Aaj ka Panchang 7 October 2025: हर साल आश्विन महीने की पूर्णिमा तिथि को वाल्मीकि जयंती मनाई जाती है. हालांकि, इस बार आश्विन पूर्णिमा के अगले दिन यानी आज 7 अक्टूबर को वाल्मीकि जयंती मनाई जाएगी. इस दिन वाल्मीकि जी की झांकियां निकाली जाती हैं. साथ ही जरूरतमंदों को दान दिया जाता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, महान ऋषि वाल्मीकि संस्कृत साहित्य के प्रथम कवि थे, जिन्हें रामचरितमानस का रचियता भी माना जाता है.
हालांकि, आज मीराबाई जयंती भी है. आज के दिन ही प्राचीन काल में भगवान कृष्ण की परम भक्त मीराबाई का जन्म हुआ था. आज के दिन मीराबाई की पूजा की जाती है और उनकी भक्ति व आध्यात्मिक जीवन से प्रेरणा ली जाती है. आइए अब जानते हैं 7 अक्टूबर 2025 के पंचांग के बारे में.
तिथि और दिशा शूल
आज सुबह 9 बजकर 17 मिनट तक आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि रहेगी, जिसके बाद अगले दिन की सुबह तक प्रतिपदा तिथि रहने वाली है. इसके अलावा दिनभर उत्तर दिशा शूल रहेगी.
नक्षत्र और करण
नक्षत्र की बात करें तो इस समय अश्विनी चल रहा है, जो देर रात तक रहेगा. आज सुबह 1 बजकर 28 मिनट पर अश्विनी नक्षत्र का आरंभ हुआ था, जिससे पहले रेवती नक्षत्र बन रहा था. इसके अलावा इस समय बव करण चल रहा है, जो सुबह 9 बजकर 17 मिनट तक रहेगा. बव करण के बाद बालव करण का आरंभ हो जाएगा, जो शाम 7 बजकर 37 मिनट तक रहेगा. हालांकि, जैसे ही बालव करण समाप्त होगा, वैसे ही कौलव करण का आरंभ हो जाएगा जो अगले दिन की सुबह तक रहेगा.
सम्वत और चंद्रमास

आज के शुभ योग
आज पूर्णिमा तिथि तक ध्रुव योग रहेगा, जिसके बाद व्याघात योग का आरंभ होगा. व्याघात योग आज पूर्णिमा तिथि से लेकर कल सुबह तक रहेगा.
ये भी पढ़ें- Video: अक्टूबर में इस राशिवालों को मिलेगी सफलता; सूर्य-बुध, देवगुरु बृहस्पति और शुक्र रहेंगे मेहरबान
सूर्योदय, सूर्यास्त और चंद्रोदय
आज प्रात: काल 06:33 के आसपास सूर्योदय होगा, जिसके बाद शाम में 6 बजकर 21 मिनट के करीब सूर्यास्त होगा. सूर्यास्त होने के ठीक 4 मिनट बाद यानी शाम में 6 बजकर 25 मिनट पर चंद्रोदय होगा.
आज का शुभ समय

आज का अशुभ समय

नवग्रहों की स्थिति
- सूर्य देव कन्या राशि में रहेंगे.
- गुरु ग्रह मिथुन राशि में रहेंगे.
- राहु ग्रह कुंभ राशि में रहेंगे.
- शनि ग्रह और चंद्र देव मीन राशि में रहेंगे.
- शुक्र देव और केतु ग्रह सिंह राशि में रहेंगे.
- मंगल देव और बुध देव तुला राशि में रहेंगे.
ये भी पढ़ें- Love Rashifal: 7 अक्टूबर को बुध की कृपा से 4 राशियों के प्रेम जीवन में आएगी ताजगी, नहीं रहेंगी दूरियां
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।