---विज्ञापन---

ज्योतिष

Budh Uday: इन 3 राशियों को करियर, व्यापार और नौकरी में महालाभ, ग्रह के राजकुमार का हुआ उदय!

Budh Uday: वैदिक ज्योतिष के एक सबसे शुभ ग्रह बुध, 20 जनवरी, 2025 को धनु राशि में अस्त हुए थे। कुल 34 दिनों तक अस्त रहने के बाद, वे शनिवार 22 फरवरी 2025 को शाम में 7:04 बजे कुंभ राशि में उदित हो चुके हैं। उनके उदय होने से 3 राशियों के जातकों के करियर, व्यापार और नौकरी में लाभ होगा। आइए जानते हैं, ये 3 राशियां कौन-सी हैं?

Author Edited By : Shyam Nandan Updated: Feb 22, 2025 20:05
budh-uday-2025

Budh Uday: वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह बेहद महत्वपूर्ण इसलिए माने जाते हैं कि वे वाणी, बुद्धि, व्यापार, साझदारी और मित्रता, वाक्पटुता, अकाउंट, धन लाभ आदि जीवन के इन बेहद व्यवहारिक पक्षों के कारक यानी स्वामी और नियंत्रक ग्रह हैं। यही कारण है कि ज्योतिषियों और पंडितों की बुध ग्रह की हर गतिविधि पर खास नजर रहती है, क्योंकि उनके गोचर, वक्री-मार्गी, दिशा परिवर्तन, अस्त-उदय से इन सभी पहलुओं और सेक्टरों पर व्यापक और गहरा असर होता है।

बुध उदय का राशियों पर असर

वैदिक ज्योतिष की गणना के अनुसार, वाणी-व्यापार के स्वामी ग्रह बुध सोमवार 20 जनवरी, 2025 को धनु राशि में अस्त हुए थे। कुल 34 दिनों तक अस्त रहने के बाद बुध शनिवार 22 फरवरी, 2025 को शाम में 7 बजकर 04 मिनट पर कुंभ राशि में उदित हो रहे हैं। बुध ग्रह के उदय होने से सभी राशियों पर असर होगा, लेकिन 3 राशियों के जातकों को करियर, व्यापार और नौकरी में महालाभ होने की प्रबल संभावना है। आइए जानते हैं, ये 3 लकी राशियां कौन-सी हैं?

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Vidura Niti: पत्नी और दोस्त तक को नहीं बतानी चाहिए ये 4 बातें, तनाव से भर जाती है खुशहाल जिंदगी!

मिथुन राशि

बुध मिथुन राशि के स्वामी हैं, इसलिए बुध उदय का इस राशि के जातकों पर काफी अनुकूल असर पड़ने की संभावना है। इस ग्रह के उदय के प्रभाव से इस राशि की बौद्धिक क्षमता और संचार कौशल में वृद्धि होगी। नए विचार और योजनाएं आपके मन में उत्पन्न होंगी। कारोबारियों को उनके बिजनेस में नए अवसर प्राप्त होंगे। आपकी मेहनत रंग लाएगी, धन खिंच कर आपकी और आएगा। शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए बुध उदय नई संभावनाओं के लिए समय अच्छा होता है। करियर के क्षेत्र में सफलता मिलेगी। इससे छात्रों को उनके एग्जाम, प्रोजेक्ट्स और जॉब पाने में सफलता मिलने के योग बनेंगे।

---विज्ञापन---

कन्या राशि

कन्या राशि के स्वामी बुध हैं और यह उनकी उच्च राशि भी है, इसलिए इस राशि पर बुध के उदय होने का विशेष प्रभाव पड़ेगा। बुध के उदय होने इस राशि की की विश्लेषण करने की क्षमता और तार्किक सोच (Analytical Ability and Logical Thinking) में वृद्धि होगी। किसी भी समस्या का समाधान आसानी से निकाल पाएंगे। यदि आप निवेश करते हैं, तो आपको निवेश से धन लाभ के अच्छे अवसर मिलेंगे। धन से जुड़े मामलों में स्थिरता आने से चिंता कम होगी। आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा। आप अधिक ऊर्जावान महसूस करेंगे, जिसका सभी कार्यों पर असर होगा।

तुला राशि

बुध उदय का तुला राशि के जातकों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, क्योंकि इस राशि स्वामी शुक्र बुध के मित्र हैं। बुध के उदय होने से इस राशि के लोगों की कार्यक्षमता और मैनेजमेंट स्किल (कौशल) में वृद्धि होगी। वर्क प्लेस पर आपके काम की तारीफ होगी। आपको नए प्रोजेक्ट्स में सफलता मिलने से धन लाभ भी होने के योग हैं। व्यापार से पर्याप्त आर्थिक लाभ के योग बनेंगे। धन की बचत से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। नौकरीपेशा लोग कहीं टूर पर जा सकते हैं। पारिवारिक संबंधों में सुधार होगा। दांपत्य जीवन में आपसी मतभेद दूर होंगे।

ये भी पढ़ें: Vastu Tips: होली से पहले करें ये 3 खास वास्तु उपाय, रंग और खुशियों के त्योहार से पहले बढ़ जाएगी इनकम

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Shyam Nandan

First published on: Feb 22, 2025 08:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें