Weekly Love Horoscope 18 To 24 March 2024: नया सप्ताह आरंभ हो गया है। हर नया दिन अपने साथ नई उम्मीद और उमंग लेकर आता है। ऐसे में अगर आपको भी जानना है कि इस हफ्ते आपकी लव लाइफ कैसी रहेगी, तो आइए जानते हैं इस हफ्ते राशि के हिसाब से किसका दिल टूटेगा और किसे सच्चा प्यार मिलेगा।
आज हम आपको बताएंगे, 18 मार्च 2024 से लेकर 24 मार्च 2024 तक आपकी लव लाइफ कैसी रहेगी।
ये भी पढ़ें- Weekly Horoscope 18 To 24 March: कैसा रहेगा मेष से मीन राशि का पूरा सप्ताह? जानें साप्ताहिक राशिफल, उपाय और शुंभ अंक
मेष राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 18 मार्च 2024 से लेकर 24 मार्च 2024 तक मेष राशि वाले लोगों की लव लाइफ अच्छी रह सकती है। इस हफ्ते आप अपने पार्टनर के साथ अच्छा समय बिताएंगे, जिससे आपका रिश्ता बेहतर होगा। इसके अलावा इस हफ्ते आप अपने जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान भी कर सकते हैं।
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों की लव लाइफ में इस समय काफी उतार चढ़ाव चल रहे हैं। लेकिन अगर आपको अपने रिश्ते को मजबूत करना है, तो अपने पार्टनर से खुलकर बात करें। अगर आप उनसे बात करेंगे, तो आपका रिश्ता धीरे-धीरे फिर से सही होने लगेगा।
मिथुन राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मिथुन राशि वाले जातकों की लव लाइफ इस सप्ताह अच्छी रह सकती है। इस सप्ताह आप अपने पार्टनर के साथ कहीं बाहर जरूर घूमने जाएं। इससे आपका रिश्ता मजबूत होगा और उसमें प्यार बढ़ेगा। वहीं अगर आप सिंगल हैं तो इस हफ्ते आपकी मुलाकात किसी व्यक्ति से हो सकती है, जिसके साथ आप अच्छा क्वालिटी टाइम बिताएंगे।
कर्क राशि
सिंगल लोगों के लिए ये सप्ताह खुशियां लेकर आ सकता है। आप अपने किसी दोस्त के साथ अच्छा समय बिताएंगे, जिससे आपको सकारात्मक महसूस होगा। वहीं अगर आप शादीशुदा हैं और आप अपने पार्टनर से कोई महत्वपूर्ण बात साझा करना चाहते हैं, तो इस हफ्ते उन्हें अपने दिल की बात कह दें। नहीं तो उस बात के चलते आपके बीच परेशानियां भी पैदा हो सकती हैं।
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए ये सप्ताह काफी रोमांटिक रह सकता है। इस हफ्ते आपको अपने पार्टनर से गिफ्ट भी मिल सकता है। इसके अलावा आप उनके साथ कहीं बाहर घूमने जाने की योजना भी बना सकते हैं। इस सप्ताह आप अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ भी अच्छा समय बिताएंगे, जिससे आपको अच्छा महसूस होगा।
कन्या राशि
कन्या राशि वाले लोगों की लव लाइफ में इस सप्ताह कई उतार चढ़ाव आ सकते हैं। अगर आपकी किसी बात को लेकर अपने पार्टनर से लड़ाई हो रही है, तो उस बात को आज ही सुलझा लें। वहीं अगर आप सिंगल हैं और किसी से प्यार करते हैं, तो आज उनसे अपने दिल की बात कह सकते हैं।
तुला राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, तुला राशि वाले लोगों की लव लाइफ के लिए ये सप्ताह अच्छा रह सकता है। वहीं अगर आप सिंगल या तलाकशुदा हैं, तो इस सप्ताह आपकी मुलाकात किसी ऐसे व्यक्ति से होगी, जो आपके जीवन में खुशियां लेकर आएगा। इसके अलावा उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताने से आपको अच्छा भी महसूस होगा।
वृश्चिक राशि
ये सप्ताह वृश्चिक राशि के जातकों के लिए रोमांटिक रह सकता है। इस सप्ताह आप जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बिताएंगे, जिससे आपका रिश्ता ओर ज्यादा गहरा होगा। वहीं अगर आप लंबे समय से प्यार की तलाश कर रहे हैं, तो इस हफ्ते आपकी तलाश पूरी हो सकती है। आपकी जिंदगी में कोई ऐसा व्यक्ति आएगा, जिसके आने के बाद आपकी जिंदगी में खुशियों की बहार आ जाएगी।
धनु राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 18 मार्च 2024 से लेकर 24 मार्च 2024 तक धनु राशि वाले जातकों की लव लाइफ अच्छी रह सकती है। आज आपको अपने किसी पुराने दोस्त से गिफ्ट भी मिल सकता है, जिसे पाकर आप खुश हो जाएंगे। वहीं तलाकशुदा लोगों के लिए भी ये सप्ताह अच्छा रह सकता है। आपको अपना कोई पुराना साथी मिलेगा, जिसके साथ आप अच्छा क्वालिटी टाइम बिताएंगे।
मकर राशि
लव लाइफ के हिसाब से ये सप्ताह मकर राशि वाले लोगों के लिए अच्छा नहीं रहेगा। अगर आप अभी-अभी रिलेशनशिप में आए हैं, तो आपकी एक गलती के कारण वो टूट भी सकता है। इसलिए अपने दिल की बात अपने पार्टनर से साफ-साफ कह दें।
कुंभ राशि
कुंभ राशि वाले लोगों की लव लाइफ इस पूरे सप्ताह अच्छी रह सकती है। आपका पार्टनर आपके हर काम में आपका साथ देगा, जिससे आपको खुशी होगी। इसके अलावा अपने साथी से समय-समय पर बात करते रहें। इससे आपका रिश्ता मजबूत होगा।
मीन राशि
मीन राशि वाले लोगों के लिए ये सप्ताह अच्छा रह सकता है। आप अपने पार्टनर के साथ अच्छा समय बिताएंगे। इसके अलावा आप अपने जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान भी बना सकते हैं, जिससे आपको अच्छा महसूस होगा।
ये भी पढ़ें- विवाहित और अविवाहित महिलाएं इस दिन भूलकर भी न धोएं बाल, घर पर मंडरा सकता है संकट!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है और केवल जानकारी के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय पर सलाह लें।