---विज्ञापन---

Iran: नहीं रहे इब्राहिम रईसी तो कौन बनेगा राष्ट्रपति? खराब मौसम ने डाला रेस्क्यू ऑपरेशन में खलल

Mohammed Mokhbar Become Next President of Iran: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकाॅप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि मोहम्मद मोखबर देश के अगले प्रेसिडेंट बन सकते हैं।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: May 19, 2024 23:03
Share :
Iranian President Ebrahim Raisi
Iranian President Ebrahim Raisi

Mohammed Mokhbar Become Next President of Iran: ईरान के प्रेसिडेंट इब्राहिम रईसी के हेलीकाॅप्टर की हार्ड लैंडिंग के बाद से ही देश में दुआओं को दौर जारी है। इस बीच ईरान के नेताओं की आपातकालीन बैठक चल रही है। जिसमें खोजी अभियान को लेकर रणनीति तय हो रही है। वहीं एजेंसियों की मानें तो खराब मौसम के कारण बचाव कार्य सही से नहीं हो रहा है। उधर ईरानी नेता हादी नसरल्लाह ने कहा कि अगर इस घटना में इजराइल का हाथ हुआ तो वह दुनिया का नक्शा बदल देगा।

ईरानी मीडिया के मुताबिक अगर कोई अनहोनी होती है तो ईरान के वाईस प्रेसिडेंट मोहम्मद मोखबर, रईसी की जगह ले सकते हैं। बता दें कि रईसी ईरान के कट्टरपंथी नेता माने जाते हैं। उन्हें ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई का करीबी माना जाता हैं। राजनीति में आने से पहले मोखबर एक एनजीओ का काम संभालते थे। ये एनजीओ उन्होंने रईसी के आदेश पर बनाया था। जिसकी स्वीकृति अमेरिका ने भी दे रखी थी।

---विज्ञापन---
Iran's Raisi taps US-sanctioned Mohammad Mokhber as first vice president | The Times of Israel

ईरान के उपराष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर

ईरान के 7वें वाईस प्रेसिडेंट बने थे मोखबर

बता दें कि मोखबर ईरान में नंबर 2 की पोजिशन पर हैं। वे रईसी के काफी करीबी माने जाते हैं। प्रशासन पर भी उनकी पकड़ है। मोखबर ईरान 8 अगस्त 2021 में ईरान के 7वे उपराष्ट्रपति बने थे। वे इस पद पर आने से पहले सिना बैंक के अध्यक्ष और खुजेस्तान के डिप्टी गवर्नर भी रह चुके हैं। 1955 में जन्मे मोखबर दो बार डाॅक्टरेट की उपाधि प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने मैनेजमेंट और एमए में डाॅक्टरेट किया है।

मोखबर पर अमेरिका ने 2010 में ईरानी परमाणु कार्यक्रम में संलिप्तता के चलते प्रतिबंध लगाया था। हालांकि 2 साल बाद अमेरिका उनको प्रतिबंधित सूची से बाहर निकाल दिया था। रईसी की तरह मोहम्मद की भी ईरान में कट्टरपंथी नेता के तौर पर जाने जाते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः क्रैश होने के बाद नहीं मिल रहा ईरानी प्रेसिडेंट का हेलीकाॅप्टर, तलाश में जुटी 40 टीमें

ये भी पढ़ेंः फिलीपींस की मेयर पर लगा चीन की जासूस होने का आरोप, कुंडली निकालने में जुटी जांच एजेंसियां

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: May 19, 2024 11:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें