Budh Gochar 2025: बुध ग्रह 27 अप्रैल 2025 रविवार की दोपहर 3 बजकर 42 मिनट पर रेवती नक्षत्र में गोचर कर जाएंगे। रेवती नक्षत्र के स्वामी बुध हैं और वैदिक ज्योतिष में इनको ग्रहों का राजकुमार व बुद्धि और वाणी का कारक ग्रह माना जाता है। इस नक्षत्र की राशि मीन है और मीन के स्वामी बृहस्पति हैं। इस नक्षत्र के गोचर के समय बुध मीन राशि में ही मौजूद रहेंगे।
बुध के मीन राशि में मौजूद रहकर रेवती नक्षत्र में प्रवेश करने से कुछ राशि वालों के जीवन में बहार आनी तय है। इस दौरान इन राशि वालों को बंपर लाभ मिलेंगे। इसके साथ ही इनके सभी काम भी बनेंगे। आइए जानते हैं कि यह गोचर किन राशि वालों के लिए अच्छा रहने वाला है।
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए यह गोचर नौवें भाव में होगा। यह भाव भाग्य, धर्म, ट्रैवल, और हाई एजुकेशन से जुड़ा होता है। इस गोचर से कर्क राशि वालों की लाइफ में पॉजिटिव चेंज आ सकते हैं। स्टूडेंट्स को पढ़ाई में नई समझ और गहराई मिलेगी, जिससे वे किसी कॉम्पिटीटिव एग्जाम या हायर स्टडी में बेहतर कर पाएंगे। विदेश यात्रा या किसी धार्मिक स्थान पर जाने का अवसर मिल सकता है। इसके साथ ही पिता या गुरु समान किसी व्यक्ति से मदद और गाइडेंस मिलने की भी संभावना है।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों के पंचम भाव में इस गोचर का असर होगा। यह भाव क्रिएटिविटी, लव लाइफ और एजुकेशन से जुड़ा होता है। इस कारण स्टूडेंट्स के लिए ये समय काफी अच्छा साबित होगा क्योंकि इस दौरान उनका पढ़ाई पर फोकस बढ़ेगा और किसी चीज को समझने की क्षमता मजबूत होगी। जिन लोगों के रिलेशनशिप में कंफ्यूजन था, उनके जीवन में अब बातचीत के जरिए चीजें धीरे-धीरे क्लियर हो जाएंगी। वहीं, जो लोग राइटिंग, आर्ट, म्यूजिक या किसी क्रिएटिव फील्ड में काम कर रहे हैं, उन्हें सराहना और नई अपॉर्च्युनिटीज मिल सकती हैं।
मकर राशि
आपके तीसरे भाव में इस गोचर का असर होगा। तीसरा भाव कम्युनिकेशन, आत्मविश्वास, छोटे ट्रैवल और भाई-बहनों से जुड़ा होता है। इस समय आपकी बातचीत, कम्युनिकेशन स्किल और प्रभावशाली तरीके से विचार रखने की कला में निखार आ सकता है, जिससे इंटरव्यू, डीलिंग, और पब्लिक स्पीकिंग जैसी चीजों में आपको फायदा होगा। सोशल मीडिया, राइटिंग, सेल्स या मार्केटिंग से जुड़े लोगों के लिए ये समय बहुत प्रोडक्टिव साबित हो सकता है। इसके साथ ही भाई-बहनों से संबंध बेहतर होंगे और पुराने झगड़े सुलझने के संकेत हैं।
मीन राशि
बुध मीन राशि में ही हैं। इसके साथ ही रेवती नक्षत्र में प्रवेश कर रहे हैं। रेवती नक्षत्र की राशि भी मीन ही है। ये गोचर आपके पहले भाव में रहेगा, पहला भाव पर्सनैलिटी, सोच और आत्म-अभिव्यक्ति से जुड़ा होता है। इस समय आपकी थिंकिंग क्लियर और डीप हो जाएगी। बात करने का तरीका सॉफ्ट, समझदारी से भरा और इम्प्रेस करने वाला होगा। लोग आपकी राय को मानने लगेंगे। इसके साथ ही आप कई चीजों में लोगों को गाइडेंस दे सकते हैं। ये समय सेल्फ-डवलपमेंट, मेडिटेशन और क्रिएटिव एक्सप्रेशन के लिए भी शानदार रहेगा।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।