Aaj ka Panchang 1 November 2025: सनातन धर्म के लोगों के लिए साल में आने वाली प्रत्येक एकादशी का खास महत्व है, जिसमें से एक देवउठनी एकादशी भी है. हर साल कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को देवउठनी एकादशी का व्रत रखा जाता है, जिसे देवुत्थान एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. इस बार आज यानी 1 नवंबर 2025 को देवुत्थान एकादशी का व्रत रखा जा रहा है. हालांकि, वैष्णव संप्रदाय के लोग कल 2 नवंबर को ये व्रत रखेंगे. इस दिन व्रत रखने के साथ-साथ जगत के पालनहार भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की जाती है. धार्मिक मान्यता है कि इस तिथि पर भगवान विष्णु योग निद्रा से जागते हैं, जिसके साथ ही चातुर्मास का समापन हो जाता है.
इस बार देवउठनी एकादशी के दिन राहुकाल और एक अशुभ योग के साथ भद्रा का साया भी मंडरा रहा है, जिस दौरान मांगलिक या जरूरी काम करना शुभ नहीं रहेगा. इसके अलावा आज खाटू श्याम का जन्मोत्सव भी है. आइए अब जानते हैं आज यानी 1 नवंबर 2025 के पंचांग के बारे में.
तिथि और दिशा शूल
आज सुबह 9 बजकर 12 मिनट तक कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि रहेगी, जिसके बाद एकादशी तिथि का आरंभ होगा. आज सुबह से लेकर कल सुबह तक एकादशी तिथि रहेगी. इसके अलावा शनि देव को समर्पित शनिवार के दिन आज दिशा शूल पूर्व रहेगी.
संवत और चंद्रमास

आज के नक्षत्र
नक्षत्र की बात करें तो इस समय शतभिषा चल रहा है, जो शाम 06:20 मिनट तक रहेगा. शतभिषा नक्षत्र के समाप्त होते ही पूर्वभाद्रपदा नक्षत्र का आरंभ हो जाएगा, जो कल सुबह तक रहेगा.
आज के करण
आज दशमी तिथि तक गर करण रहने वाला है, जिसके समाप्त होते ही वणिज करण का आरंभ होगा. वणिज करण आज रात 08:28 मिनट तक रहेगा. वहीं, दिन के अंत में विष्टि करण रहने वाला है.
ये भी पढ़ें- Yuti 2025 Rashifal: इन 4 राशियों के बुरे समय का हुआ अंत, 23 नवंबर तक पड़ेगा बुध-मंगल की युति का शुभ प्रभाव
सूर्योदय, सूर्यास्त, चन्द्रोदय और चंद्रास्त
- सूर्योदय- सुबह 07:12
- सूर्यास्त- दोपहर 03:54
- चन्द्रोदय- दोपहर 02:52
- चन्द्रास्त- सुबह 02:10, 2 नवंबर
आज का शुभ समय

आज का अशुभ समय

नवग्रहों की स्थिति
- कन्या राशि- शुक्र ग्रह
- तुला राशि- सूर्य ग्रह
- मीन राशि- शनि ग्रह
- सिंह राशि- केतु ग्रह
- कर्क राशि- देवगुरु बृहस्पति
- कुंभ राशि- चंद्र ग्रह और राहु ग्रह
- वृश्चिक राशि- मंगल ग्रह और बुध ग्रह
आज के शुभ-अशुभ योग
आज प्रात: काल 2 बजकर 9 मिनट तक ध्रुव योग था, जिसके बाद अब व्याघात योग चल रहा है. आज देर रात तक व्याघात योग रहेगा. इसके अलावा सुबह 07:12 मिनट से लेकर दोपहर 01:50 मिनट तक रवि योग रहेगा.
ये भी पढ़ें- Love Rashifal: नवंबर का पहला दिन 4 राशियों के लिए रहेगा खुशनुमा, प्रेमी संग कम होंगी दूरियां
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.









