---विज्ञापन---

कनाडा की डिप्टी पीएम क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने अचानक क्यों दिया इस्तीफा? ये है बड़ी वजह

कनाडा की डिप्टी पीएम क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने अपने पद से अचानक इस्तीफा दे दिया है। ये कई सालों से ट्रूडो सरकार में सबसे ताकतवर मंत्री थीं। आइए इसकी वजह के बारे में जानते हैं।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Dec 16, 2024 22:41
Share :

Canadian Deputy PM Chrystia Freeland Resign: जस्टिन ट्रूडो को बड़ा झटका देते हुए कनाडा की उप प्रधान मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने उनके मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। वित्त मंत्रालय संभाल रहीं फ्रीलैंड कई सालों से ट्रूडो सरकार में सबसे ताकतवर मंत्री थीं। बता दें कि वह चार साल में सरकार छोड़ने वाली दूसरी वित्त मंत्री हैं।  ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट  के अनुसार  फ्रीलैंड ने अपने त्यागपत्र में लिखा- “बीते शुक्रवार को आपने मुझसे कहा कि आप अब मुझे अपना वित्त मंत्री नहीं बनाना चाहते और मुझे कैबिनेट में दूसरा पद देने की पेशकश की। विचार करने के बाद, मैंने निष्कर्ष निकाला है कि मेरे लिए कैबिनेट से इस्तीफा देना ही एकमात्र ईमानदार और व्यवहार्य रास्ता है।”

क्यों छोड़ा पद?

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में बताया गया है कि सरकार में डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के बदलावों को लेकर तैयार रहने के तरीके पर मतभेदों  चल रहा था, जिसके कारण फ्रीलैंड ने कैबिनेट छोड़ दिया। बता दें कि ट्रंप ने 25% टैरिफ लगाने की धमकी दी थी, जिसके खिलाफ रणनीति बनाने में फ्रीलैंड की मुख्य भूमिका थी। ट्रूडो के लिए अचानक फ्रीलैंड जाना वास्तव में एक बड़ा झटका है, जो पहले से आम चुनावों से घटती लोकप्रियता से जूझ रहे हैं।

---विज्ञापन---

 

कब संभाला पद?

रिपोर्ट में बताया गया कि फ्रीलैंड ने संसद में राजकोषीय और आर्थिक अपडेट देने से कुछ घंटे पहले ही अपने इस्तीफे की घोषणा की। यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि वह दस्तावेज अभी भी जारी किया जाएगा या नहीं। इसके चलते कनाडाई डॉलर में गिरावट आई और बॉन्ड यील्ड में उछाल आया।

जानकारी के लिए बता दें कि फ्रीलैंड ने 2020 में यह पद संभाला था। उस समय  प्रधानमंत्री का तत्कालीन वित्त मंत्री बिल मॉर्न्यू के साथ कोविड-संबंधित आय सहायता कार्यक्रमों पर खर्च जैसे मुद्दों पर मतभेद हो गया था, जिसके बाद उन्हें ये पद मिला।

यह भी पढ़ें- दिल्ली में तेज रफ्तार कार ने सड़क पर खड़े लोगों को मारी टक्कर, 4 गंभीर घायल, सामने आया CCTV वीडियो

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Dec 16, 2024 10:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें