Aaj Ka Panchang 7 January 2026: द्रिक पंचांग के अनुसार, 7 जनवरी 2026 को माघ माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि और माघ माह के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि रहेगी. साथ ही दिन की शुरुआत आयुष्मान योग से हो रही है, जिसका समापन शाम में 6 बजे के आसपास होगा. आयुष्मान योग के बाद सौभाग्य योग शुरू होगा, जिसका समापन दिन के अंत के साथ ही होगा. हालांकि, इस बीच सुबह करीब 11 बजकर 56 मिनट पर विडाल योग का आरंभ हो जाएगा, जिसका समापन अगले दिन यानी 8 जनवरी 2026 की सुबह होने वाला है. चलिए अब क्रमानुसार जानते हैं 7 जनवरी 2026, गणेश जी को समर्पित बुधवार के पंचांग के बारे में.
सूर्योदय, सूर्यास्त, चन्द्रोदय और चन्द्रास्त
- सूर्योदय- सुबह 06 बजकर 50 मिनट पर
- सूर्यास्त- शाम 05 बजकर 28 मिनट पर
- चन्द्रोदय- रात 09 बजकर 38 मिनट पर
- चन्द्रास्त- सुबह 09 बजकर 47 मिनट पर
नक्षत्र
बुधवार के दिन की शुरुआत मघा नक्षत्र से हो रही है, जिसका समापन सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच होगा. मघा नक्षत्र के बाद पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र शुरू होगा, जिसका समापन दिन के अंत के साथ ही होगा.
करण
बता दें कि 7 जनवरी 2026 की सुबह कौलव करण रहेगा, जिसका समापन शाम में 06 बजे के आसपास होगा. कौलव करण के बाद तैतिल करण शुरू होने वाला है, जिसका समापन अगले दिन 8 जनवरी 2026 को प्रात: काल में होगा.
संवत और चंद्रमास

7 जनवरी 2026 का शुभ समय

7 जनवरी 2026 का अशुभ समय

नवग्रहों की स्थिति
- बुध ग्रह: धनु राशि में 7 जनवरी 2026, वार बुधवार को रहने वाले हैं.
- सूर्य ग्रह: धनु राशि में 7 जनवरी 2026, वार बुधवार को रहने वाले हैं.
- मंगल ग्रह: धनु राशि में 7 जनवरी 2026, वार बुधवार को रहने वाले हैं.
- शुक्र ग्रह: धनु राशि में 7 जनवरी 2026, वार बुधवार को रहने वाले हैं.
- शनि ग्रह: मीन राशि में 7 जनवरी 2026, वार बुधवार को रहने वाले हैं.
- राहु ग्रह: कुंभ राशि में 7 जनवरी 2026, वार बुधवार को रहने वाले हैं.
- केतु ग्रह: सिंह राशि में 7 जनवरी 2026, वार बुधवार को रहने वाले हैं.
- चंद्र ग्रह: सिंह राशि में 7 जनवरी 2026, वार बुधवार को रहने वाले हैं.
- देवगुरु बृहस्पति (गुरु) ग्रह: मिथुन राशि में 7 जनवरी 2026, वार बुधवार को रहने वाले हैं.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










