---विज्ञापन---

China में रहस्यमयी बीमारी पर WHO के 7 सवाल, एहतियात बरतने के लिए India ने बनाया मास्टर प्लान

China Pneumonia Outbreak: चीन में फैली बीमारी को लेकर वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने 7 सवाल उठाए हैं। वहीं इंडिया ने भी इस रहस्यमयी बीमारी को लेकर एहतियातन मास्टर प्लान बना लिया है।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Nov 26, 2023 18:14
Share :
China Pneumonia Outbreak
China Pneumonia Outbreak

China Pneumonia Outbreak Dangerous For The World-India: एक बार फिर दुनिया पर ख़तरनाक बीमारी का संकट मंडराने लगा है। चीन में एक रहस्यमयी बीमारी फैली है, जो बच्चों को अपनी चपेट में ले रही है, लेकिन इस रहस्मयी बीमारी को लेकर पूरी दुनिया को जागरूक होना ज़रूरी है। चीन की स्टेट काउंसिल ने भी चेतावनी जारी की है। अभी कोरोना महामारी से लोग उभरे ही थे कि नई बीमारी ने आतंक फैला दिया, लेकिन वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने इस बीमारी को लेकर 7 सवाल उठाए हैं, जिनका जवाब शायद चीन दे पाए। वहीं इंडिया ने भी इस रहस्यमयी बीमारी को लेकर पहले से ही अलर्ट जारी करते हुए एहतियातन मास्टर प्लान बना लिया है। आइए जानते हैं वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन द्वारा पूछे गए सवाल और क्या है इंडिया का मास्टर प्लान?

---विज्ञापन---

 

चीन में नई बीमारी को लेकर पूछे गए सवाल

1. नई बीमारी से कितने मरीज, आंकड़े सार्वजनिक करें?
2. क्या कोई नया वायरस बच्चों को बीमार कर रहा है?
3. माइकोप्लाज्मा निमोनिया बच्चों को प्रभावित कर रहा?
4. बच्चों में बीमारी कैसे और किस वजह से फैली?
5. क्या इस बीमारी से बच्चों की मौत हुई है?
6. कौन-कौन से इलाके में बीमारी का प्रकोप फैला?
7. चीन ने बीमारी से निपटने की क्या तैयारी की है?

 

भारत ने एहतियातन यह मास्टर प्लान बनाया

देश की मोदी सरकार ने चीन में फैली बीमारी को लेकर पहले से ही अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं देश के स्वास्थ्य मंत्रालय का यह भी कहना है कि अभी स्थिति चिंताजनक नहीं है। किसी भी तरह के अलार्म की जरूरत नहीं है। फिर भी एहतियातन, राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों में तैयारियों की तुरंत समीक्षा करने को कहा गया है। इसमें मानव संसाधन, अस्पतालों में बेड, इन्फ्लुएंजा के लिए जरूरी दवाइयां और इंजेक्शन, मेडिकल ऑक्सीजन, एंटीबायोटिक्स, सेफ्टी टूल्स और टेस्ट किट शामिल हैं। बच्चों को होने वाले खांसी जुकाम और वायरल इंफेक्शन का तुरंत उपचार सुनिश्चित करने को भी कहा गया है। इसे लेकर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए गए हैं, क्योंकि मोदी सरकार के निर्देश हैं कि एक प्रतिशत भी अगर चीन में फैली रहस्यमयी बीमारी महामारी हुई तो इसे कोरोना की तरह देश में आतंक मचाने नहीं देना है।

लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

N24 Whatsapp Group

चीन की रहस्यमयी बीमारी को लेकर WHO की गाइडलाइन

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने चीन में फैली रहस्यमयी बीमारी को लेकर गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत शरीर में लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। लोग घरों में रहें और साफ-सफाई का खास ध्यान रखें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। बच्चों से लेकर बड़े तक सभी मास्क पहनें। गर्भवती और बुजुर्ग कम से कम बाहर निकलें। घर का वेंटिलेशन ठीक रखें। संक्रमण से बचने के लिए बार-बार हाथ धोएं। च्चों के खान-पान, इम्यूनिटी का ध्यान रखें। डाइट में ऐसी चीजें खिलाएं, जो इम्यूनिटी बढ़ाए। बच्चों को भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से रोकें। खांसी आने पर नाक-मुंह ढककर रखना सिखाएं। बच्चे को बार-बार हाथ धोने को कहें।

HISTORY

Written By

Khushbu Goyal

First published on: Nov 26, 2023 06:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें