Aaj ka Panchang 22 September 2025: शारदीय नवरात्रि का पर्व कुल 9 दिनों तक चलता है, जिसका आरंभ आज यानी 22 सितंबर 2025 से हो गया है. आज शारदीय नवरात्रि का पहला दिन है. आज के शुभ दिन घटस्थापना करके मां दुर्गा के पहले स्वरूप देवी शैलपुत्री की पूजा की जाएगी. आज घटस्थापना के लिए सुबह 06:28 मिनट से सुबह 08:20 मिनट तक और दोपहर 12:08 से दोपहर 12:56 मिनट तक शुभ मुहूर्त है. चलिए अब जानते हैं 22 सितंबर 2025 को ग्रहों की स्थिति कैसी रहेगी. साथ ही आपको सोमवार के दिन के योग, करण, नक्षत्र और दिशा शूल आदि के बारे में पता चलेगा.
तिथि और योग
द्रिक पंचांग के अनुसार, इस समय आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि चल रही है, जो देर रात तक रहेगी. हालांकि, द्वितीया तिथि से पहले प्रतिपदा तिथि का संयोग बन रहा था. इसके अलावा आज शाम 07:58 मिनट तक शुक्ल योग रहेगा, जिसके बाद देर रात तक ब्रह्म योग रहने वाला है.
सम्वत और चंद्रमास
- शक, विक्रम और गुजराती: विश्वावसु (1947), कालयुक्त (2082) और नल (2081)
- पूर्णिमान्त और अमांत: आषाढ़
ये भी पढ़ें- Shardiya Navratri 2025: इन चीजों के बिना अधूरी है घटस्थापना की पूजा सामग्री, जानें कलश स्थापना की विधि
नक्षत्र, दिशा शूल और करण
नक्षत्र की बात करें तो इस समय उत्तरा फाल्गुनी चल रहा है, जो सुबह 11:24 मिनट तक रहेगा. इस नक्षत्र के समाप्त होते ही हस्त नक्षत्र का आरंभ हो जाएगा, जो देर रात तक रहेगा. वहीं, दिनभर पूर्व दिशा शूल रहने वाली है. इसके अलावा इस समय किस्तुघन करण चल रहा है, जो दोपहर 02:07 मिनट तक रहेगा. इस करण के समाप्त होते ही बव करण का आरंभ हो जाएगा, जो देर रात तक रहेगा.
आज का शुभ समय

आज का अशुभ समय

सूर्योदय, सूर्यास्त, चंद्रोदय और चंद्रास्त
आज नवरात्रि के पहले दिन प्रात: काल 06:28 पर सूर्योदय होगा, जिसके बाद शाम में 6 बजकर 39 मिनट के करीब सूर्यास्त होने वाला है. इस बीच सुबह 6 बजकर 23 मिनट के आसपास चंद्रोदय होगा, जबकि शाम 6 बजकर 51 मिनट के करीब चंद्रास्त होगा.
नवग्रहों की स्थिति
- मंगल देव नवरात्रि के पहले आज तुला राशि में संचार करेंगे.
- कन्या राशि में दिनभर चंद्र देव संचार करेंगे, जहां उनके साथ सूर्य और बुध देव रहेंगे.
- गुरु देव आज मिथुन राशि में रहेंगे, जबकि मीन राशि में शनि देव संचार करेंगे.
- सिंह राशि में शुक्र देव और केतु ग्रह रहेंगे, जबकि राहु कुंभ राशि में संचार करेंगे.
ये भी पढ़ें- Love Rashifal: 22 सितंबर को 3 राशियों की खुशियों पर लगा ग्रहण हटेगा, प्रेमी संग बनेगा घूमने का प्लान
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.