---विज्ञापन---

लैंड रोवर में बिखरा था खून ही खून… पुलिस को लगा ‘क्राइम सीन’, फिर गूंजी किलकारी

Woman Gives Birth Child in Land Rover on Road Side Police Thought its Crime Scene: लैंड रोवर में बच्चे का जन्म होने के कारण दंपत्ति ने उसका नाम 'लैंडी' रखा है।

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Oct 30, 2023 12:50
Share :
Woman Gives Birth Child in Car on Road Side Police Thought its Crime Scene, Woman Gives Birth Child in Car, Britain News, World News
Photo Credit -Emily Elizabeth/SWNS

Woman Gives Birth Child in Land Rover on Road Side Police Thought its Crime Scene: ब्रिटेन के टोबी कार्वी में एक महिला ने सड़क के किनारे कार में बच्चे को जन्म दिया। इस दौरान महिला का अत्यधिक रक्तस्राव हो गया। इस दौरान वहां से गुजर रही पुलिस ने जब ये सीन देखा तो हैरान रह गए। उन्हें लगा कि महिला के साथ कोई अपराध हुआ है और ये एक क्राइम सीन है। हालांकि सच सामने आने पर महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। बताया गया है कि 29 साल की एमिली कैथलीन का सड़क के किनारे बच्चे को जन्म देने के बाद तीन लीटर खून बहा।

अस्पताल के रास्ते में हो गई तबीयत खराब

न्यूज साइट दे मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार, दो बच्चों की मां डिलिवरी पेन होने के बाद अपने पति जेक (32) के साथ ग्लूसेस्टर अस्पताल जा रही थी। लेकिन हालत ज्यादा खराब होने पर उन्हें A48 पर एक हाउसिंग एस्टेट के पास रुकना पड़ा। हालांकि जेक ने अस्पताल को फोन किया और दाइयों की मदद से बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।

---विज्ञापन---

Photo Credit: Emily Elizabeth/SWNS

पैरामेडिकल स्टाफ ने पहुंचाया अस्पताल

रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्हें खून से लथपथ लैंड रोवर को वहीं छोड़ना पड़ा, क्योंकि पैरामेडिकल स्टाफ उन्हें अस्पताल ले गया। हालांकि स्थिति को देखते हुए पहली नजर में पुलिस को लगा था कि कोई गंभीर अपराध हुआ है। फॉरेस्ट ऑफ डीन, ग्लॉस्टरशायर की हाई सोसाइटी मॉडल्स की मालिक एमिली ने कहा कि हमें उस वक्त कुछ भी समझ नहीं आ रहा था। उस वक्त सिर्फ हमें जल्दी से जल्दी निकलना था।

पुलिस ने बाद में अस्पताल पहुंचकर की जांच

पुलिस हमारी कहानी की जांच करने और यह सुनिश्चित करने के लिए अस्पताल आई थी कि यह वास्तव में सही था या नहीं? उन्होंने बताया कि बच्चा एकदम स्वस्थ्य है। नवजात का वजन 7 पाउंड 14 औंस है। दंपत्ति ने लैंड रोवर में जन्म होने के कारण बच्चे का लैंडी नाम रखा है। एमिली ने बताया कि वह पहले बेटे रोमन के जन्म के दौरान भी ऐसी ही प्रवस पीड़ा से गुजरी थीं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः दुनिया की सबसे खूबसूरत सड़क; दोनों तरफ चट्टानें और सामने समुद्र, लोग बोले-इससे शानदार कुछ नहीं देखा

दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Oct 30, 2023 12:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें