---विज्ञापन---

Ratna: नीलम के साथ भूल से भी न पहनें ये रत्न… वरना अपशकुन निश्चित

Ratna: अनेक रत्न एक-दूसरे के विरोधी होते हैं, जिसे ज्योतिष भाषा में 'संगत' और 'असंगत' रत्न कहा जाता है। इन्हें एक साथ धारण करने जीवन में विपत्ति और संकट बढ़ जाते हैं। आइए जानते हैं, नीलम का असंगत रत्न कौन-सा है और उसे साथ पहनने से क्या दुष्परिणाम होते हैं?

Edited By : Shyam Nandan | Updated: May 23, 2024 19:42
Share :
Neelam-aur-Moti-Virodhi

Ratna: आपने देखा होगा कि कुछ लोगों की उंगलियां जगमगाते रत्नों वाली अंगूठियों से भरी होती हैं। लेकिन इतने रत्नों को एक साथ धारण करने से पहले इनके ‘संगत और असंगत’ (Compatible and Incompatible) का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, वरना लाभ की जगह हानि और शुभ होने स्थान पर अपशकुन निश्चित है। यह देखा गया है कि रत्नों का उल्टा प्रभाव कम से कम दो रत्नों के धारण करने पर हर हाल में होता है। ये दो रत्न हैं, नीलम और मोती। नीलम शनि ग्रह का रत्न है, तो वहीं मोती चंद्रमा से संबंधित है।

एक साथ क्यों नहीं पहनते हैं नीलम और मोती?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि वायु तत्व और चंद्रमा जल तत्व का प्रतिनिधित्व करते हैं। इन दोनों ग्रहों का स्वभाव एक-दूसरे के विपरीत होता है। इन दोनों ग्रहों के स्वभाव के कारण इनके रत्न, नीलम और मोती, एक-दूसरे के इनकॉम्पैटिबल यानी असंगत होते हैं। मोती शांत प्रभाव और नीलम के कठोर प्रभाव के लिए पहना जाता है यानी इनकी प्रकृति और प्रभाव एक-दूसरे के विपरीत होते हैं। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, मोती और नीलम असंगत रत्न हैं, इन्हें एक साथ पहनने से इसे धारण करने वालों के जीवन और काम पर नकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं।

---विज्ञापन---

नीलम और मोती साथ पहनने के दुष्परिणाम

ज्योतिष ग्रंथों में, मोती और नीलम को एक साथ पहनने से फाइनेंशियल, हेल्थ और मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होने की चेतावनी दी गई हैं। ज्योतिष विशेषज्ञों के मुताबिक, विपरीत तत्वों को एक साथ रखना अशुभ होता जाता है, क्योंकि इससे ग्रहों के बीच टकराव हो सकता है। अनुभवी ज्योतिषियों के मुताबिक, इन दो रत्नों को एक साथ पहनने से अप्रत्याशित और नकारात्मक परिणाम हो सकते हैं, जैसे- धन की जबरदस्त हानि, कारोबार में घाटा, लाइलाज या रहस्मय बीमारी, वाहन दुर्घटना और अंग-भंग, अत्यधिक मानसिक तनाव, अवसाद आदि।

ये भी पढ़ें: जानिए वास्तु शास्त्र की 8 दिशाओं के नाम, महत्व और आम आदमी पर इसका असर

---विज्ञापन---

नीलम स्वाभाव में गंभीरता और कर्मफल की प्रधानता ग्रह है। यह रत्न भौतिकता को बढ़ावा देता है। वहीं मोती मन को शांत करता है और भावनाओं को नियंत्रित करता है। नीलम और मोती साथ पहनने से चिंता, डर और अवसाद जैसी नकारात्मक भावनाएं बढ़ जाती हैं।

ये भी पढ़ें: क्‍या आपकी भी हथेली पर है त‍िल? यह शुभ है या अशुभ; क्‍या पड़ेगा असर, जानें यहां

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिषीय मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

HISTORY

Edited By

Shyam Nandan

First published on: May 23, 2024 07:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें