Amazon CEO Jeff Bezos Purchased Billionaire Bunker: दुनिया के तीसरे सबसे अमीर बिजनेसमैन जेफ बेजोस अपने नए घर को लेकर चर्चा में हैं। जेफ ई-कॉमर्स की दुनिया में सबसे मशहूर ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन के फाउंडर हैं। इनके पास 152.3 बिलियन डॉलर प्रॉपर्टी है। वे अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन में रहते हैं। वे अपनी प्रॉपर्टी के साथ-साथ लग्जरी लाइफ स्टाइल को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन अब उनके सुर्खियों में रहने का कारण है उनका 660 करोड़ रुपये वाला घर, जो उन्होंने‘बिलेनियर बंकर’ में हाल ही में खरीदा है।
साल 2000 में इस घर का निर्माण हुआ था
जेफ बेजोस ने अमेरिका के फ्लोरिडा में ‘बिलेनियर बंकर’ आइलैंड पर बना घर खरीदा है, जिसकी कीमत 79 मिलियन डॉलर (660 करोड़) रुपये है। इस घर में 7 बेडरूम और 14 बाथरूम हैं। 1.84 एकड़ में बने इस घर का निर्माण साल 2000 में हुआ था। इस घर में स्वीमिंग पूल, थियेटर, लाइब्रेरी, वाइन सेलार, नौकरों के लिए क्वार्टर जैसी सुविधाएं हैं। गाड़ियां खड़ी करने के लिए इस घर के अंदर 6 गैराज भी बने हुए हैं। वहीं जिस आइलैंड पर घर बना है, उसे इंडियन क्रीक आइलैंड नाम से भी जाना जाता है।
2 महीने पहले साथ वाला बंगला खरीदा था
बताया जा रहा है कि यह मानवनिर्मित आइलैंड किसी आधुनिक किले से कम नहीं है। इस आइलैंड की अपनी म्यूनिसिपैलिटी, मेयर और पुलिस फोर्स है। 9259 स्कावयर फीट में फैले इस आइसलैंड को 1965 में बनाया गया था। बता दें कि जेफ बेजोस ने यह पहला घर नहीं खरीदा है। करीब 2 महीने पहले उन्होंने इसी प्रॉपर्टी के साथ बना 68 मिलियन डॉलर का घर भी खरीदा था, जो उन्होंने अपनी मंगेतर लॉरेन को तोहफे में दिया था। जेफ बेजोस अपनी मंगतेर को 2.5 मिलियन डॉलर की हीरे की अंगूठी से प्रपोज कर चुके हैं।