Zodiac Signs: वैदिक ज्योतिष के सभी 9 ग्रह राशियों और नक्षत्रों में अपने गोचर के दौरान अपनी स्थिति से कई शुभ-अशुभ योग-संयोग, युति-प्रतियुति बनाते हैं। नवपंचम योग, प्रतियुति योग, द्विद्वादश योग, लाभ दृष्टि योग आदि ग्रहों के भिन्न-भिन्न भावों में स्थित रहने से बनने वाले कुछ महत्वपूर्ण योग हैं। ऐसा ही एक शुभ योग 4 फरवरी, 2025 को बन रहा है, जिसे दशांक योग कहते हैं। दशांक योग को अंग्रेजी में सेमी क्विनटाइल (Semi Quintile) के नाम जाना है। यह बेहद ही दुर्लभ शुभ योग है, जो जातक के जीवन को बहुत बारीकी से संवारता है। आइए जानते हैं, दशांक योग क्या है और इस योग का किन राशियों पर सबसे अधिक सकारात्मक असर होगा।
दशांक योग क्या है?
ज्योतिष शास्त्र में पूरे राशि और नक्षत्र मण्डल को 360 डिग्री में बांटा गया है। इसे ‘भचक्र’ कहते हैं, जिसमें कुल 12 राशियां और 27 नक्षत्र होते हैं। भचक्र की कुल 360 डिग्री का दसवां अंश 36 डिग्री होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब कोई 2 ग्रह एक-दूसरे से 36 डिग्री पर रहकर एक-दूसरे को दृष्ट करते हैं, तो उसे ‘दशांक योग’ कहते हैं। यह एक विशेष प्रकार का ग्रह योग है, जो व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक या नकारात्मक प्रभाव डालता है, जो इस बात पर निर्भर करता है कि कौन से ग्रह इसमें भाग ले रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Vastu Shastra: सावधान! कहीं आपने भी तो नहीं रखा है इस दिशा में फिश एक्वेरियम, कंगाल होते नहीं लगेगी देर!
दशांक योग का राशियों पर असर
मंगलवार 4 फरवरी, 2025 को 10 बजकर 18 मिनट से ग्रहों के राजकुमार बुध और कर्मफल के स्वामी शनि आपस में दशांक योग बना रहे हैं। बुध-शनि के दशांक योग को ज्योतिष शास्त्र में काफी काफी महत्वपूर्ण माना गया है। इस दशांक योग के असर से शिक्षा, अनुसंधान (रिसर्च) और लेखन कार्यों में शानदार सफलता मिलती है। यह योग व्यक्ति को व्यापार, निवेश और वित्तीय मामलों में लाभकारी निर्णय लेने की क्षमता और स्पष्टता देता है, जिससे धन की आमद एक निश्चित गति से होती है। यह भी देखा गया है कि लोग इस योग के प्रभाव से लोग संघर्ष के बाद बड़ी उपलब्धियां हासिल करते हैं। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, 4 फरवरी को बनने वाले दशांक योग का 5 राशियों पर सबसे अधिक सकारात्मक असर होगा और इन 5 राशियों के जातकों की इनकम डबल हो जाएगी।
मिथुन राशि
बुध मिथुन राशि के स्वामी हैं और शनि की स्थिति इस योग में मिथुन राशि के जातकों के लिए अत्यंत शुभ फलदायक होगी। इस योग के प्रभाव से मिथुन राशि के जातकों की आय में अचानक वृद्धि होगी। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन, वेतन वृद्धि और नई जिम्मेदारियां मिलेंगी। व्यापारियों को बड़े ऑर्डर और नए ग्राहक मिलेंगे, जिससे उनकी आय दोगुनी हो सकती है। आर्थिक स्थिति मजबूत होने से जीवन का रहन-सहन बदल जाएगा। नई संपत्ति या वाहन खरीदने के योग बनेंगे। परिवार के साथ समय बिताने और यात्रा करने के अवसर मिलेंगे।
कन्या राशि
कन्या राशि के लिए भी बुध का प्रभाव अत्यंत शुभ है और शनि की स्थिति इसे और मजबूत करेगी। इस योग के प्रभाव से कन्या राशि के जातकों के करियर में आर्थिक लाभ होगा। आपकी की आमदनी में लगभग डबल जाएगी। नौकरीपेशा लोगों को नई नौकरी के अवसर मिलेंगे और वेतन में वृद्धि होगी। व्यापारियों को नए साझेदार और बड़े ऑर्डर मिलेंगे। निवेश के लिए यह समय उत्तम है, लेकिन सावधानीपूर्वक निर्णय लें। अपने कौशल को निखारें और नए अवसरों को पहचानें।
मकर राशि
शनि मकर राशि के स्वामी है और बुध की स्थिति इस योग में मकर राशि के जातकों के लिए अत्यंत शुभ फलदायक होगी। इस योग के प्रभाव से मकर राशि के जातकों के करियर में उछाल आने की संभावना है। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन, वेतन वृद्धि और नई जिम्मेदारियां मिलेंगी। आपकी आय में अचानक वृद्धि होगी। व्यापारियों को बड़े ऑर्डर और नए ग्राहक मिलेंगे, जिससे उनकी आय दोगुनी हो सकती है। नई संपत्ति या वाहन खरीदने के योग बनेंगे। जीवनशैली में सुधार होने से पारिवारिक समस्याएं खत्म होंगी।
कुंभ राशि
शनि कुंभ राशि के भी स्वामी है और बुध की स्थिति इस योग में कुंभ राशि के जातकों के लिए अत्यंत शुभ फलदायक होगी। इस योग के प्रभाव से कुंभ राशि के जातकों की आय में अचानक वृद्धि होगी। बुध के गोचर के कारण व्यापार में सट्टेबाजी से अच्छा मुनाफा हो सकता है। व्यापार में नए साझेदारों के साथ लाभकारी समझौते हो सकते हैं। हालांकि, पैसों के मामले में सावधानी बरतना आवश्यक है। जीवनसाथी के साथ विचारों का आदान-प्रदान होगा, जिससे दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा।
तुला राशि
तुला राशि के लिए बुध और शनि का दशांक योग अत्यंत शुभ है, क्योंकि यह योग उनके करियर और आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा। नौकरी में बदलाव के अवसर मिल सकते हैं, जो आपके लिए संतोषजनक रहेंगे। अपने कौशल को निखारें और नए अवसरों को पहचानें। व्यापारियों को बड़े ऑर्डर और नए ग्राहक मिलेंगे, जिससे उनकी आय दोगुनी हो सकती है। आर्थिक स्थिति मजबूत होने से जीवन का रहन-सहन बदल जाएगा। निवेश के लिए यह समय उत्तम है, लेकिन सावधानीपूर्वक निर्णय लें।
ये भी पढ़ें: इन 3 तारीखों में जन्मे लोगों पर रहती है शुक्र ग्रह और मां लक्ष्मी की खास कृपा, जीते हैं ऐशो-आराम की जिंदगी!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।