Numerology: 18 मई 2025 का रविवार अंक ज्योतिष के लिहाज से एक खास दिन है। इस दिन के अंकों का योग 5 है। (1 + 8 + 0 + 5 + 2 + 0 + 2 + 5 = 23) (2 + 3 = 5) अंक 5 बुध ग्रह का नंबर माना जाता है। जो बुध ग्रह की स्मार्टनेस, तेज और रचनात्मक ऊर्जा का कारक होता है। वहीं, रविवार का दिन सूर्य का होता है।
सूर्य आत्मविश्वास, लीडरशिप, और पॉजिटिव वाइब का कारक है। इस कारण ये शानदार मेल कुछ मूलांक वालों के लिए सुपर लकी साबित होगा। ये रविवार आपके करियर, रिलेशनशिप, और पर्सनल ग्रोथ को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। आइए जानते हैं कि यह दिन किनके लिए अच्छा रहेगा।
मूलांक 1 (महीने के 1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)
मूलांक 1 के स्वामी स्वयं सूर्य हैं। इस कारण रविवार आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आया है। सूर्य और बुध की जोड़ी आपके आत्मविश्वास और कम्युनिकेशन स्किल्स को बूस्ट करेगी। कार्यक्षेत्र में नई जिम्मेदारियां लेने या लीडरशिप दिखाने का शानदार समय है। बिजनेस में स्मार्ट आइडियाज को लागू करने से सफलता मिलेगी। दोस्तों के साथ समय बिताने से मानसिक शांति बढ़ेगी, और रिलेशनशिप में पार्टनर के साथ कनेक्शन गहराएगा। अपने लक्ष्यों पर फोकस रखें, प्रोफेशनल बातचीत में स्पष्ट रहें।
उपाय- सुबह सूर्य को जल अर्पित करें।
मूलांक 3 (महीने के 3, 12, 21 और 30 तारीख को जन्मे लोग)
मूलांक 3 बृहस्पति का माना जाता है। इस दिन बुध और सूर्य आपके लिए रचनात्मकता और सफलता का लकी कॉम्बो लाएंगे। स्टूडेंट्स को पढ़ाई में नए कॉन्सेप्ट आसानी से समझ आएंगे। लेखक, कलाकार, या रचनात्मक लोग अपने प्रोजेक्ट्स में कामयाबी पाएंगे। नौकरी में बॉस की सराहना या प्रमोशन की संभावना है। परिवार के साथ समय बिताने से खुशी और हार्मनी बढ़ेगी। अपने विचारों को आत्मविश्वास से शेयर करें, नेटवर्किंग पर ध्यान दें।
उपाय- पीले रंग के कपड़े पहनें।
मूलांक 5 (महीने के 5, 14 और 23 तारीख को जन्मे लोग)
मूलांक 5 वालों के लिए यह दिन काफी शानदार होगी। इस दिन बुध की डबल ऊर्जा आपको हर फील्ड में आगे रखेगी। आपका कम्युनिकेशन इतना प्रभावी होगा कि नौकरी के इंटरव्यू, क्लाइंट डील्स, या प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन में सफलता पक्की है। बिजनेस में यात्रा या नई साझेदारी के अवसर बन सकते हैं। रिलेशनशिप में छोटी-मोटी मुलाकात या यात्रा से रोमांस बढ़ेगा। लचीले रहें, नए लोगों से जुड़ें।
उपाय- हरे रंग के कपड़े या ब्रेसलेट पहनें।
मूलांक 6 (महीने के 6, 15 और 24 तारीख को जन्मे लोग)
मूलांक 6 के स्वामी शुक्र हैं।सूर्य और बुध का मेल आपके चार्म और सोशल स्किल्स को हाइलाइट करेगा। परिवार या दोस्तों के साथ आउटिंग या गेट-टुगेदर से बॉन्डिंग मजबूत होगी। नौकरी में रचनात्मक प्रोजेक्ट्स सफल होंगे, और ब्यूटी, फैशन, या डिज़ाइन से जुड़े लोग खास तारीफ बटोरेंगे। सेल्फ-केयर, शॉपिंग, या घर की सजावट पर ध्यान दें।
उपाय- गुलाबी या सफेद रंग के कपड़े पहनें।
मूलांक 9 (महीने के 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)
मूलांक 9 के स्वामी मंगल हैं। मंगल की ऊर्जा इस दिन आपको एक्शन मोड में रखेगी। सूर्य और बुध आपके डिसीजन-मेकिंग और लीडरशिप को सक्सेस देंगे। नौकरी में रिस्क लेने या नया प्रोजेक्ट शुरू करने का यह सही समय है। स्पोर्ट्स या फिजिकल एक्टिविटी में हिस्सा लेने से ऊर्जा बढ़ेगी। रिलेशनशिप में ईमानदार और साफ बात से कनेक्शन मजबूत होगा। गुस्से पर कंट्रोल रखें।
उपाय- मंगल मंत्र ‘ॐ अं अंगारकाय नमः’ का जाप करें, और लाल रंग का स्कार्फ या बैंड यूज करें।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी अंक ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें- 18 मई को भारी नुकसान झेल सकती हैं ये 6 राशियां, फूंक-फूंककर रखें कदम