Budh Gochar 2025: 7 मई 2025 की सुबह 4 बजकर 13 मिनट पर कम्युनिकेशन, बिजनेस और बुद्धि के कारक ग्रह बुध मेष राशि और केतु के अश्विनी नक्षत्र में दाखिल हुए हैं। वैदिक ज्योतिष के हिसाब से बुध का ये गोचर सभी 12 राशियों पर असर डालेगा, लेकिन कुछ राशियों के लिए ये खास तौर पर फायदेमंद रहेगा। इस गोचर के वक्त सूर्य पहले से मेष राशि में मौजूद रहेंगे, जिससे सूर्य और बुध की युति बुधादित्य राजयोग बनाएगी। इसके साथ ही इस दिन भद्रा राजयोग भी बन रहा है। ये योग लीडरशिप और फाइनेंशियल ग्रोथ को बूस्ट करने के लिए जाना जाता है।
बुध को ज्योतिष में ग्रहों का प्रिंस कहा जाता है। ये कम्युनिकेशन, लॉजिक, बिजनेस, एजुकेशन और टेक्नोलॉजी के कारक हैं। मेष राशि के स्वामी मंगल हैं। इसमें बुध का गोचर कम्युनिकेशन में तेजी, न्यू आइडियाज और फास्ट डिसीजन मेकिंग को बढ़ाता है। अश्विनी नक्षत्र को स्पीड, न्यू बिगिनिंग्स और एनर्जी का सिंबल माना जाता है। इसमें बुध के प्रवेश से ग्रहों के राजकुमार की ताकत दोगुनी हो जाएगी। हालांकि केतु का इन्फ्लुएंस जल्दबाजी या मिसअंडरस्टैंडिंग को भी ट्रिगर कर सकता है, इसलिए सावधानी रखना जरूरी है।आइए जानते हैं कि इस गोचर से किन राशियों को फायदा होगा और उनके लाइफ में क्या पॉजिटिव बदलाव आएंगे।
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए बुध का गोचर उनके फर्स्ट हाउस में हो रहा है, जो पर्सनैलिटी, कॉन्फिडेंस और करियर को इन्फ्लुएंस करेगा। इस दौरान जॉब करने वालों को न्यू ऑपर्च्युनिटीज, प्रमोशन या मनचाहा ट्रांसफर मिल सकता है। बिजनेसमैन को न्यू प्रोजेक्ट्स या ऑर्डर मिलने के चांसेस हैं। फाइनेंशियल टर्म्स में अचानक से धन लाभ के योग बन रहे हैं और इन्वेस्टमेंट के लिए भी टाइम फेवरेबल है। हालांकि सोच-समझकर डिसीजन लेना जरूरी है। कम्युनिकेशन स्किल्स इम्प्रूव होगी, जिससे सोशल और प्रोफेशनल लाइफ में आपका इम्प्रेशन बढ़ेगा। हेल्थ के लिहाज से मेंटल एनर्जी और उत्साह में बूस्ट आएगा, लेकिन जल्दबाजी से बचना होगा।
मिथुन राशि
बुध मिथुन के स्वामी हैं। यह गोचर आपके 11वें हाउस यानी प्रॉफिट के भाव पर असर डालेगा। इस कारम यह टाइम मिथुन वालों के लिए सुपर फायदेमंद रहेगा। इनकम के नए सोर्स बनेंगे, और बिजनेस में प्रॉफिट के साथ इन्वेस्टमेंट से भी अच्छा रिटर्न मिल सकता है। वर्कप्लेस पर आपकी परफॉर्मेंस टॉप पर रहेगी और को-वर्कर्स व सीनियर्स का फुल सपोर्ट मिलेगा। सोशल नेटवर्किंग में ग्रोथ होगी, पुराने दोस्तों से मिलना हो सकता है और न्यू कनेक्शन्स बन सकते हैं। लव लाइफ में अनमैरिड लोगों के लिए मैरिज प्रपोजल्स आ सकते हैं। रिलेशनशिप में भी पॉजिटिव वाइब्स रहेंगी।
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए बुध का गोचर 10वें भाव यानी करियर के हाउस को प्रभावित करेगा। यह भाव जॉब और सोशल स्टेटस को इन्फ्लुएंस करता है। इस गोचर से जॉब में प्रमोशन, सैलरी हाइक या न्यू प्रोजेक्ट्स मिलने के चांसेस हैं। बिजनेसमैन हैं तो प्रॉफिट और एक्सपैंशन की ऑपर्च्युनिटीज मिलेंगी। इनकम में ग्रोथ होगी, और पुराने पेंडिंग पेमेंट्स क्लियर हो सकते हैं। आपके वर्क की तारीफ होगी, और सोशल स्टेटस में इजाफा होगा। हेल्थ के लिहाज से मेंटल और फिजिकल फिटनेस अच्छी रहेगी, जिससे आप खुद को एनर्जेटिक फील करेंगे।
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए बुध का गोचर उनके 9वें हाउस यानी लक हाउस में होगा, जो फॉर्च्यून, हायर एजुकेशन और ट्रैवल को इम्पैक्ट करेगा। जॉब करने वालों को न्यू रिस्पॉन्सिबिलिटीज और प्रमोशन मिल सकता है, जबकि बिजनेसमैन को न्यू डील्स या पार्टनरशिप से फायदा होगा। फाइनेंशियल टर्म्स में अचानक धन लाभ होने की संभावना है। यह लॉटरी या इनहेरिटेंस से हो सकता है। स्टूडेंट्स के लिए हायर एजुकेशन या कॉम्पिटिटिव एग्जाम्स में सक्सेस के योग हैं। फॉरेन ट्रैवल के चांसेस बन रहे हैं। फैमिली का सपोर्ट मिलेगा और रिलेशनशिप्स में पॉजिटिविटी आएगी।
तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए बुध का गोचर उनके 7वें हाउस यानी पार्टनरशिप और मैरिज हाउस को प्रभावित करेगा। यह भाव बिजनेस और रिलेशनशिप्स को इम्पैक्ट करता है। इस गोचर से बिजनेस में एक्सपैंशन और पार्टनरशिप से प्रॉफिट होगा। जॉब करने वालों को न्यू ऑफर्स या प्रमोशन मिल सकते हैं। इनकम में ग्रोथ होगी, और अनावश्यक खर्चे कंट्रोल में रहेंगे। इन्वेस्टमेंट के लिए टाइम अच्छा है। मैरिड लाइफ हैप्पी रहेगी, और अनमैरिड लोगों को मैरिज प्रपोजल्स मिल सकते हैं। मेंटल पीस और हेल्थ में इम्प्रूवमेंट होगा, जिससे आप रिलैक्स फील करेंगे।
धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए बुध का गोचर उनके 5वें भाव यानी एजुकेशन, लव और चिल्ड्रन हाउस में होगा। प्रोफेशनल लाइफ में डिजायर्ड रिजल्ट्स मिलेंगे और बिजनेस में न्यू ऑपर्च्युनिटीज के साथ प्रॉफिट होगा। स्टूडेंट्स को कॉम्पिटिटिव एग्जाम्स में सक्सेस मिलेगी और एजुकेशन से जुड़े लोग फायदे में रहेंगे। लव रिलेशनशिप्स में स्वीटनेस आएगी। अनमैरिड लोगों के लिए मैरिज के योग बन रहे हैं। फाइनेंशियल कंडीशन में इम्प्रूवमेंट होगा, और पुराने इन्वेस्टमेंट्स से प्रॉफिट हो सकता है।
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए बुध का गोचर उनके तीसरे भाव यानी साहस और कम्युनिकेशन हाउस में होगा। जॉब में ट्रांसफर या प्रमोशन के योग बनेंगे और बिजनेसमैन को न्यू डील्स मिल सकती हैं। इनकम में बूस्ट होगी और बिजनेस में इन्वेस्टमेंट से डबल प्रॉफिट हो सकता है। हायर एजुकेशन की प्रिपरेशन कर रहे लोगों के लिए टाइम फेवरेबल है। कम्युनिकेशन स्किल्स की बदौलत आप लोगों को इम्प्रेस करेंगे और सोशल लाइफ में ग्रोथ होगी।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें- इन 5 राशियों का गोल्डन टाइम होने वाला है स्टार्ट, मायावी राहु पर गुरु की नौवीं दृष्टि से होगा लाभ