---विज्ञापन---

Aaj Ka Rashifal: भगवान विष्णु 5 राशियों पर बरसाएंगे अपनी कृपा, पढ़ें आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal: आज के राशिफल के अनुसार, गुरुवार मेष से लेकर मीन तक के लिए विशेष है। जानिए सभी 12 राशियों के लिए राशिफल।

Edited By : Raghvendra Tiwari | Updated: Dec 14, 2023 07:02
Share :
Aaj ka Rashifal
आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 14 December 2023: पंचांग के मुताबिक आज (14 दिसंबर, 2023) मार्गशीर्ष (अगहन) मास के शुक्ल पक्ष की द्वितिया तिथि है। शास्त्रों के अनुसार, मार्गशीर्ष का महीना बेहद ही खास होता है। राहु काल दोपहर 1 बजकर 31 मिनट से 2 बजकर 48 मिनट तक रहेगा। राहु काल में शुभ कार्य निषेध माने गए हैं। आइए अब ज्योतिर्विद डॉ. संजीव शर्मा के अनुसार, सभी 12 राशियों के लिए आज का राशिफल जानते हैं।

मेष राशि

आज ऊर्जावान महसूस करेंगे वह विभिन्न गतिविधियों में भाग लेंगे। अपने अधिकारियों से विशेष लाभ प्राप्त होगा वह आप पूरे दिन बहुत ही ऊर्जा वान रहेंगे। अगर आप खिलाड़ी हैं तो आज का दिन आपके लिए विशेष रहेगा। सुबह किसी गाय को भोजन कारण वह घायल गोवंश का उपचार करें, तो दिन अच्छा जाएगा

---विज्ञापन---

वृष राशि

घर परिवार में थोड़ा सा सहनशीलता से काम ले व बिना मतलब किसी पर अपनी बात ना थोपे ओर ना ही किसी से उलझे अन्यथा आपको मानसिक तनाव होगा। कार्यस्थल पर लोगों से नर्मी से बात करें  ताकि  आपका दिन अच्छा जाए। सुबह बंदर को केले खिलाएं वह किसी गरीब को पीले चावल दान करें। बृहस्पति के बीज मंत्र का जाप करें।

मिथुन राशि

व्यापार या कार्यक्षेत्र में धान की प्राप्ति के योग बनते हैं अगर आपका प्रमोशन होना है तो आज उसको कराने के विषय में बात करें तो अच्छा रहेगा। सुबह गाय को हरा चारा ने वह किसी घायल गोवंश का उपचार करें और किसी छोटी बच्ची को मीठे चावल अथवा खीर बनाकर के खिलाये तो अच्छा रहेगा।

---विज्ञापन---

कर्क राशि

जो भी कार्य करें उसे पर केंद्रित रहे वह मन लगाकर काम करें क्योंकि आपका मन कहीं ना कहीं भटकता रहेगा। अतः सुबह किसी गरीब को चावल आटा दान करें वह सूर्य को हल्दी में चावल दाल करके जल दें और बृहस्पति के बीज मंत्र का जाप करें।

यह भी पढ़ें- परेशानियों को दूर करने के लिए किए जाते हैं 7 स्तोत्र का पाठ, आप भी जानिए

सिंह राशि

उनके विविध रंगों का अनुभव में आनंद लेंगे क्योंकि आज का दिन आपके लिए काफी ऊर्जा से भरा रहेगा तथा परिवार में सभी लोगों से मिलकर रहेंगे। लंबी यात्रा पर जाए तो बहुत अच्छा रहेगा। किसी मित्र या  रिश्तेदार से मिलकर बहुत ही प्रसन्नता का एहसास होगा। सुबह बृहस्पति के बीज मंत्र का जाप करें वह गाय को कर आते की लोई में हल्दी लगा करके दें।

कन्या राशि

पारिवारिक जीवन हर्षपूर्ण रहेगा। अगर आप पुत्री के पिता है तो उनकी ससुराल पक्ष एक प्रसन्नता भारत समाचार मिलने के योग है। किसी सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं। आज धन प्राप्ति के योग हैं अतः मां लक्ष्मी का मांडना करें वह गाय को कर आते किलोई में हल्दी लगाकर करने और घायल गोवंश का उपचार भी कराय।

यह भी पढ़ें- क्या अपको भी रात में नहीं आती है नींद? यह मंत्र साबित होगा वरदान!

तुला  राशि

सेहत में सुधार के लिए परहेज करो वह बिना वजह स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ ना करें। पत्नी को बीमारी हो सकती है इसलिए उनकी सेहत का अवश्य ध्यान रखें। व्यापार में उतार चढ़ाव आएंगे लेकिन घबराएं नहीं। छोटी बच्ची को भोजन कराय व गाय को चार रोटी व गुड दे। सुबह बृहस्पति के बीज मंत्र का जाप करें और सूर्य को जल दें।

वृश्चिक राशि

सेवा में पुलिस में काम करने वाले लोगों के लिए दिन बहुत अच्छा है। विद्यार्थी जीवन जीने वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा व उत्साह पूर्ण कार्य करेंगे। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी करें तो अच्छा रहेगा। सुबह माता-पिता का आशीर्वाद लेकर के घर से चले व किसी घायल गोवंश का उपचार कराय तथा बृहस्पति के बीज मंत्र का जाप करें।

धनु राशि

आज का दिन शिक्षण कार्य करने वाले व विद्यार्थियों के लिए बहुत अच्छा रहेगा। घर परिवार में खुशी का माहौल रहेगा व किसी रिश्तेदार के आने से घर में खुशियां लौट आएंगी। सुबह गाय को 4 आटे की रोटी बनाकर हल्दी लगा करके दें।

यह भी पढ़ें- ऑफिस के लिए ये वास्तु टिप्स हैं जरूरी, हमेशा बनी रहेगी पॉजिटिव एनर्जी

मकर राशि

जमीन से जुड़े मुकदमे अगर चल रहे हैं तो आज उनमें विराम दें कोई पहल न करें। वाणी पर संयम रखें वह सोच समझकर के फैसला ले। वकील या पुलिस में कार्य करने वाले लोग ध्यान दें कि उनको संयम की बहुत जरूरत है और बिना वजह किसी से ना उलझें। सुबह किसी गाय को 6 केले खिलाएं वह सूर्य को हल्दी में चावल डालकर जल्द है। किसी घायल कुत्ते का उपचार करें व खाने को दे।

कुंभ राशि

निजी रिश्तों के बारे में ज्यादा जिद्दी ना बने ओर ना ही बहुत ज्यादा न्याय पूर्ण रवैया अपनाए। कभी-कभी समझौता करके भी रिश्ते बनाए जा सकते हैं इस बात को ध्यान रखें। घर परिवार में जितना शांत रहेंगे उतना दिन अच्छा रहेगा। सुबह माता-पिता का आशीर्वाद लेकर के घर से निकले वह सुबह सवेरे सूर्य को हल्दी में चावल डालकर जल दें। शनि के बीज मंत्र का जाप करें

मीन  राशि

आज का दिन व्यापार व निजी तंत्र  में कार्य करने वालों के लिए अच्छा रहेगा। परंतु जल्दबाजी से बचे। गाड़ी धीमे चलाएं। लंबी यात्रा के योग बन सकते हैं। परिवार में वातावरण सुखमय रहेगा। सुबह गए में कुत्ते को भोजन दें, वह बृहस्पति के बीज मंत्र का जाप करें।

यह भी पढ़ें- तीन उपायों से घर में आएगी खुशहाली! कलह से मिल सकता है छुटकारा

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

HISTORY

Edited By

Raghvendra Tiwari

First published on: Dec 14, 2023 06:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें