैं।
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए चंद्रमा का ये गोचर कोई शुभ समाचार लेकर आएगा। पारिवारिक वातावरण अनुकूल रहेगा, जिस कारण मानसिक शांति मिलेगी। किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए ये हफ्ता शुभ है। उच्च अधिकारियों द्वारा काम की तारीफ होने के कारण नौकरी कर रहे जातकों का मन प्रसन्न रहेगा। कारोबारी और दुकानदारों की आर्थिक स्थिति में गिरावट आने की संभावना नहीं है।
ये भी पढ़ें- Aaj ka Panchang: आज श्रावण प्रतिपदा तिथि पर इस मुहूर्त में न करें कोई शुभ काम, पढ़ें 25 जुलाई का पंचांग
मकर राशि
चंद्र देव की कृपा से मकर राशिवालों के परिवार में शांति और प्रेम का माहौल रहेगा। सरकारी नौकरी कर रहे जातकों की मनचाही जगह पर पोस्टिंग होने के योग हैं। जिन लोगों का खुद का बिजनेस है, उनके काम में बढ़ोतरी होगी और मुनाफा भी बढ़ेगा। इसके अलावा आप किसी बड़ी कंपनी में निवेश भी कर सकते हैं, जिससे कुछ साल बाद अच्छा रिटर्न मिलेगा।
मीन राशि
चंद्र गोचर के सकारात्मक प्रभाव के कारण मीन राशिवालों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और जीवन में स्थिरता आएगी। परिजनों के बीच संबंध सही रहेंगे और आपसी तालमेल बढ़िया होगा। बिजनेस से जुड़े किसी पुराने विवाद का समाधान निकल सकता है। घर के बुजुर्गों की सेहत सही रहेगी। जो लोग लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उन्हें जल्द अच्छी खबर मिलेगी। प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठे छात्रों का परिणाम अच्छा आ सकता है।
ये भी पढ़ें- Love Rashifal: आज बना वज्र-सिद्धि योग का महासंयोग, जानें आपके प्रेम जीवन पर कैसा होगा असर?
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।