Akshaya Navami 2023: हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि के दिन अक्षय नवमी का पर्व मनाया जाता है। ऐसे में इस साल अक्षय नवमी का पर्व 21 नवंबर 2023 दिन मंगलवार यानी कल मनाई जाएगी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अक्षय नवमी को आंवला नवमी के नाम से भी जाना जाता है। साथ ही यह पर्व भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को समर्पित होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अक्षय नवमी के दिन जो जातक भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करते हैं, उनकी सभी तरह की मनोकामना पूर्ण हो जाती है।
यह भी पढ़ें- कर्ज मुक्ति के लिए तुला राशि वालों को पहनना चाहिए ये खास रत्न, जल्द मिलेगा आर्थिक तंगी से छुटकारा
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस साल अक्षय नवमी पर्व पर कई सालों बाद अद्भुत योग का निर्माण हो रहा है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, प्रत्येक साल कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को अक्षय नवमी या आंवला नवमी का पर्व मनाया जाता है। पंचांग के अनुसार, इस साल 21 नवंबर यानी कल आंवला नवमी का पर्व मनाया जाएगा। पंचांग के अनुसार, अक्षय नवमी की शुरुआत 21 नवंबर की देर रात्रि यानी 3 बजकर 16 मिनट पर होगा और समापन 22 नवंबर देर रात 1 बजकर 9 मिनट पर होगा।
यह भी पढ़ें- मेष राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल 2024? जानिए
अक्षय नवमी पर बन रहा है अद्भुत योग
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस साल अक्षय नवमी पर अद्भुत संयोग बन रहा है। ज्योतिषियों के अनुसार, अक्षय नवमी पर हर्षण योग का निर्माण शाम 5 बजकर 41 मिनट पर हो रहा है। पंचांग के अनुसार, अक्षय नवमी के दिन संध्या काल में ही पूजा-अर्चना की जाएगी। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जो जातक हर्षण योग में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं उन्हें अक्षय फल की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही ज्योतिषियों का कहना है कि अक्षय नवमी पर बालव और कौलव करण योग का भी निर्माण हो रहा है। मान्यता है कि यह दोनों योग बेहद ही शुभ माने जाते हैं। साथ ही जो जातक इन दोनों योग में भगवान विष्णु की पूजा करते हैं, उन्हें कई गुना फल की प्राप्ति होती है।
यह भी पढ़ें- देवउठनी एकादशी के दिन जरूर करें 6 काम, भगवान विष्णु होंगे प्रसन्न
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।