---विज्ञापन---

Lord Ganesha Mantra: बुधवार को बप्पा के 7 चमत्कारी मंत्रों का करें जाप, करियर व कारोबार में आएगा उछाल

Lord Ganesha Mantra: बुधवार के दिन भगवान गणेश के इन मंत्रों का जाप करने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। तो आइए उन मंत्रों के बारे में जानते हैं।

Edited By : Raghvendra Tiwari | Updated: Oct 11, 2023 10:42
Share :
Lord Ganesha Mantra
Lord Ganesha Mantra

Lord Ganesha Mantra:  ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सप्ताह के सातों दिन किसी न किसी देवी देवता को समर्पित हैं। ऐसे ही बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, भगवान गणेश को सर्वप्रथम पूज्य देव भी कहा जाता है। किसी भी शुभ कार्य में पूजा के समय सबसे पहले गणपति महाराज की पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान गणेश की पूजा करने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। इसके साथ ही किसी भी कार्य में कोई विघ्न-बाधा नहीं आती है। तो आज इस खबर में जानेंगे कि बुधवार को भगवान गणेश को किन मंत्रों का जाप करना चाहिए जिससे वह प्रसन्न हो सकें। तो आइए जानते हैं।

भगवान गणेश के चमत्कारी मंत्र

---विज्ञापन---

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ।
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥

ॐ गं गणपतये नमः

---विज्ञापन---

ॐ ग्लौं गं गणपतये नम:

यह भी पढ़ें- दिग्गज अभिनेता बच्चन को 2 बड़े ग्रहों ने मिलकर बनाया महानायक, कुंडली में राजयोग जैसे हैं योग

गणपतिर्विघ्नराजो लम्बतुण्डो गजाननः,
द्वैमातुरश्च हेरम्ब एकदन्तो गणाधिपः,
विनायकश्चारुकर्णः पशुपालो भवात्मजः,
द्वादशैतानि नामानि प्रातरुत्थाय यः पठेत्‌,
विश्वं तस्य भवेद्वश्यं न च विघ्नं भवेत्‌ क्वचित्‌.

गणपूज्यो वक्रतुण्ड एकदंष्ट्री त्रियम्बक:।
नीलग्रीवो लम्बोदरो विकटो विघ्रराजक :।।
धूम्रवर्णों भालचन्द्रो दशमस्तु विनायक:।
गणपर्तिहस्तिमुखो द्वादशारे यजेद्गणम।।

त्रयीमयायाखिलबुद्धिदात्रे बुद्धिप्रदीपाय सुराधिपाय।
नित्याय सत्याय च नित्यबुद्धि नित्यं निरीहाय नमोस्तु नित्यम्।

ॐ ग्लौम गौरी पुत्र, वक्रतुंड, गणपति गुरु गणेश,
ग्लौम गणपति, ऋदि्ध पति, मेरे दूर करो क्लेश.

यह भी पढ़ें- दीपावली से पहले दो ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन! इन राशियों पर हो सकता है नुकसान

डिस्क्लेमर:यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

HISTORY

Written By

Raghvendra Tiwari

First published on: Oct 11, 2023 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें