Aaj ka Panchang 25 September 2025: आज 25 सितंबर 2025, भगवान विष्णु को समर्पित गुरुवार को मां दुर्गा के तीसरे स्वरूप देवी चंद्रघंटा की पूजा होगी. दरअसल, इस बार नवरात्रि की तृतीया तिथि दो दिन तक पड़ रही है. ऐसे में कल की तरह आज भी देवी चंद्रघंटा की पूजा करना शुभ रहेगा. देवी चंद्रघंटा को कल्याण की देवी माना जाता है, जिनकी पूजा करने से व्यक्ति के अंदर धैर्य आता है और वो अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करता है. आइए अब जानते हैं आज यानी 25 सितंबर 2025 को देवी-देवताओं की पूजा के शुभ मुहूर्त और पंचांग के बारे में.
तिथि, योग और दिशा शूल
आज भगवान विष्णु को समर्पित गुरुवार के दिन सुबह 07:06 से लेकर देर रात तक आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि रहेगी, जबकि इस समय तृतीया तिथि चल रही है. इसके अलावा इस समय वैधृति योग चल रहा है, जो रात 09:53 मिनट तक रहने वाला है. वैधृति योग के समाप्त होते ही विष्कुम्भ योग का आरंभ हो जाएगा, जो देर रात तक रहेगा. साथ ही आज दक्षिण दिशा शूल रहेगी.
नक्षत्र और करण
नक्षत्र की बात करें तो इस समय स्वाति चल रहा है, जो शाम 07:08 मिनट तक रहेगा. इस नक्षत्र के समाप्त होते ही विशाखा का आरंभ हो जाएगा, जो देर रात तक रहेगा. वहीं, आज सुबह 07:06 मिनट तक गर करण रहेगा, जिसके बाद वणिज करण का निर्माण हो रहा है. वणिज करण आज रात 8 बजकर 19 मिनट तक रहेगा, जिसके बाद देर रात तक विष्टि करण रहने वाला है.
सम्वत और चंद्रमास
आज 25 सितंबर 2025 को दिनभर विश्वावसु (1947) शक सम्वत रहने वाला है, जबकि विक्रम संवत कालयुक्त (2082) और गुजराती संवत नल (2081) रहेगा. वहीं, अमांत और पूर्णिमान्त का स्थान आषाढ़ है.
ये भी पढ़ें- Weekly Horoscope: इस हफ्ते खुशियों से भरा रहेगा इन 7 राशियों का घर, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल
सूर्योदय, चंद्रोदय, सूर्यास्त और चंद्रास्त
आज प्रात: काल 06:29 पर सूर्योदय होगा, जिसके बाद सुबह 8 बजकर 18 मिनट के करीब चंद्रोदय होगा. इसके बाद शाम 6 बजकर 33 मिनट पर सूर्यास्त होगा, जबकि रात 8 बजकर 29 मिनट के करीब चंद्रास्त होगा.
आज का शुभ समय

आज का अशुभ समय

नवग्रहों की स्थिति
- मंगल देव आज युति स्थिति में चंद्र देव के साथ तुला राशि में रहेंगे.
- सूर्य देव भी आज युति स्थिति में बुध देव के साथ कन्या राशि में रहेंगे.
- शुक्र देव और केतु ग्रह भी युति स्थिति में सिंह राशि में दिन के अंत तक रहेंगे.
- गुरु देव अकेले मिथुन राशि में, गुरु ग्रह कुंभ राशि में और शनि देव मीन राशि में रहेंगे.
ये भी पढ़ें- Love Rashifal: 25 सितंबर को शुक्र का नक्षत्र गोचर, जानें 12 राशियों के प्रेम जीवन पर कैसा पड़ेगा प्रभाव?
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.