Akshaya Tritiya 2025: हिन्दू धर्म में अक्षय तृतीया का खास महत्व होता है। ये दिन सभी तरह के मंगल कार्य के लिए बेहद शुभ माना जाता है। बिना किसी शुभ मुहूर्त के भी अक्षय तृतीया शुभ और मंगल कार्य किए जा सकते हैं। हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाई जाती है। इस साल 30 अप्रैल बुधवार को अक्षय तृतीया है और इस दिन 6 योगों का महासंयोग बन रहा है जो करीब 100 साल बाद बन रहा है। इस बार अक्षय तृतीया पर रवि योग, शोभन योग, चतुर्ग्रही योग, लक्ष्मी नारायण राजयोग, गजकेसरी राजयोग और सर्वार्थ सिद्धि योग का संयोग बन रहा है। आइए जानते हैं किन 3 राशि के लोगों को धन लाभ हो सकता है?
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए अक्षय तृतीया लाभकारी रहेगा। रुके कार्य आपके पूरे होंगे और उसमें सफलता हासिल हो सकेगी। सरकारी नौकरी को लेकर चल रही मेहनत में सफल हो सकेंगे। जीवन के सभी सुख-सुविधाओं का आनंद उठा सकेंगे। घर में खुशी का माहौल बना रहेगा। सामाजिक कार्यों में मन लगेगा और समाज में आपका मान-सम्मान भी बढ़ेगी। पुराने दोस्तों से मुलाकात हो सकती है। करियर में सफलता हासिल कर सकते हैं। धन वृद्धि के योग बनेंगे और प्रसन्न रहेगा।
सिंह राशि
सिंह राशि के लोगों के अक्षय तृतीया का दिन शुभ फल के साथ रहेगा। जिम्मेदारियां मिल सकती हैं और उसके साथ प्रमोशन होना तय है। धन वृद्धि के योग बनेंगे, पहले से अधिक आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकेगा। व्यापार को बढ़ाने के लिए जो योजना बन रहे हैं वो पूरी हो सकेगी। नौकरीपेशा लोगों के लिए भी समय अच्छा है। सैलरी के साथ प्रमोशन हो सकता है। नौकरी की तलाश भी पूरी हो सकेगी। संबंध में सुधार होगा और मधुरता बढ़ेगी। परिवार में सुख-समृद्धि आएगी। जीवनसाथी के साथ संबंध अच्छे होंगे।
ये भी पढ़ें- Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर बांके बिहारी के होंगे चरण दर्शन, मंदिर जाने वाले इन 7 बातों का रखें ध्यान
कुंभ राशि
कुंभ राशि के लोगों के लिए अक्षय तृतीया लाभदायक रहेगा। आत्मविश्वास बढ़ेगा। किसी भी तरह का फैसला लेने में सक्षम रहेंगे। समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। जिस काम को करने की ठान लेंगे, उसमें जरूर सफल हो सकेंगे। आय बढ़ोतरी के अवसर प्राप्त होंगे। नई नौकरी मिल सकती है। प्रमोशन का भी योग है। कारोबारियों के लिए समय अच्छा है। कारोबार को बढ़ाने के लिए की गई प्लानिंग में सफल होंगे। आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकेगा।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्रों पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।