TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

Aaj Ka Rashifal: आज बुध देव 3 राशियों को देंगे सफलता का वरदान, पढ़ें आज का राशिफल और उपाय

Aaj Ka Rashifal 24 January 2024: आज का राशिफल राशिचक्र की समस्त 12 राशियों के लिए खास है। पढ़िए दैनिक राशिफल और उपाय।

आज का राशिफल
Aaj Ka Rashifal Today Horoscope 24 January 2024: ज्योतिर्विद डॉ. संजीव शर्मा के अनुसार, आज का दिन बहुत ही बेहतर रहने वाला है क्योंकि आज का दिन विघ्नहर्ता गणेश जी का दिन है । आज बुध देव के आशीर्वाद मेष से लेकर मीन राशि रहेगा। आगे सभी 12 राशियों के लिए आज का राशिफल और उपाय जानिए।

मेष राशि

संघर्ष व चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। नए कार्यों के लिए यह अनुकूल समय नहीं है, अतः थोड़ा सा इंतजार करें। सुबह गाय को हरा चारा खिला दें और किसी गरीब को ऊनी वस्त्र अवश्य दान करें।
यह भी पढ़ें- अप्रैल में इन राशियों को रहना होगा सावधान, अंगारक योग से हो सकता है नुकसान

वृष राशि

निजी व व्यावसायिक कार्यों को लेकर रचनात्मकता आएगी। आपकी अंतर्दृष्टि विकसित होगी। किसी अधिकारी या सहकर्मी के सहयोग से कोई अच्छा काम करेंगे। घर परिवार का माहौल शांतिपूर्ण ठीक रहेगा। सुबह छोटी बच्ची को भोजन करा दें और गाय को भोजन करा दें। बुद्ध के बीज मंत्र का जाप करें।

मिथुन राशि

व्यापार में वृद्धि के योग हैं व नकारात्मक शक्तियां आपको प्रभावित नहीं कर सकेंगे। आप सोच समझ के साथ आगे बढ़ते चले जाएंगे। किसी भी संकट का डटकर मुकाबला करेंगे और आपकी विजय भी होगी। सुबह बुद्ध के बीज मंत्र का जाप करें और किसी गाय का उपचार कर दे और खाने को दें।

कर्क राशि 

निजी व्यावसायिक जीवन में संबंध स्थापित करेंगे तो अच्छा रहेगा अन्यथा तनाव पैदा होगा। बिना वजह के अवसाद से बचें। बड़े लोगों से संपर्क बनेगा और उनसे विचार साझा करें। सुबह किसी छोटी बच्ची को भोजन करा दें और किसी गरीब को वस्त्र दान करें। चंद्रमा के बीज मंत्र का जाप करें।

सिंह राशि

जीवन में अच्छे कार्यों की शुरुआत करेंगे तो अच्छे योग बनेंगे। उत्साह परिपूर्ण रहेगा और आप कोई अच्छा नया कार्य भी  शुरू कर सकते हैं। सुबह सूर्य के बीज मंत्र का जप करें और सूर्य को जल दें। गाय को रोटी और गुड़ खिलाएं।

कन्या राशि

बड़े लोगों से संपर्क बनेगा। ध्यान से अंतर्मन की ऊर्जा को स्पंदित करेंगे। सामाजिक दायरा बढ़ेगा। व्यापार में वृद्धि के योग बनेंगे। सुबह गाय को हरा चारा खिला दें और सूर्य को जल दें।

तुला राशि

आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी और प्रतिष्ठा मिलेगी। अपने साथ के समाज के लोगों की मदद करेंगे और खूब नाम कमाएंगे। परिवार के साथ किसी लंबी यात्रा पर जा सकते हैं। सुबह गरीब को भोजन करा दें और वस्त्र दान करें। शुक्र देव के बीज मंत्र का जाप करें।

वृश्चिक राशि

अगर आप सेना या पुलिस में कार्य करते हैं तो आज गुस्सा ना करें और ना ही बिना वजह झगड़ा करें। माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। सुबह हनुमान चालीसा का पाठ करें और बंदर को गुड़ चना अथवा केला खिला दें।
यह भी पढ़ें- 11 फरवरी को शनि देव होंगे कुंभ राशि में अस्त, इन राशियों को होगी आर्थिक समस्या

धनु राशि

कार्य में व्यस्तता के बावजूद अपने जीवनसाथी की दिक्कतों को अनदेखा न करें अन्यथा परिवार में तनाव होगा। अगर आप शिक्षक के कार्य से जुड़े हैं तो आप केंद्रित होकर अपना कार्य पर ध्यान दें सफलता अवश्य मिलेगी। सुबह बृहस्पति देव के बीज मंत्र का जाप करें और गाय को भोजन करा दें।

मकर राशि

कोई भूमि या भवन के खरीदारी का समय बन सकता है। समाज में आपके प्रति एक सद्भावना होगी और लोग आपका सम्मान करेंगे। सुबह शनिदेव के बीज मंत्र का जाप करें और सूर्य को जल दें। कुत्ते को भोजन करा दें और घायल कुत्ते का उपचार करा दें।

कुंभ राशि

प्रभु के कार्यों में व्यस्त रहने का एक अच्छा मौका आपको मिलेगा। आपके परिवार पर आपके इष्ट देव की कृपा रहेगी। परिवार में कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम हो सकता है। सुबह कुत्तों की सेवा करें और उनके लिए भवन निर्माण का प्रबंध करें। शनि देव के बीज मंत्र का जाप करें।

मीन राशि

व्यर्थ की चिंताएं आपको प्रभावित कर सकती हैं अतः आज आप आध्यात्मिकता का सहारा लें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें व जीवनसाथी के कार्य में सहयोग करें। बिना वजह किसी पर गुस्सा ना करें। सुबह गाय को भोजन करा दें और किसी घायल गाय का उपचार भी कर दें। बुद्ध के बीज मंत्र का जाप करें।
यह भी पढ़ें- अगले माह शनि के घर में प्रवेश करेंगे बुध ग्रह, इन राशियों को होगा लाभ


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.