Chaitra Navratri: इस बार चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 22 मार्च 2023, बुधवार को हो रही है। इसी दिन पूजा के लिए घट स्थापना भी की जाएगी। इस बार की नवरात्रि बहुत ज्यादा खास और महत्वपूर्ण बन रही है। काफी लंबे समय बाद नवरात्रि पंचक में आ रही है। इसके साथ ही बुधवार भी है, नवरात्रि की शुरुआत ब्रह्म और शु्कल योग में होगी जो अपने आप में बहुत खास है।
यह भी पढ़ें: आपके भी घर में दीवार पर लगा है शीशा तो आज ही करें ये काम, वरना हो जाएंगे बर्बाद
कब है घटस्थापना का मुहूर्त (Chaitra Navratri Ghat sthapna muhurat)
ज्योतिषियों के अनुसार घटस्थापना और नवरात्रि पूजा आरंभ के लिए सर्वोत्तम मुहूर्त सुबह 6.23 बजे से 7.39 बजे तक का है। इसके अलावा भी पूरे दिन में कई अन्य शुभ चौघड़िया बन रहे हैं जब आप पूजा की शुरुआत कर सकते हैं। इस दिन गजकेसरी योग, बुधादित्य योग, हंस योग भी बन रहे हैं जो बहुत ही शुभ माने जाते हैं।
कैसे करें घट स्थापना
ज्योतिषाचार्य पंडित रामदास के अनुसार प्रथम नवरात्रा पर घटस्थापना की जाती है। इसके लिए किसी शुभ मुहूर्त में पूजा की जाती है। घट स्थापना करने के लिए मिट्टी का कलश लेकर उसे मिट्टी पर स्थापित करें। उसमें पानी भरें, उस पर एक नारियल रखें तथा आम या अशोक के पत्तों से सजाएं। उस पर मौली बांधें। कलश पर स्वास्तिक बनाएं एवं उसकी पूजा करें।
यह भी पढ़ें: Tone Totke: चावल के ये उपाय बदल देंगे किस्मत की रेखा, जागेगा सोया भाग्य
इसके बाद आप जिस भी देवता की आराधना करना चाहते हैं। उनके चित्र अथवा प्रतिमा को सामने रखकर उनकी पूजा करें। उन्हें पुष्प, अक्षत, नारियल, नैवेद्य आदि चढ़ाएं। यदि आप किसी मंत्र का जप करना चाहते हैं तो वह भी इस पूजा के बाद ही करें। यदि आप पूरे नवरात्रि का व्रत ले रहे हैं तो उसका संकल्प लें और प्रतिदिन जप करें।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।