Aaj Ka Rashifal 26 September 2025: द्रिक पंचांग के अनुसार, आज 26 सितंबर 2025 को आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि और पंचमी तिथि है. साथ ही शारदीय नवरात्रि का चौथा दिन है, जिस दिन मां दुर्गा के चौथे स्वरूप देवी कुष्मांडा की पूजा करने का विधान है. इसके अलावा आज विष्कुम्भ योग, प्रीति योग, पश्चिम दिशा शूल, विशाखा नक्षत्र, अनुराधा नक्षत्र, विष्टि करण, बव करण और बालव करण का निर्माण हो रहा है. नवग्रहों की स्थिति की बात करें तो चंद्र देव और मंगल देव तुला राशि में, बुध देव और सूर्य देव कन्या राशि में, केतु ग्रह और शुक्र देव कन्या राशि में रहेंगे, जबकि गुरु ग्रह मिथुन में, गुरु ग्रह कुंभ में और शनि ग्रह मीन राशि में रहेंगे. आइए अब पं. सत्यम विष्णु अवस्थी से जानते हैं कि सभी 12 राशियों के जातकों के लिए आज यानी 26 सितंबर 2025, शुक्रवार का दिन कैसा रहेगा.
मेष राशि
आपका आज का दिन सामान्य रहेगा, परंतु मन में शांति और कार्य करने का संतोष रहेगा. आपको अपने स्वास्थ्य में भी सुधार देखने को मिलेगा. उम्रदराज लोग रिश्तेदारों तथा मित्रों के साथ अच्छा समय व्यतीत कर सकेंगे.
वृषभ राशि
आज के दिन आप अपनी योग्यता और बुद्धिमता का प्रयोग करेंगे. कार्यक्षेत्र से जुड़े कार्य निपटाने और निर्णय लेने में पत्नी का उत्तम सहयोग मिलेगा. साथ ही मान-सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. इसके अलावा धन लाभ होगा और आप तनाव से मुक्त रहेंगे. इसी के साथ आपके विचारों में सकारात्मकता आएगी.
मिथुन राशि
आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहेगा. अनेक प्रकार की चिंता सताएगी, लेकिन स्वास्थ्य नरम रहेगा. हालांकि, स्वजनों के साथ मतभेद हो सकते हैं. परिणामस्वरूप घर में विरोध का वातावरण रहेगा. कुछ कार्य अधूरे रह सकते हैं. इसके अलावा किसी कारणवश व्यय भी अधिक होगा.
कर्क राशि
आज का दिन आपके लिए शुभ फलदायी रहेगा. व्यापार में तथा आय में वृद्धि होगी. साथ ही मित्रों से लाभ होगा. नौकरी में उच्चाधिकारियों की कृपा दृष्टि से पदोन्नति होना संभव है. इसके अलावा वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा. परिवार में जीवनसाथी और संतान से अच्छे समाचार मिलेंगे.
सिंह राशि
आज के दिन आपको किसी भी एक कार्य में सफलता मिलेगी, लेकिन परिवार के सुखों में कमी देखने को मिलेगी. इसके अलावा स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता रहेगी.
कन्या राशि
आज के दिन आपको भाग्य का अधिक साथ प्राप्त नहीं होगा. पढ़ाई-लिखाई में मन नहीं लग पाएगा. इसके अलावा आपके तथा परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य में कमी देखने को मिल सकती है.
तुला राशि
संतानों का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा, लेकिन पढ़ाई के संबंध में उनका मन परेशान रहेगा. साथ ही कार्य में सफलता न मिलने से क्रोध बढ़ेगा. यदि आज आप किसी बड़े काम को करने से पहले अपने से बड़ों की सलाह लेंगे तो अच्छा रहेगा.
वृश्चिक राशि
आज के दिन घर-परिवार या किसी मित्र-रिश्तेदार के यहां कोई मांगलिक आयोजन हो सकता है. वाहन के प्रति सावधान रहने की आवश्यकता है. इसके अलावा किसी कारणवश गंभीर चोट लगने से परेशानी होगी.
धनु राशि
आज के दिन परिवार के सदस्यों की तरफ से सुख और सहयोग मिलेगा. साथ ही आपका व्यक्तित्व प्रभावशाली रहेगा. इसके अलावा परिवार के सदस्यों और मित्रों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा. दिन खत्म होने से पहले धन लाभ होने के भी योग हैं.
ये भी पढ़ें- Shardiya Navratri 2025 4th Day: आज इस मुहूर्त में करें देवी कुष्मांडा की पूजा; जानें विधि, मंत्र, भोग और आरती
मकर राशि
क्रोध के कारण किसी के साथ तकरार या मनमुटाव होने की आशंका है. साथ ही शारीरिक कष्ट का अनुभव होगा. इसके अलावा आपके अपने ही किसी बात से आपका विरोध करेंगे, जिससे मन परेशान रहेगा. यदि आज आप फिजूलखर्ची से बचेंगे तो अच्छा रहेगा.
कुंभ राशि
नकारात्मक विचार आपके मन पर हावी न हों, इसका ध्यान रखें. शारीरिक और मानसिक रूप से आप अस्वस्थ अनुभव करेंगे. साथ ही व्यर्थ के खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है. परोपकार करने में समय और पैसा उतना ही लगाएं, जिससे आपको परेशानी न हो. इसके अलावा लेन-देन करते समय सतर्क रहें.
मीन राशि
आज का दिन आनंद से भरा रहेगा. आय में वृद्धि होगी. साथ ही नए संपर्क व्यापार में लाभप्रद रहेंगे. इसके अलावा परिजनों और मित्रों के साथ आनंद-प्रमोद का वातावरण रहेगा.
ये भी पढ़ें- Love Rashifal: सूर्य गोचर से पहले इन 3 राशियों के शादीशुदा लोगों को मिलेगी गुड न्यूज, सिंगल रहेंगे परेशान
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.