---विज्ञापन---

ज्योतिष

Shubh Mahasanyog: 25 नवंबर से बदलेगी इन 5 राशियों की तकदीर, विशेष ग्रहयोग से मिलेगा अपार धन के साथ यश और प्रतिष्ठा

Shubh Mahasanyog: 25 नवंबर 2025 को दुर्लभ ग्रहयोग बन रहे हैं, जो 5 राशियों के लिए अपार धन, यश और प्रतिष्ठा लेकर आएंगे. आइए जानते हैं, आखिर ये राशियां कौन-सी है, जो इस शुभ संयोग से सबसे अधिक लाभ उठाएंगी और जानिए क्या यह समय आपके लिए भी भाग्य बदलने वाला है?

Author Written By: Shyamnandan Author Published By : Shyamnandan Updated: Nov 21, 2025 13:46
Lucky-Zodiac-Signs

Lucky Zodiac Signs: ग्रह-गोचर पंचांग के अनुसार, 25 नवंबर 2025 को विवाह पंचमी पर्व के मौके पर ग्रहों की स्थिति बहुत विशेष योग का निर्माण कर रही है. ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य अनुसार, इस दिन बन रहे अद्भुत संयोग को अत्यंत शुभ माना जा रहा है. द्रिक पंचांग के अनुसार, इस दिन सूर्य और मंगल दोनों वृश्चिक राशि में युति योग में रहेंगे. वृश्चिक मंगल की स्वयं की राशि है, और सूर्य के साथ मंगल का एक राशि में होना शक्ति, तेज, संरक्षण, साहस का संकेत देता है. यह योग किसी भी शुभ कार्य की सफलता को सुनिश्चित करने वाला माना जाता है.

वही, इस दिन शुक्र अपनी स्वराशि तुला में विराजमान रहेंगे. यह योग सौंदर्य, आनंद, प्रेम और समृद्धि बढ़ाने वाला होता है. इतना ही नहीं, इस दिन देवगुरु बृहस्पति अपनी उच्च राशि कर्क में रहेंगे. उल्लेखनीय है कि कर्क लग्न ही वह लग्न है जब भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था. इस प्रकार गुरु का उच्च स्थान आयोजन को जन्मकालिक शुभता और दिव्य सामंजस्य प्रदान करता है. इन सभी योगों के शुभ संयोग से 5 राशियों के जातकों को सबसे अधिक लाभ होगा और इनको अपार धन के साथ यश और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी. आइए जानते है, ये भाग्यशाली राशियां कौन-सी हैं?

---विज्ञापन---

कर्क राशि

देवगुरु बृहस्पति के उच्च स्थान कर्क राशि में होने से यह दिन आपके भाग्य उदय का संकेत दे रहा है. भाग्य का साथ मिलेगा और जीवन की कठिन राहें आसान होती दिखेंगी. आर्थिक उन्नति के नए मार्ग खुलेंगे और पुराने प्रयास अब फल देने लगेंगे. घर-परिवार में सुख-शांति का माहौल बनेगा और आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. करियर में बड़े अवसर प्राप्त हो सकते हैं और प्रमोशन या सम्मान मिलने की संभावना प्रबल है. किसी शुभ कार्य की शुरुआत के लिए समय अत्यंत मंगलकारी है.

ये भी पढ़ें: Gemini Lucky Gemstones: मिथुन राशि के लिए ये हैं 5 सबसे लकी जेमस्टोन, ये रत्न दिलाते हैं करियर कारोबार में जबरदस्त सफलता

---विज्ञापन---

सिंह राशि

25 नवंबर का ग्रहयोग आपके आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को नई ऊंचाई देगा. सूर्य-मंगल का प्रभाव आपके व्यक्तित्व में तेज और प्रभाव बढ़ाएगा. कामकाजी जीवन में लंबे समय से रुके हुए अवसर अब आपके पक्ष में आते दिखेंगे. आर्थिक रूप से नई योजनाओं का लाभ मिलने की संभावना है. सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी और महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात लाभदायक रहेगी. विद्यार्थी और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों के लिए यह समय अत्यंत शुभ है. परिवार में सम्मान मिलेगा और मनचाही योजनाएँ सफल होने के योग बनेंगे.

तुला राशि

इस दिन शुक्र अपनी स्वराशि तुला में होने से आपके लिए सौभाग्य बढ़ाने वाला मंगल समय लेकर आएंगे. जीवन में खुशियों का प्रवाह बढ़ेगा और मन प्रसन्न रहेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और रुके हुए पैसों की प्राप्ति के संकेत हैं. प्रेम जीवन में मधुरता और रिश्तों में समझ बढ़ेगी. कामकाज़ में नए अवसर मिलेंगे और आप अपनी प्रतिभा से सबका मन जीतेंगे. कला, सौंदर्य, संगीत, मीडिया या क्रिएटिव क्षेत्र से जुड़े लोगों को विशेष लाभ मिलेगा.

वृश्चिक राशि

25 नवंबर को सूर्य और मंगल का आपकी ही राशि में अद्भुत योग बन रहा है. यह संयोग आपको ऊर्जा, आत्मविश्वास और असाधारण निर्णय क्षमता देगा. अटके हुए काम तेजी से पूरे होंगे और आपकी योग्यता सभी के सामने आएगी. धन लाभ के नए अवसर बनेंगे और करियर में प्रभाव बढ़ेगा. लंबे समय से चली आ रही उलझनें भी दूर होंगी. परिवार में सम्मान और प्रतिष्ठा मिलने की संभावना है. किसी नए कार्य या निवेश की शुरुआत के लिए समय बेहद अनुकूल है.

मीन राशि

देवगुरु बृहस्पति के शुभ दृष्टि योग से मीन राशि वालों के लिए यह समय सौभाग्य और उन्नति का संकेत दे रहा है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और अचानक धन लाभ की संभावना भी बन सकती है. करियर में प्रगति होगी और आपके कार्यों की सराहना होगी. कारोबार से जुड़े लोगों को नए अवसर मिलेंगे और पुरानी योजनाओं से लाभ मिलेगा. दांपत्य और प्रेम जीवन में मधुरता आएगी. मन में सकारात्मकता बढ़ेगी और आध्यात्मिक झुकाव भी गहरा होगा. सेहत बेहतर रहेगी और नए कार्यों की शुरुआत शुभ सिद्ध होगी.

ये भी पढ़ें: First & Last Roti: तवे की पहली और आखिरी रोटी पर किसका हक? जानिए शास्त्र और परंपरा का रहस्य

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Nov 21, 2025 01:45 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.