Woman Lives In Office: आजकल बढ़ती महंगाई और आसमान छूते किराए के कारण लोग अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं ताकि ज्यादा पैसे बचा सकें। लेकिन अमेरिका की एक महिला ने जो किया, वह सुनकर आपको हैरानी होगी। टिक-टॉक यूजर डेस्टिनी ने फैसला किया कि वह हर महीने हजारों रुपये का किराया देने की बजाय बेघर रहना पसंद करेंगी। उन्होंने न तो कोई अपार्टमेंट लिया और न ही कोई मकान किराए पर रखा, बल्कि ऑफिस और जिम को ही अपना नया घर बना लिया। उनकी यह अनोखी जिंदगी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है, जहां कुछ लोग इसे स्मार्ट मूव कह रहे हैं तो कुछ इसे अजीब मान रहे हैं। आइए जानते हैं पूरा मामला…
महंगे किराए से परेशान होकर लिया अनोखा फैसला
आजकल बढ़ते किराए और महंगे खर्चों के बीच अमेरिका की एक महिला ने अनोखा फैसला लिया। टिक-टॉक यूजर डेस्टिनी ने दावा किया कि वह जानबूझकर बेघर हुईं क्योंकि वह हर महीने $2,000 (करीब 1.65 लाख रुपये) का किराया और बिल चुकाने से परेशान थीं। पहले उन्होंने कार में रहने की कोशिश की, लेकिन कार खराब होने के बाद यह संभव नहीं रहा। ऐसे में उन्होंने अपने ऑफिस में ही रहने का तरीका अपनाया। उन्होंने अपने ऑफिस में एक छोटे से कमरे को अपना ठिकाना बना लिया, जहां एक कुर्सी, लैंप, सिंक और मिनी फ्रिज रखा हुआ है।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
जिम और स्टोरेज से पूरा किया जरूरतों का इंतजाम
डेस्टिनी ने बताया कि वह जिम में नहाती और तैयार होती हैं, जिसका सदस्यता शुल्क मात्र $20 (करीब 1,600 रुपये) है। अपने जरूरी सामान रखने के लिए उन्होंने $75 (करीब 6,200 रुपये) का एक स्टोरेज स्पेस भी किराए पर लिया है। उन्होंने कहा कि बेघर होने के बावजूद वह अच्छी जिंदगी जी रही हैं। वह अपने ऑफिस में हेल्दी खाना बनाती हैं और ऑनलाइन ऑर्डर भी अमेजन पिकअप सेंटर से कलेक्ट करती हैं। यहां तक कि वह डेटिंग भी करती हैं लेकिन अपने बेघर होने की सच्चाई नहीं बतातीं।
सोशल मीडिया पर छाई डेस्टिनी की कहानी
उनकी यह अनोखी जिंदगी सोशल मीडिया पर छा गई। जिस पर लोगों अब अलग-अलग रिएक्शन दें रहे हैं। कुछ लोग इसे समझ नहीं पाए, तो कुछ ने इसे बेहतरीन आइडिया बताया। एक यूजर ने लिखा, “मुझे गुस्सा तो नहीं आ रहा, लेकिन यह सोचकर दुख होता है कि लोग घर का किराया बचाने के लिए ऐसे तरीके अपनाने पर मजबूर हैं। इस खबर के बाद साल 2025 में बेघर होने का मतलब ही बदल गया है।