शनिवार 10 मई, 2025 की शाम में 7 बजकर 58 मिनट से बुध और मंगल एक-दूसरे से 100 डिग्री की कोणीय स्थिति पर स्थित हो चुके हैं। बुध और मंगल की 100 डिग्री की कोणीय स्थिति को ज्योतिष शास्त्र में शतांक योग कहा गया है, जो कि एक शुभ कोणीय योग है। बहुत से लोग इस योग को शतमक और शतांश योग भी कहते हैं। वहीं, अंग्रेजी में इस योग को सेनटाइल एस्पेक्ट (Centile Aspect) कहते हैं। इसे हंड्रेड डिग्री एस्पेक्ट और सेंटागॉन एस्पेक्ट भी कहा जाता है।
बुध-मंगल के शुभ योग का राशियों पर असर
बुध ग्रह बुद्धि, वाणी, गणना, व्यापार और संवाद के स्वामी और कारक हैं, वहीं मंगल ग्रह ऊर्जा, साहस, पराक्रम, भूमि, वाहन, क्रिया शक्ति और बड़े-भाई बहन के कारक ग्रह हैं। ज्योतिष सिद्धांत के अनुसार, जब ये दोनों ग्रह एक साथ आते हैं, तो व्यक्ति में तेज बुद्धि, तार्किक सोच, उच्च मनोबल और त्वरित निर्णय लेने की क्षमता आती है। बुध-मंगल के इस शुभ योग का किन 5 राशियों पर सबसे अधिक सकारात्मक असर होने की संभावना है?
ये भी पढ़ें: धन-वैभव आने से पहले दिखते हैं ये 7 संकेत, जाग जाता है सोया भाग्य
मेष राशि
इस समय मेष राशि के जातक खुद को ज्यादा एनर्जेटिक और आत्मविश्वासी महसूस करेंगे। करियर में अच्छे मौके मिल सकते हैं। नौकरी में प्रमोशन या नई जिम्मेदारी मिल सकती है, जबकि बिजनेस वालों को बड़े ऑर्डर या डील का फायदा होगा। पैसों के मामले में भी किस्मत साथ देगी, नए स्रोत बनेंगे और निवेश से लाभ होगा। बस ध्यान रखें कि जल्दबाजी या गुस्से में कोई फैसला न लें, योजना बनाकर चलें।
वृषभ राशि
बुध और मंगल की मदद से आपका निर्णय लेने का कौशल बेहतर होगा। करियर में नए प्रोजेक्ट्स में सफलता मिलेगी, खासकर अगर आप पार्टनरशिप में काम करते हैं। पैसों के मामले में रुका हुआ धन वापस मिल सकता है और नए मौके भी बनेंगे। लेकिन फिजूलखर्ची से बचें और बचत की आदत डालें। पारिवारिक संबंध मजबूत होंगे। बड़े भाई से धन की सहायता मिल सकती है।
कन्या राशि
इस समय बुध का प्रभाव आपके लिए फायदेमंद रहेगा। प्रोफेशनल लाइफ में उन्नति के योग हैं। यदि आप नौकरी बदलने की सोच रहे हैं, तो यह सही समय है। पुराने निवेश से अच्छा रिटर्न मिल सकता है। आपके नई योजना से बिजनेस में भी ग्रोथ होगी। पार्टनरशिप के काम में फायदा होगा। बस कोई भी फैसला सोच-समझकर लें, जल्दबाजी न करें।
वृश्चिक राशि
मंगल और बुध का यह संयोग आपको मजबूत इरादों वाला बनाएगा। करियर में बड़ी डील्स पक्की हो सकती हैं, खासकर टेक्नोलॉजी या कंस्ट्रक्शन से जुड़े लोगों को फायदा होगा। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी। कारोबार में मुनाफा बढ़ेगा, निवेश के लिए भी यह अच्छा समय है। बस अपने काम को प्राइवेट रखें और लक्ष्य पर फोकस करें।
मकर राशि
बुध और मंगल के इस योग की वजह से आपकी प्लानिंग स्किल्स बेहतर होंगी। करियर में बॉस और सीनियर कलीग का सपोर्ट मिलेगा, प्रमोशन के चांस भी हैं, जिसमें या ट्रांसफर भी हो सकता है। प्रॉपर्टी या जमीन से धन लाभ हो सकता है। हालांकि, स्वास्थ्य का ध्यान रखें, सिरदर्द या ब्लड प्रेशर की समस्या होने की आशंका है, इसलिए सतर्क रहें।
ये भी पढ़ें: Lucky Gemstones: यह रत्न धारण करते ही खिंची चली आती है सफलता और धन, ‘मनी मैग्नेट’ कहलाता है यह जेमस्टोन!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।