Aaj Ka Rashifal 12 December 2025: द्रिक पंचांग के अनुसार, आज 12 दिसंबर 2025 को पौष माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और नवमी तिथि रहेगी. साथ ही उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र, हस्त नक्षत्र, प्रीति योग, आयुष्मान योग, आडल योग, कौलव करण और तैतिल करण रहेगा. नवग्रहों की स्थिति की बात करें तो मंगल ग्रह धनु राशि में, गुरु ग्रह मिथुन राशि में, शनि ग्रह मीन राशि में और राहु ग्रह कुंभ राशि में रहेंगे, जबकि केतु ग्रह और चंद्र ग्रह सिंह राशि में मौजूद रहेंगे. वहीं, सूर्य ग्रह, बुध ग्रह और शुक्र ग्रह वृश्चिक राशि में युति स्थिति में रहेंगे. आइए अब पं. सत्यम विष्णु अवस्थी से जानते हैं कि सभी 12 राशि के जातकों के लिए आज यानी 12 दिसंबर 2025, मां लक्ष्मी को समर्पित शुक्रवार का दिन कैसा रहेगा.
मेष राशि:
आज आप व्यापार में निर्णय सोच-समझकर लें. इसके अलावा अति उत्साह में आकर कोई काम न करें, नहीं तो हानि होने की आशंका है. दिन खत्म होने से पहले मेष राशि वालों का घर में किसी से विवाद हो सकता है.
वृषभ राशि:
आपकी कुंडली में विदेश जाने के योग बन रहे हैं. साथ ही आर्थिक निवेश लाभदायी रहेगा. वृषभ राशि वालों को आज बड़े लोगों से मुलाकात करने के अवसर मिलेंगे, जिसका लाभ भविष्य में होगा.
मिथुन राशि:
आज आपके परिवार वालों से संबंध मधुर होंगे. मिथुन राशि के जातक जरूरत से ज्यादा किसी भी चीज का संग्रह न करें, नहीं तो नुकसान होगा.
कर्क राशि:
संतान की चिंता से तनाव बढ़ेगा, लेकिन किसी पुरानी पारिवारिक समस्या का हल मिलेगा. आज आप आवेश में आकर कोई कार्य न करें, नहीं तो मुश्किल में फंस सकते हैं. भागीदारी में किए गए नए अनुबंध आपके लिए लाभकारी रहेंगे.
सिंह राशि:
नई साझेदारी से आज आपको लाभ होना संभव है. इसके अलावा व्यापार-व्यवसाय में बढ़ोतरी होगी और कर्ज से छुटकारा मिलेगा. परिवार के सदस्यों की तरक्की देख मन खुश रहेगा. हालांकि, दिन खत्म होने से पहले आपको कोर्ट-कचहरी के कामों में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.
कन्या राशि:
कामकाजी लोग अपने हाथ से कोई भी मौका न जाने दें. उम्मीद है कि आज आपको अच्छा-खासा लाभ होगा. व्यावसायिक दृष्टि से ये समय लाभदायक है.
तुला राशि:
विवाह योग्य जातकों के लिए ये समय शुभ है. तुला राशि वालों के आज पुराने व रुके कार्य पूरे होंगे. विवाहित जातकों का गृहस्थ जीवन शांतिमय रहेगा. यदि आप आज जोखिम भरे कामों से दूर रहेंगे तो अच्छा रहेगा.
वृश्चिक राशि:
आज आपके आजीविका में वृद्धि होगी. व्यापारिक कार्य से की गई यात्रा आज वृश्चिक राशि वालों के लिए लाभप्रद रहेगी. पारिवारिक स्थिति संतोषप्रद रहेगी. कामकाजी लोगों को अपने विरोधियों से सावधान रहना होगा.
धनु राशि:
आज आपको अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. इसके अलावा किसी भाई से खटपट हो सकती है. दिन खत्म होने से पहले आप रुके हुए कार्य पूर्ण करेंगे.
मकर राशि:
राजनीति से जुड़े लोग आज सोच-समझकर निर्णय लें. आपकी एक गलती आपके करियर को खत्म कर सकती है. आज आपके पारिवारिक संबंध प्रगाढ़ रहेंगे.
कुंभ राशि:
आज का दिन आपके लिए उत्तम रहेगा. दिन खत्म होने से पहले मनोनुकूल भोजन की प्राप्ति होगी. जिन लोगों का खुद का व्यापार है या जो नौकरी कर रहे हैं, उन्हें किसी बड़ी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.
मीन राशि:
आज का दिन खुशनुमा रहेगा. परिवार व समाज में आपकी सलाह को अपनाया जाएगा. मीन राशि वालों को आज संतान पक्ष से शुभ समाचार मिल सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Budh Gochar 2025: 29 दिसंबर तक इन 3 राशियों को होगा लाभ ही लाभ, वृश्चिक राशि में संचार करेंगे बुध
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










