Budh Gochar 2024: वैदिक ज्योतिष में बुध को ‘क्षिप्र ग्रह’ कहा गया है, जिसको वे दो रूपों में जस्टिफाई करते हैं। पहला तो यह कि चंद्रमा को छोड़कर सभी 9 ग्रहों में उनकी चाल सबसे तेज है। दूसरा यह है कि बुध वाणी और विचार का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिसमें बदलाव आते ही रहते हैं। सभी ग्रहों की तरह बुध भी समय-समय पर राशि और नक्षत्र परिवर्तन करते हैं। वे सोमवार 11 नवम्बर, 2024 की सुबह में 6 बजकर 29 मिनट पर स्वाति नक्षत्र से निकलकर ज्येष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे।
बुध ग्रह वाणी, बुद्धि-विवेक, विचार शक्ति, संचार, व्यापार, धन लाभ, साझेदारी, मित्रता आदि पहलुओं के स्वामी और नियंत्रक ग्रह हैं। जब यह किसी नक्षत्र में गोचर करते हैं, तो उस नक्षत्र के गुणों के साथ मिलकर नए प्रभाव पैदा करते है। ज्येष्ठा नक्षत्र एक शक्तिशाली नक्षत्र है और जब बुध इस नक्षत्र में प्रवेश करता है, तो इसका प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर काफी गहरा होता है। इस नक्षत्र ग्रह के स्वामी ग्रह बुध स्वयं है, इसलिए नक्षत्र में उनका गोचर सभी राशियों को प्रभावित करेगा, लेकिन राशियों के जातक इस गोचर से मालामाल हो सकते हैं। आइए जानते हैं, ये 3 लकी राशियां कौन-सी हैं?
ये भी पढ़ें: Chhath Puja 2024: किसने की थी पहली छठ पूजा? जानें इतिहास, महत्व और रीति-रिवाज
ज्येष्ठा नक्षत्र में बुध गोचर का असर
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातक बुद्धिमान और चतुर होते हैं। बुध के इस गोचर से उनकी बुद्धि और तार्किक क्षमता में और वृद्धि होगी। वे अधिक केंद्रित और निर्णायक बनेंगे। व्यापार और व्यवसाय में वृद्धि होगी। नई आय के स्रोत खुलेंगे। जॉब और ऑफिस के काम में प्रमोशन के योग बनेंगे। कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान बढ़ेगा। व्यापार में लाभ होगा। कारोबारी यात्राएं सफल रहेंगी। धन लाभ होगा। कॉर्पोरेट लोन से छुटकारा मिल सकता है। स्टूडेंट के करियर में बेहतर मौके आएंगे। प्रोजेक्ट और पढ़ाई में सफलता मिलेगी। फैमिली लाइफ सुखमय होगी। लाइफ पार्टनर के साथ संबंध मधुर होने से मन प्रसन्न रहेगा, रोमांस में दिन बीतेंगे।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातक स्वभावतः मेहनती और कर्तव्यनिष्ठ होते हैं। बुध के इस गोचर से उनकी मेहनत रंग लाएगी। वे अधिक आत्मविश्वासी बनेंगे। धन कमाने के प्रयास से जल्द ही आपकी आमदनी बढ़ेगी। व्यापार में आय में वृद्धि होने से नए व्यापारिक अवसर प्राप्त होंगे। जॉब के कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान बढ़ेगा। कलीग के साथ संबंध मधुर होंगे। व्यापार में लाभ होगा। कारोबारी यात्राएं सफल रहेंगी। उद्योग-धंधों में विस्तार होगा। नए लव रिलेशनशिप बन सकते हैं। सिंगल लोगों के विवाह की बातचीत आगे बढ़ेगी। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। लाइफ पार्टनर के साथ हॉलिडे टूर पर जाने का मौका मिलेगा। मानसिक शांति मिलेगी।
तुला राशि
तुला राशि के जातक मिलनसार और आकर्षक होते हैं। बुध के इस गोचर से उनकी लोकप्रियता में वृद्धि होगी। वे अधिक आत्मविश्वासी बनेंगे। इसका असर जीवन के हर क्षेत्र पर होगा। नौकरीपेशा जातकों के काम से बॉस और अधिकारी खुश रहेंगे। आय में वृद्धि होगी। नए व्यापारिक अवसर प्राप्त होंगे, शानदार लाभ होगा। उद्योग-धंधों में विस्तार होगा। खुदरा व्यापार में लाभ होगा। कस्टमर आधादर बढेगा, संबंध मजबूत होंगे। छात्रों को पढ़ाई में सफलता मिलेगी। प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलेगी। परिवार के सदस्यों की बॉन्डिंग मजबूत होगी। नए रिश्ते बन सकते हैं। वहीं, प्रेम संबंध मजबूत होंगे और शादी के योग बन सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Chhath Puja 2024: इन 9 चीजों के बिना अधूरी रहती है छठ पूजा, 5वां आइटम है बेहद महत्वपूर्ण!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।