Daily Horoscope: 4 अगस्त 2025 को सावन माह का अंतिम सोमवार है। यह दिन कुछ राशि वालों के लिए अच्छा नहीं रहेगा। इस दिन सुबह 11:41 तक दशमी तिथि रहेगी, फिर पुत्रदा एकादशी शुरू होगी। सुबह 9:12 तक अनुराधा नक्षत्र रहेगा, इसके बाद ज्येष्ठा नक्षत्र लगेगा। ब्रह्म योग सुबह 7:05 तक रहेगा, फिर इंद्र योग शुरू होगा। करण गर सुबह 11:41 तक रहेगा, इसके बाद वणिज करण लगेगा।
ग्रहों की बात करें तो वृश्चिक राशि में चंद्रमा, कर्क राशि में सूर्य और बुध की युति से बुधादित्य योग बनेगा। मिथुन राशि में बृहस्पति और शुक्र की युति होगी। सिंह में केतु, कुंभ में राहु, कन्या में मंगल और मीन में शनि विराजमान रहेंगे। आइए जानते हैं कि यह दिन किन राशि वालों को के लिए तनावपूर्ण स्थिति पैदा करेगा और उससे मुक्ति के लिए क्या उपाय करें?
कर्क राशि
आपके लिए सूर्य और बुध की युति पंचम भाव में होगी, जो बुधादित्य योग बनाएगी लेकिन चंद्रमा का वृश्चिक में होना आपके लिए मानसिक तनाव या चिंता का कारण बन सकता है। बच्चों से जुड़ी चिंताएं, पढ़ाई में रुकावट या प्रेम संबंधों में गलतफहमियां हो सकती हैं। इस दिन कोई जोखिम भरा निवेश न करें।
उपाय: मां दुर्गा को लाल फूल चढ़ाएं और ‘ॐ दुं दुर्गायै नमः’ मंत्र का 11 बार जाप करें।
वृश्चिक राशि
इस दिन चंद्रमा आपकी राशि में ही रहेगा, जो आपके पहले भाव को प्रभावित करेगा। अनुराधा और ज्येष्ठा नक्षत्र के प्रभाव से आपका मन बेचैन रह सकता है और जल्दबाजी में लिए गए फैसले गलत हो सकते हैं। भावनात्मक अस्थिरता, तनाव या रिश्तों में गलतफहमियां हो सकती हैं। नौकरी या बिजनेस में भी छोटी-मोटी रुकावटें आ सकती हैं।
उपाय: सुबह स्नान के बाद भगवान शिव को जल चढ़ाएं और ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का 21 बार जाप करें।
कुंभ राशि
आपकी राशि के 10वें भाव में चंद्रमा और कुंभ में राहु का प्रभाव रहेगा। इससे नौकरी या बिजनेस में अचानक रुकावटें, बॉस या सहकर्मियों के साथ तनाव या गलतफहमियां हो सकती हैं। इंद्र योग के बावजूद जल्दबाजी में कोई बड़ा फैसला नुकसानदायक हो सकता है।
उपाय: किसी जरूरतमंद को काले तिल या काला कपड़ा दान करें।
मीन राशि
आपके लिए चंद्रमा नवम भाव में होगा और शनि आपकी राशि में ही रहेगा। इस कारण भाग्य से जुड़े कामों में रुकावट, यात्रा में परेशानी या परिवार में तनाव हो सकता है। अनुराधा नक्षत्र का प्रभाव आपको भावुक बना सकता है, जिससे गलत निर्णय लेने की आशंका है।
उपाय: हनुमान चालीसा का पाठ करें और हनुमानजी को सिंदूर अर्पित करें।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें- Weekly Horoscope: इन 7 राशियों के लिए वरदान समान रहेगा ये नया सप्ताह, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल