Aaj ka Rashifal 25 September 2025: द्रिक पंचांग के अनुसार, आज 25 सितंबर 2025 को आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि और चतुर्थी तिथि रहेगी. साथ ही वैधृति योग, विष्कुम्भ योग, दक्षिण दिशा शूल, स्वाति नक्षत्र, विशाखा नक्षत्र, गर करण, वणिज करण और विष्टि करण का निर्माण हो रहा है. ग्रहों की स्थिति की बात करें तो आज मंगल देव युति स्थिति में चंद्र देव के साथ तुला राशि में, सूर्य देव युति स्थिति में बुध देव के साथ कन्या राशि में, शुक्र देव युति स्थिति में केतु ग्रह के साथ सिंह राशि में रहेंगे, जबकि गुरु देव मिथुन राशि में, गुरु ग्रह कुंभ राशि में और शनि देव मीन राशि में दिनभर संचार करेंगे.
इसके अलावा आज शारदीय नवरात्रि की तृतीया तिथि भी है. आज के दिन मां दुर्गा के तीसरे स्वरूप देवी चंद्रघंटा की पूजा करना शुभ रहेगा. आइए अब पं. सत्यम विष्णु अवस्थी से जानते हैं कि सभी 12 राशियों के जातकों के लिए आज यानी 25 सितंबर 2025, गुरुवार का दिन कैसा रहेगा.
मेष राशि
आज परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा. साथ ही मन में प्रसन्नता बनी रहेगी. कामकाज में धन लाभ होगा. यदि आज आप व्यर्थ के विवादों में नहीं पड़ेंगे तो अच्छा रहेगा.
वृषभ राशि
आज घर के बड़े-बुजुर्गों का साथ मिलेगा. वाणी में मिठास बनी रहेगी. साथ ही मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिलेगा.
मिथुन राशि
परीक्षा-प्रतियोगिता में आपको सफलता मिलेगी, लेकिन स्वास्थ्य संबंधित दिक्कतें परेशान कर सकती हैं. इसके अलावा किसी प्रकार के मिथ्या आरोप भी आपके ऊपर लग सकते हैं.
कर्क राशि
आज मन में जोश एवं शरीर में चुस्ती बनी रहेगी. परिवार में खुशनुमा माहौल रहेगा. साथ ही आप कुछ नया सीखने का प्रयास करेंगे, लेकिन किसी से मतभेद हो सकते हैं.
सिंह राशि
शरीर में आज दिनभर चुस्ती-फुर्ती बनी रहेगी. साथ ही आप कोई नवीन कार्य करने के बारे में सोच सकते हैं, जिसमें सफलता मिलेगी. इसके अलावा धन का सुख मिलेगा, लेकिन आपको या घर में किसी को स्वास्थ्य से संबंधित दिक्कतें परेशान कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें- Love Rashifal: 25 सितंबर को शुक्र का नक्षत्र गोचर, जानें 12 राशियों के प्रेम जीवन पर कैसा पड़ेगा प्रभाव?
कन्या राशि
आप अपनी मर्जी से प्रत्येक कार्य करेंगे, लेकिन धन से संबंधित दिक्कतें आएंगी. इसके अलावा कोई अशुभ समाचार भी मिल सकता है.
तुला राशि
आज आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है. साथ ही परिवार एवं बड़े-बुजुर्गों का साथ मिलेगा. इसके अलावा मित्रों का सहयोग मिलेगा और कामकाज अच्छा रहेगा.
वृश्चिक राशि
आज किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने से मन प्रसन्न रहेगा. परिवार में किसी को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत हो सकती है. इसके अलावा आज आपको झूठे आरोपों का सामना भी करना पड़ सकता है. यदि आज आप अपने क्रोध पर नियंत्रण रखेंगे तो अच्छा रहेगा.
धनु राशि
आज आपको परिवार का सुख मिलेगा. साथ ही व्यक्तित्व प्रभावशाली रहेगा. कामकाज में कुछ नया करने की सोच सकते हैं जिसमें माता-पिता का साथ मिलेगा, लेकिन जो भी काम करें उसे सावधानी से करें.
मकर राशि
आज शुभ कार्य में शामिल हो सकते हैं. गृहस्थ जीवन में वाद-विवाद परेशानी का कारण बन सकता है. इसके अलावा आपका या परिवार में किसी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है. यदि आज आप व्यर्थ की चिंताओं से बचे रहेंगे तो अच्छा रहेगा.
कुंभ राशि
किसी व्यक्ति की सहायता से कामकाज में सफलता मिलेगी, लेकिन शरीर में आलस्य बना रहेगा. छात्रों का पढ़ाई-लिखाई के क्षेत्र में मन नहीं लगेगा. इसके अलावा धन की स्थिति सामान्य रहेगी.
मीन राशि
परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा. हालांकि, जल्दबाजी में किया गया कार्य आज आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है. इसके अलावा परिवार के किसी सदस्य को चोट लगने की भी संभावना बनी हुई है.
ये भी पढ़ें- Shardiya Navratri 2025: 25 सितंबर को मां दुर्गा के किस रूप की करें पूजा? तृतीया तिथि को लेकर यहां दूर करें कन्फ्यूजन
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










