---विज्ञापन---

दुनिया

जेलेंस्की और ट्रंप की मुलाकात पिछली बार से कितनी अलग, इस बार दिखे ये 3 बड़े बदलाव

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने सोमवार को व्हाइट हाउस में ट्रंप से मुलाकात की है। इस बार जेलेंस्की काफी बदले-बदले नजर आए हैं। ट्रंप के साथ बैठक के दौरान जेलेंस्की आत्मविश्वास नजर आए हैं। जबकि इसी साल मार्च में बैठक के दौरान जेलेंस्की और ट्रंप के बीच काफी तनातनी देखने को मिली थी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Md Junaid Akhtar Updated: Aug 19, 2025 04:51
Donald Trump, Volodymyr Zelenskyy, Ukraine Russia war, Trump and Zelenskyy Meeting, White House, Oval Office, डोनाल्ड ट्रंप, वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की, यूक्रेन रूस युद्ध, ट्रंप और ज़ेलेंस्की की मुलाक़ात, व्हाइट हाउस, ओवल ऑफ़िस
ट्रंप और जेलेंस्की

व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में जेलेंस्की और ट्रंप के बीच बातचीत चल रही है। इस बार दोनों नेताओं के बीच मुलाकात पिछली बार से काफी अलग है। इस बैठक में 3 बदलाव देखने को मिली है। जेलेंस्की पिछली बार ट्रंप से अकेले बात करने पहुंचे थे। इस बार वो यूरोपियन नेताओं के बीच ट्रंप से बात कर रहे हैं। पिछली बार जेलेंस्की सैन्य सूट में ट्रंप से बात करने पहुंचे। जिसे देखकर अमेरिकी राष्ट्रपति नाराज हो गए थे।

जेलेंस्की के चेहरे पर मुस्कान, पहले से ज्यादा आत्मविश्वास

जेलेंस्की इस बार काफी आत्मविश्वास से भरे हुए हैं। वो चेहरे पर मुस्कान के लिए व्हाइट हाउस पहुंचे। उनका बेहद गर्मजोशी के साथ स्वागत भी किया गया है। ट्रंप से बातचीत के दौरान जेलेंस्की काफी समझदारी के बात कर रहे हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि जेलेंस्की भी हर हाल में शांति समझौता चााहते हैं।

मार्च में दोनों नेताओं के बीच हुई थी तनातनी

इससे पहले जेलेंस्की और ट्रंप के बीच फरवरी 2025 में मुलाकात हुई थी। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया भी काफी वायरल हुआ था। उस दौरान दोनों नेताओं बीच तनातनी हो गई थी। ट्रंप और उनके अन्य नेता जेलेंस्की की बात सुनकर काफी नाराज हो गए थे। यह मुलाकात बिना किसी निष्कर्ष के खत्म हो गई थी।

---विज्ञापन---

जेलेंस्की और पुतिन के बीच बैठक की तैयारियां शुरू

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्रुथ सोशल पर लिखा कि व्हाइट हाउस में यूरोपीय नेताओं और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ बैठक बेहद सफल रही। उन्होंने कहा कि बैठक में यूक्रेन की सुरक्षा की गारंटी पर चर्चा हुई, जिसमें यूरोपीय देश मुख्य भूमिका निभाएंगे और अमेरिका उनका समर्थन करेगा। ट्रंप ने कहा कि अभी तक बैठक काफी सफल रही है। अब त्रिपक्षीय बैठक की जानी है। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है।

First published on: Aug 18, 2025 11:14 PM

संबंधित खबरें