Aaj Ka Rashifal 12 November 2025: द्रिक पंचांग के अनुसार, आज 12 नवंबर 2025 को मार्गशीर्ष माह की कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि रहेगी इसके बाद नवमी तिथि की शुरुआत होगी. गणेश जी को समर्पित बुधवार का दिन रहेगा. नवग्रहों की स्थिति की बाद करें तो वृश्चिक राशि में मंगल और बुध ग्रह, तुला राशि में शुक्र और सूर्य ग्रह, कर्क राशि में गुरु और चंद्र ग्रह, मीन राशि में शनि ग्रह, सिंह राशि में केतु ग्रह, कुंभ राशि में राहु ग्रह विराजमान रहेंगे. इन ग्रह स्थिति का राशि के जातकों पर क्या प्रभाव पड़ेगा चलिए जानते हैं. आज राशि के जातकों का दिन कैसा रहेगा चलिए इसके बारे में पं. सत्यम विष्णु अवस्थी से जानते हैं.
मेष राशि
कार्यक्षेत्र में आप लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रहेंगे और आप विपरीत परिस्थिति में भी क्रोध पर नियंत्रण बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है. आपकी कुछ करीबी आपके कामों में रोड़ा अटका सकते हैं. विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा को दिया है, तो उसके परिणाम आ सकते हैं.
वृषभ राशि
आज आप कार्यक्षेत्र अच्छा प्रदर्शन करेंगे. आपका मन प्रसन्न रहेगा. माता पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा. परिजनों के साथ आप दिल खोलकर आगे बढ़ेंगे. भौतिक संसाधनों में वृद्धि होगी और आप धर्म कर्म मे कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे.
मिथुन राशि
आपको आज आवश्यक कार्यों की सूची बनाकर चलना बेहतर रहेगा. आपकी अपने परिजनों से यदि कुछ दूरी आ गई थी, तो वह भी आज दूर होंगी. भाई बहन आज आपका प्रत्येक कार्य में पूरा साथ देंगे. किसी सरकारी काम में उसके नियम व कानूनों का पूरा पालन करें और पूरा ध्यान दें, नहीं तो वह भी लटक सकते हैं.
कर्क राशि
आज का दिन रचनात्मक कार्य शुरू करने के लिए है. साझेदारी में किसी काम को करना आपके लिए बेहतर रहेगा और कुछ नए कार्यों की आप शुरूआत कर सकते हैं. व्यापार कर रहे लोगों के लिए आज का दिन बेहतर रहने वाला है. आपको किसी महत्वपूर्ण लक्ष्य के पूरा न होने के कारण थोड़ी समस्या रहेगी.
सिंह राशि
आपको आज कुछ पारिवारिक मामलो में सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो कोई आपको गलत सलाह दे सकता है, आप एक बजट बना कर चलेंगे, तो आप भविष्य के लिए धन संचय करने में कामयाब रहेंगे. अपनों से धोखा खाने के आसार बन रहे हैं इसलिए आस्तीन के सांप से सावधान रहें.
कन्या राशि
आज का दिन आपके लिए धन के मामले में बेहतर रहने वाला है और आप अपनी बुद्धि का प्रदर्शन करके शत्रु को आसानी से मात दे पाएंगे. मित्रों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे. आपको घूमने फिरने के दौरान आज कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है. वाहन को सावधानी से चलाएं.
ये भी पढ़ें – Hair Fall Astrology: ग्रहों के अशुभ प्रभाव बना सकते हैं आपको गंजा, जानें बाल झड़ने के ज्योतिषीय कारण और उपाय
तुला राशि
आज का दिन भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में आप सभी को जोड़ने में सफल रहेंगे और आपके व्यक्तित्व में भी निखार आएगा. आपकी मनोरंजन के कार्यक्रम के प्रति भी आज रूचि बढ़ेगी. व्यवसाय में लाभ अधिक होने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा.
वृश्चिक राशि
आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति की प्राप्ति के लिए रहेगा. आपका यदि कोई पैतृक संपत्ति संबंधित विवाद चल रहा था, तो उसमें आपको जीत मिल सकती है और बिजनेस व व्यवसाय कर रहे लोग अपनी कुछ योजनाओं की फिर से शुरुआत करेंगे. आपको वरिष्ठ सदस्यों से सलाह मशवरे की आवश्यकता होगी. आज आपको कार्यक्षेत्र में भी तरक्की मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा.
धनु राशि
आज शारीरिक ताजगी और प्रसन्नता का अनुभव होने से मन शांत रहेगा. काम में भी सफलता प्राप्त होगी. परिजनों और स्नेहीजनों के साथ संबंधों में मधुरता बनी रहेगी. उनका सहयोग भी आपको प्राप्त होगा. आध्यात्मिक विषय की बातों में सिद्धि प्राप्त होगी.
मकर राशि
आज हर मामले में सावधानी बरतें. वाणी और व्यवहार में संयम बरतें. माता के साथ विवाद होने की संभावना है. आपके मन पर वैचारिक रूप से नकारात्मकता छा सकती है. स्थायी संपत्ति के दस्तावेजों पर सावधानीपूर्वक हस्ताक्षर करें. पानी वाली जगहों से दूर रहें. स्वास्थ्य के प्रति आज विशेष ध्यान रखें.
कुम्भ राशि
आज आपको गृहस्थ जीवन में सुख का अनुभव होगा. परिजन तथा निकट के रिश्तेदारों के साथ बाहर जाने का कार्यक्रम बनेगा. किसी छोटी यात्रा का आयोजन हो सकता है. विदेश मेें रहने वाले रिश्तेदारों से बातचीत होगी. आर्थिक लाभ के योग बन रहे हैं, भाग्य आपके ऊपर मेहरबान रहेगा.
मीन राशि
आप दूसरों के काम में दखल अंदाजी ना दें, नहीं तो आप कोई नुकसान कर सकते हैं. यदि आप किसी वाद विवाद में सम्मिलित हो, तो उसमे दोनों पक्षों की सुनकर कोई निर्णय ले तो आपके लिए बेहतर रहेगा. आपको अपने लक्ष्यों को पकड़ कर आगे बढ़ना होगा, तभी आप अपने को समय पर पूरा कर पाएंगे.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










