Bhoomi Pujan Importance: जब भी कोई व्यक्ति जमीन खरीदता है या घर का निर्माण करवाता है तो सबसे पहले भूमि पूजा की जाती है। पृथ्वी को माता जगत जननी, जगत के पालनहार माना गया है। साथ ही इन्हें मां का भी दर्जा दिया गया है। क्या आप जानते हैं आखिरकार घर निर्माण करते समय भूमि पूजन क्यों करते हैं, क्या वजह है या फिर इसका महत्व क्या है।
यह भी पढ़ें- आज 3 राशियां पैसे की लेनदेन में रहे सावधान, वरना हो सकता है नुकसान
दरअसल, हम सभी जानते हैं की धरती पर ही सब चीजें होती हैं, जैसे झरने, नदियां, सड़कें, घर, खाने को अन्न, गलियां आदि। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जब भी घर और इमारत का निर्माण करते हैं तो भूमि पूजन का विधान होता है। ज्योतिषियों के अनुसार, भवन निर्माण करते समय कई प्रकार की बाधाएं उत्पन्न होती हैं। आइए इस खबर में भूमि पूजन के बारे में सब कुछ जानते हैं।
यह भी पढ़ें- गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए आज जरूर करें ये खास उपाय, बन जाएंगे बिगड़े काम
भूमि पूजन क्यों करते हैं?
वास्तु शास्त्र के अनुसार, जब भी भवन निर्माण किया जाता है तो सबसे पहले भूमि पूजन की जाती है। मान्यता है कि जब भी नई भूमि पर निर्माण करते हैं, तो उस भूमि पर कई प्रकार के दोष या जो भूमि के मालिक हैं उनसे जाने-अनजाने में कोई गलती हुई है, तो भूमि पूजा करने से सब दोष दूर हो जाता है।
धरती मां उन सभी दोषों को समाप्त कर देती हैं। साथ ही उनकी गलतियों को भी माफ करती हैं और अपनी कृपा बरसाती हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार, भूमि पूजन करवाने से घर में किसी प्रकार की परेशानियां नहीं आती हैं। साथ ही घर पवित्र हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें- मंगल देव दिलाएंगे इन राशियों को राजाओं जैसा सुख, धन-धान्य में होगी वृद्धि
भूमि पूजन का क्या है महत्व
वास्तु शास्त्र के अनुसार, जब भी किसी नई भूमि या नए रिश्ते की शुरुआत करते हैं तो देवी-देवताओं का आशीर्वाद जरूर लेते हैं। देवी-देवताओं का आशीर्वाद लेने से घर में सकारात्मकता आती है साथ ही घर से नकारात्मकता दूर हो जाती है। ज्योतिषियों के अनुसार, भूमि पूजन करवाने से मां धरती की कृपा हमेशा बनी रहती हैं। साथ ही घर में रहने वाले लोगों को सुख-समृद्धि मिलती है।
यह भी पढ़ें- 5 राशियों पर चल रही है शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या, अमावस्या के दिन करें ये खास उपाय
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।