---विज्ञापन---

कौन था जाहिर तहसीन, जिसे इजराइल ने बनाया था ह्यूमन शील्ड, महीने भर बाद हुई मौत

Israel Palestine News: दक्षिणी लेबनान में इजराइल के हमले के बाद हिज्बुल्लाह ने अपने टॉप कमांडर की मौत का बदला लेने के लिए इजराइल में 320 से ज्यादा रॉकेट दागे हैं। वहीं बीते रविवार से इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच भी हिंसक संघर्ष शुरू हो गया है।

Edited By : Nandlal Sharma | Updated: Aug 26, 2024 10:58
Share :
Zahir Tahseen Raddad died in Israel Meir Hospital Palestine Hezbollah
इजराइल की हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक वेस्ट बैंक में 641 फिलीस्तीनी नागरिकों की मौत हुई है, जबकि 5400 लोग विस्थापित हुए हैं। फोटोः @EyeonPalestine

Israel Palestine News: इजराइली अस्पताल में एक और फिलीस्तीनी नागरिक ने दम तोड़ दिया है। रविवार को इजराइल के सातवें सबसे बड़े अस्पताल मीर हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने जाहिर तहसीन रद्दाद को मृत घोषित कर दिया। उत्तरी वेस्ट बैंक में तुलकर्म के उत्तर में स्थित सैदा शहर में इजराइल के हमले में 19 वर्षीय जाहिर घायल हो गया था। इजराइली आर्मी के हमले में जाहिर को गोली लगी थी।

ये भी पढ़ेंः तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत का वीडियो! रॉकेट दाग इजरायल ने ध्वस्त किए लेबनान में हिज्जबुलाह के ठिकाने

---विज्ञापन---

इजराइल के बंधक मामलों के आयोग और फिलीस्तीनी प्रिजनर सोसायटी ने कहा है कि रद्दाद ने सेंट्रल इजराइल के मीर अस्पताल में आखिर सांस ली। बयान के मुताबिक रद्दाद को इजराइली सैनिकों ने ह्यूमन शील्ड के तौर पर यूज किया था। सैदा शहर में हमले के दौरान रद्दाद को मिलिट्री गाड़ी पर बांध दिया गया था।

फिलीस्तीनी प्रशासन के मुताबिक 7 अक्टूबर के बाद से इजराइल के अस्पताल और जेल में दम तोड़ने वाले फिलीस्तीन बंधकों की संख्या 23 हो गई है। बता दें कि 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल में हमास के हमले के बाद बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा स्ट्रिप हमला कर दिया। हालांकि यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल लगातार सीजफायर की मांग कर रहा है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः इजराइल-हिजबुल्ला की जंग, मिडिल-ईस्ट में तनाव के साथ तेल के दाम भी बढ़े; भारत पर क्या होगा असर?

इजराइल की हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक वेस्ट बैंक में 641 फिलीस्तीनी नागरिकों की मौत हुई है, जबकि 5400 लोग विस्थापित हुए हैं। इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने 19 जुलाई को दिए अपने एक ऐतिहासिक फैसले में फिलीस्तीन की जमीन पर दशकों से चले आ रहे इजराइल के कब्जे को अवैध करार दिया था। कोर्ट ने वेस्ट बैंक और पूर्वी यरूशलम में कब्जा कर बसाई गई बस्तियों को खाली करने का निर्देश दिया था।

दूसरी ओर बीते रविवार से इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच भी हिंसक संघर्ष शुरू हो गया है। दक्षिणी लेबनान में इजराइल के हमले के बाद हिज्बुल्लाह ने अपने टॉप कमांडर की मौत का बदला लेने के लिए इजराइल में 320 से ज्यादा रॉकेट दागे हैं। हिज्बुल्लाह के हमले को देखते हुए इजराइल में इमरजेंसी का ऐलान कर दिया गया है।

HISTORY

Written By

Nandlal Sharma

First published on: Aug 26, 2024 10:58 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें