Aaj ka Panchang 13 October 2025: सनातन धर्म की संतानवती महिलाओं के लिए अहोई अष्टमी के व्रत का खास महत्व है, जिसका उपवास बच्चों के उज्जवल भविष्य, लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए रखा जाता है. द्रिक पंचांग के अनुसार, आज ही माताएं अहोई अष्टमी का व्रत रख रही हैं. साथ ही आज राधा कुंड में स्नान भी किया जाएगा, जिससे पूर्ण के पूर्ण जन्मों के पापों से मुक्ति मिलती है. इसके अलावा भगवान शिव के उग्र रूप भैरव बाबा की पूजा करना भी शुभ रहेगा क्योंकि आज कालाष्टमी भी है. कालाष्टमी के अलावा आज मासिक कृष्ण जन्माष्टमी भी है, जो कि भगवान कृष्ण को समर्पित है. आइए अब जानते हैं 13 अक्टूबर 2025 के पंचांग के बारे में.
तिथि और दिशा शूल
आज दोपहर 12 बजकर 24 मिनट तक कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि रहेगी, जिसके बाद अगले दिन की सुबह तक अष्टमी तिथि रहने वाली है. इसके अलावा आज दिनभर पूर्व दिशा शूल रहेगी.
संवत और चंद्रमास

नक्षत्र और करण
नक्षत्र की बात करें तो इस समय आद्रा चल रहा है, जो दोपहर 12:26 मिनट तक रहेगा. आद्रा नक्षत्र के समाप्त होते ही पुनर्वसु नक्षत्र का आरंभ हो जाएगा, जो अगले दिन की सुबह तक रहेगा. इसके अलावा इस समय बव करण चल रहा है, जो सप्तमी तिथि तक रहेगा. सप्तमी तिथि के समाप्त होते ही बालव करण का आरंभ हो जाएगा, जो देर रात 11:42 मिनट तक रहने वाला है. वहीं, अंत में कौलव करण रहेगा.
आज के शुभ-अशुभ योग
योग की बात करें तो इस समय परिघ चल रहा है, जिसका समापन सुबह 08:10 मिनट पर होगा. परिघ योग के समाप्त होते ही शिव योग का आरंभ होगा, जो अगले दिन की सुबह तक रहेगा. इस बीच सुबह 06:36 से दोपहर 12:26 मिनट तक रवि योग रहेगा.
सूर्योदय, चंद्रास्त, सूर्यास्त और चंद्रोदय
- सूर्योदय- सुबह 06:36
- चन्द्रास्त- दोपहर 01:08
- सूर्यास्त- शाम 06:16
- चन्द्रोदय- रात 11:54
ये भी पढ़ें- Ahoi Ashtami 2025 Rashifal: अहोई अष्टमी से शुरू होंगे 4 राशियों के अच्छे दिन, मंगल-चंद्र करेंगे नक्षत्र गोचर
आज का शुभ समय

आज का अशुभ समय

राधा कुंड में स्नान करने का शुभ मुहूर्त
आज 13 अक्टूबर 2025 को देर रात 11 बजकर 41 मिनट से लेकर अगले दिन की सुबह 12 बजकर 30 मिनट तक राधा कुंड में स्नान करने का अर्ध रात्रि शुभ मुहूर्त है.
नवग्रहों की स्थिति
- शनि ग्रह मीन राशि में रहेंगे.
- कुंभ राशि में राहु ग्रह रहेंगे.
- सिंह राशि में केतु ग्रह रहेंगे.
- चंद्र देव आज मिथुन राशि में संचार करेंगे.
- मिथुन राशि में देवगुरु बृहस्पति ग्रह यानी गुरु ग्रह रहेंगे.
- मंगल देव युति स्थिति में तुला राशि में बुध देव के साथ रहेंगे.
- कन्या राशि में सूर्य देव शुक्र देव के साथ युति स्थिति में रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.